fullform

MBBS Ka Full Form क्या होता है? | MBBS Full Form in Hindi

MBBS Ka Full Form, MBBS Full Form in Hindi, Full Form of MBBS in Hindi, What is MBBS, MBBS Kya Hai, MBBS कितने साल का कोर्स होता है, Eligibility For MBBS, MBBS Course Fee इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।

आज इस आर्टिकल में हम आपको MBBS के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आपको एमबीबीएस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना है तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मैं वादा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आये है, आईये शुरू करते है और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते है-

mbbs-ka-full-form
 

MBBS Ka Full Form :-

MBBS का फुल फॉर्म “ Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery” होता हैं, इसे हम अपनी भाषा में ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी’ के नाम से जानते हैं।

जो भी छात्र 12th के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स सबसे अच्छा कोर्स हैं। वैसे तो बहुत से कोर्स है जिनको करके आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं परंतु एमबीबीएस कोर्स, मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पॉपुलर (विख्यात) कोर्स है।

MBBS Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery

MBBS Full Form in Hindi :-

दोस्तों अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि MBBS का फुल फॉर्म “Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery” होता हैं, Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery का हिंदी भाषा में मतलब ‘आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक’ होता हैं।

एमबीबीएस (MBBS) आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक

एमबीबीएस क्या है? (What is MBBS in Hindi) :-

MBBS एक मेडिकल कोर्स हैं, यह एक Undergraduate Academic Degree हैं जिसमे हम medicine और Surgery के बारे में पढ़ते हैं।

यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसको पूरा करने के बाद जो भी स्टूडेंट इस कोर्स को पूरा कर लेता है वह अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगाने के योग्य हो जाता है। मतलब कि इस कोर्स को करने के बाद आप अपने नाम के साथ डॉक्टर शब्द को जोड़ सकते हैं।

एमबीबीएस कितने साल का होता है? (MBBS Course Duration) :-

MBBS का कोर्स साढ़े पाँच साल का (5.5 years) का होता हैं। इस कोर्स में (4.5 years) आपको academic education दी जाती हैं तथा एक साल (1 year) आपको internship दी जाती हैं। इसमें जो 1 साल की इंटर्नशिप दी जाती है वह कंपलसरी होती है।

MBBS करने के योग्यता? (Eligibility For MBBS) :-

एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए आपसे जो योग्यता मांगी जाती है वह इस प्रकार से हैं-

  • MBBS में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12th की उत्तीर्ण करनी होती है।
  • 12th में आपके पास physics, chemistry, Biology (PCB) होना अनिवार्य होता हैं।
  • 12th में आपके 50% मार्क्स होना अनिवार्य होता हैं, इसके अलावा कुछ (निम्न जाति) वाले लोगों को 10% की छूट दी जाती हैं उनका 12th में 40% मार्क्स माँगा जाता हैं।
  • आपकी उम्र 17 से 25 के मध्य होने चाहिए यदि आप 17 से कम और 25 से अधिक उम्र के हैं तो आप इस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

MBBS कोर्स की फीस (MBBS Course Fee) :-

यदि आप एमबीबीएस का कोर्स किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तब आपकी फीस कम तथा यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तब आपकी फीस अधिक लगती हैं।

1. सरकारी कॉलेज में फीस :-

यदि आप एमबीबीएस का कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी सालाना फीस लगभग (1-10 लाख) रूपये तक की होती हैं।

2.प्राइवेट कॉलेज की फीस :-

यदि आप एमबीबीएस का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी सालाना फीस लगभग (22-25 लाख) तक की होती हैं या इससे अधिक भी हो सकती हैं।

एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in MBBS) :-

इसमें प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है, इसमें प्रवेश पाने के लिए बहुत से प्रकार के इंट्रेंस एग्जाम होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार से हैं।

  • AIIMS
  • PGIMER
  • JIPMER
  • FMGE

ये सारे एंट्रेंस एग्जाम एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए विख्यात एंट्रेंस एग्जाम हैं, इसके अलावा और भी कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जिनमें पास होकर आप आसानी से एमबीबीएस में प्रवेश पा सकते हैं।

इनमें से कुछ एंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन होते हैं तथा कुछ एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से होते हैं तथा इसके अतिरिक्त कुछ एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है तथा कुछ में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

एकबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार के क्षेत्र :-

एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर लेने के बाद हमें जिन क्षेत्रों में रोजगार मिलते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं-

  • एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने के बाद आप हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज तथा मेडिकल ट्रस्ट में काम कर सकते हैं।
  • एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने के बाद आप खुद का अपना एक क्लीनिक खोल सकते हैं।
  • इसको पूरा करने के बाद आप रिसर्च इंस्टिट्यूट में भी काम कर सकते हैं।
  • हेल्थ सेंटर में भी काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप बायोटेक्नोलॉजी कंपनी में भी काम कर सकते हैं।
  • NGO’s में जा सकते हैं।
  • इसको पूरा करने के बाद आप नर्सिंग होम में भी जा सकते हैं।

यह कुछ विख्यात रोजगार के क्षेत्र  है  जिनमें आप एमबीबीएस का कोर्स करके आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं,  इन सबके अलावा और भी बहुत से ऐसे क्षेत्र क्षेत्र है जहांं पर आप आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

एमबीबीएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल :-

एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद आप के जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होंगी-

  • Doctors
  • Physicians
  • Junior surgeon
  • Scientist
  • Medical professor or lecturer
  • Gynaecologist
  • Bacteriology etc.

इसके अलावा और भी बहुत से प्रकार के जॉब प्रोफाइल जहां पर आप जॉब कर सकते हैं।

एमबीबीएस कोर्स के बाद सैलरी (Salary After MBBS) :-

एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद यदि आप कहीं पर जॉब करते हैं तो वहां पर आपकी सैलरी लगभग 3-6 लाख रूपये सालाना (3-6 लाख/साल ) की होती हैं।

 

एमबीबीएस कोर्स करने के लिए टॉप 10 कॉलेजों के नाम (Top10 MBBS Colleges ):-

एमबीबीएस कोर्स करने के लिए भारत में उपस्थित टॉप 10 कॉलेजों की सूची इस प्रकार से है-

  • AIIMS (New Delhi)
  • Christian Medical College ( Vellore)
  • PGIMER (Chandigarh)
  • BHU (Varanasi)
  • Kasturba Medica College (Manipal)
  • King George’s Medical University (Lucknow)
  • JIPMER (Puducherry)
  • Jawaharlal Nehru Medical College (Aligarh)
  • Sri ramchandra Medical College And Research Institute (Chennai)
  • Institute of Liver and Biliary Science (New Delhi) etc.

FAQ :-

एमबीबीएस का अर्थ क्या है?

Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS) का हिंदी भाषा में मतलब ‘आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक’ होता हैं।  

MBBS की फीस कितनी है?

यदि आप एमबीबीएस का कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी सालाना फीस लगभग (1-10 लाख) रूपये तक की होती हैं, यदि आप एमबीबीएस का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी सालाना फीस लगभग (22-25 लाख) तक की होती हैं या इससे अधिक भी हो सकती हैं।  

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल होता है?

MBBS का कोर्स साढ़े पाँच साल का (5.5 years) का होता हैं, MBBS कोर्स में (4.5 years) आपको academic education दी जाती हैं तथा एक साल (1 year) आपको internship दी जाती हैं।

नीट का अर्थ क्या होता है?

NEET का फुल फॉर्म “National Eligibility-cum Entrance Test” होता हैं, National Eligibility-cum Entrance Test को हिंदी भाषा में ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा‘ के नाम से जाना जाता हैं।  

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि जो लोग मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए एमबीबीएस का कोर्स सबसे अच्छा कोर्स हैं।  

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने एमबीबीएस से संबंधित बहुत से प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने MBBS Ka Full Form, एमबीबीएस क्या है, एमबीबीएस कितने साल का होता है, एमबीबीएस में प्रवेश के लिए योग्यता, एमबीबीएस करने के बाद रोजगार के अवसर तथा टॉप 10 एमबीबीएस कॉलेज के नाम इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत प्रकार की नयी नयी जानकारी प्राप्त हुई होंगी।   दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल MBBS Ka Full Form अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

2 Comments

  1. Hey I just went through the author bio of the writer and I really feel that as a freelance writer, he is too good at whatever he has written. The structure of the content is perfect and there is no use of jargons or words that are hard to understand by the laymen. Other writers should try to learn these strategies while writing blog content. I have shared your post on my Twitter account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button