BBA Ka Full Form क्या होता है? | 2023 में BBA Course कैसे करें?
BBA Ka Full Form, BBA Full Form in Hindi, Full Form of BBA in Hindi, What is BBA in Hindi, BBA Kya Hai, BBA Course Duration, BBA कोर्स कैसे करें, BBA कोर्स के लिये योग्यता इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
क्या आप बीबीए से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है, यदि आप बीबीए से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ आये है तो आप सही जगह आ गए है, आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
अगर आपको बीबीए से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, तो आईये बिना किसी देरी के इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
BBA Ka Full Form :-
BBA का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता हैं, इसे हम अपनी भाषा में ‘बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन’ के नाम से जाना जाता हैं।
B | Bachelor of |
B | Business |
A | Administration |
Bachelor of Business Administration एक स्नातक व्यवसाय प्रबंधन कोर्स होता हैं। इस कोर्स में मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है।
BBA Full Form in Hindi :-
ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि बीबीए (BBA) का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता हैं, Bachelor of Business Administration को हिंदी भाषा में ‘व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक‘ के नाम से जाना जाता हैं।
बीबीए (BBA) | व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक |
बीबीए क्या है? (What is BBA in Hindi) :-
BBA एक Undergraduate Business Management कोर्स होता हैं। BBA कोर्स के अंतर्गत हमें मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है, यह कोर्स 3 साल का होता है।
जो भी छात्र Business Management, Marketing, entrepreneurship, Human Resources या international Business के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए BBA का कोर्स सबसे अच्छा होता हैं।
बीबीए कितने साल का होता है? (BBA Course Duration) :-
बीबीए का कोर्स 3 साल का होता हैं, तथा इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, 1 साल में 2 सेमेस्टर होता है। इस कोर्स को आप दो तरीके से कर सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से हैं-
1. Regular mode :-
यदि आप रोज क्लास में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को रेगुलर मोड से कर सकते हैं। इसमें आपको रोज क्लास लेना पड़ेगा और रोज कॉलेज जाना पड़ेगा।
2. Private mode :-
यदि आप रोज क्लास नहीं जाना चाहते या इस कोर्स को करते-करते कहीं पर जॉब करना चाहते हैं तो आप इसे प्राइवेट मोड से कर सकते हैं। इसमें आपको रोजाना क्लास जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
बीबीए करने के लिये योग्यता :-
BBA करने के लिये मांगी जानें वाली योग्यता निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- BBA करने के लिए आपको कम से कम 12th की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है।
- 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
- यदि आपने ट्वेल्थ की परीक्षा साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स लेकर कंप्लीट की है तब भी आप बीबीए का कोर्स कर सकते हैं अर्थात इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के बच्चे कर सकते हैं।
- जो बच्चे अपनी 12th की परीक्षा कॉमर्स से पूर्ण करते हैं उनके लिए बीबीए का कोर्स बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि उनको ट्वेल्थ में ही एकाउंटिंग तथा और भी बहुत से प्रकार की जानकारी दे दी जाती हैं जो बीबीए के अंतर्गत ही आता हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए आपकी एज 17 साल से लेकर 25 साल के मध्य की होनी चाहिए इसके अलावा बहुत से ऐसे कॉलेज भी होते हैं जहां पर इस कोर्स को करने के लिए age की लिमिट नहीं होती है।
बीबीए कोर्स के विषयों के नाम (BBA Subjects) :-
Semester 1
- Business English – 1
- Business Mathematics – 1
- Enrichment Course-I
- Principles of Micro Economics
- Elements of Management
- Principles of Financial Accounting
- Fundamentals of Information Technology
Semester 2
- Business Mathematics – 2
- Business English – 2
- Enrichment Course – 2
- Company Accounts
- Logic & Critical Thinking
- Introduction to Indian Society
- Principles of Macro Economics
Semester 3
- Enrichment Course – 3
- Managerial Skills
- Government & Business
- Introduction to Business Statistics
- Oral Communication in Business
- Introduction to Indian Business Environment
Semester 4
- Enrichment Course – 4
- English Literature
- Indian Business History
- Taxation
- Introduction to Operations Research
- ntroduction to Organizational Behavior
- Introduction to Environmental Management
- Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility.
Semester 5
- Enrichment Course – 5
- Business Law
- Indian Economy
- Marketing Management
- Human Resource Management
- Introduction to Operations Management
- Fundamentals of Financial Management
Semester 6
- Introduction to Strategic Management
- Management Information System
- Fundamental of International Business
- Principles of Research Methodology
- Financial Services
- Entrepreneurship
बीबीए कोर्स की फीस? (BBA Course Fee) :-
सभी कॉलेजों की अपने अलग-अलग फीस होती हैं किसी कॉलेज की फीस कम तो किसी कॉलेज की फीस ज्यादा होती है। बीबीए कोर्स की Average Fees लगभग (1लाख-2.5लाख) के मध्य की होती हैं।
बीबीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया? (BBA Course Admission Process) :-
बहुत से कॉलेज ऐसे हैं जहां पर आपको आपके 12th के मार्क्स के ऊपर आपको Direct (सीधे) एडमिशन मिल जाता हैं, तथा बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।
ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाए जाते हैं।
बीबीए में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा :-
बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। बीबीए में एडमिशन पाने के लिये कराये जानें वाले कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम इस प्रकार से हैं-
- CET
- SET
- UGAT
- BHU
- UET
- NPAT
- FEAT
- AIMA
- DU JAT
- AUMAT
- IPMAT etc.
बीबीए में एडमिशन के लिए यह सारे BBA के कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम के नाम है।
बीबीए कोर्स के लिए टॉप कॉलेजों के नाम :-
बीबीए का कोर्स करने के लिये कुछ प्रमुख कॉलेज के नाम इस प्रकार से हैं-
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, New Delhi
- Amity School of Business, Noida
- Loyola College, Chennai
- IFIM College, Bengluru
- Presidency Colege, Bengaluru
- Symbiosis Institute of Computer Studies and Research, Pune
- Xavier’s College, Mumbai
- Christ University, Bengluru etc.
बीबीए के बाद आगे की पढ़ाई :-
बीबीए कोर्स के बाद यदि आप आगे और भी पढ़ना चाहते है तो इस कोर्स को करने के बाद आगे आप MBA, PGDM और MMS जैसे कोर्स को कर सकते हैं।
बीबीए कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल :-
बीबीए का कोर्स करने के बाद आपकी Job Profile निम्लिखित प्रकार से होती हैं-
- Regional Business Head
- Real Estate Agent
- Entrepreneur
- Sales Executive
- Financial Manager
- Associate Business Analyst
- Business Data Analyst etc.
इसके अलावा और भी बहुत से जगहों पर आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
बीबीए कोर्स के बाद सैलरी? (Salary After BBA Course) :-
बीबीए का कोर्स करने के बाद यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको एक अच्छी-खासी सैलरी प्रदान की जाती हैं, बीबीए कोर्स को करने के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते है तो वहां पर आपको शुरुआत में लगभग 3-5 लाख रूपये/वर्ष की दर से सैलरी प्रदान की जाती हैं।
- औसतन वार्षिक सैलरी – 3-5 लाख रूपये/वर्ष
FAQ :-
BBA का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता हैं।
Bachelor of Business Administration का हिंदी भाषा में मतलब ‘व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक’ होता हैं।
बीबीए 3 साल का होता है।
बीबीए कोर्स की Average Fees लगभग (1लाख-2.5लाख) के मध्य की होती हैं।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता हैं कि जो भी छात्र बिज़नेस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बीबीए का कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स हैं।
बीबीए कोर्स के अंतर्गत हमें बिजनेस करने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी जाती है तथा बिजनेस कैसे किया जाता है यह सब सिखाया जाता है।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने बीबीए से सम्बंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने BBA Ka Full Form, बीबीए क्या हैं, इसको करने के लिये योग्यता, बीबीए कितने साल का होता हैं, इसकी फीस, इसको करने के बाद जॉब प्रोफाइल, टॉप बीबीए कॉलेज तथा इसके वेतन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा।
हमारा यह आर्टिकल BBA Ka Full Form आपको अच्छा लगा फोटो इसे अपने दोस्तों तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें (धन्यवाद)
Nyc post sir
Sir jis tarah aap jankari dete hai
Uss tarah agar sabhi log jankari de tab to sabhi logo ka help ho paye.