B.Com का फुल फॉर्म क्या होता है? | B.Com Full Form in Hindi
B.Com Ka Full Form, B.Com Full Form in Hindi, Full Form of B.Com in Hindi, What is B.Com in Hindi, B.Com Kya Hai, Eligibility For B.Com, B.Com Course Duration, B.Com Course Fee, Admission Process, Advantages of B.Com Course, Salary After B.Com इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
क्या आप B.Com Ka Full Form, B.Com क्या हैं या बी-कॉम से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं। यदि आप बी-कॉम से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं।
मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में बी-कॉम से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आइए फिर बिना किसी विलंब के शुरू करते हैं और बी-कॉम के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं-
B.Com Ka Full Form :-
B.Com Ka Full Form “Bachelor of Commerce” होता हैं, इसे हिंदी में ‘वाणिज्य स्नातक’ कहते हैं। यह एक under-graduate कोर्स होता हैं, यह 3 वर्ष का कोर्स होता हैं तथा 3 वर्ष के कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।
B | Bachelor of |
Com | Commerce |
B.Com Full Form in Hindi :-
जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया की B.Com का फुल फॉर्म ‘Bachelor of Commerce’ होता हैं, इसी के फुल फॉर्म का हिंदी मतलब “वाणिज्य स्नातक” होता हैं तथा इसी को B.Com का हिंदी फुल फॉर्म भी कहते हैं।
B.Com Ki Full Form :-
अब तक आपको पता चल ही गया होगा की b.com की फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होती हैं। अब आइये इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं, सबसे पहले जानते हैं कि b.com क्या होता।
बी.कॉम क्या है? (What is B.Com in Hindi) :-
B.Com एक Under-Graduate कोर्स होता हैं मतलब इस कोर्स को करने के बाद ग्रेजुएट हो जाते हैं। B.Com का कोर्स 3 साल का होता है, 3 साल के अंदर इसमें से सेमेस्टर होते हैं।
यह कोर्स लगभग सभी यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाती हैं, जो छात्र अपना ट्वेल्थ कॉमर्स सब्जेक्ट से पूरा करते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा कोर्स होता है।
इस कोर्स के अंतर्गत हमें Marketing, Bussiness Management, Economics, Finances, Human Resources तथा accounting इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती हैं।
B.Com कोर्स कितने साल का होता है? (B.Com Course Duration) :-
B.Com कोर्स पूरे 3 साल का कोर्स होता हैं, इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। हर सेमेस्टर के अंत में इसकी परीक्षा होती हैं जिसे सेमेस्टर परीक्षा कहते हैं, जब आप उस परीक्षा में पास हो जाते हैं तभी आप अगले सेमेस्टर में जानें के योग्य होते हैं अन्यथा नहीं।
B.Com कोर्स करने के लिये योग्यता? (Eligibility For B.Com) :-
बी कॉम कोर्स को करने के लिए जो योग्यताएं मांगी जाती है वह इस प्रकार से हैं-
- B.Com कोर्स को करने के लिए हमारा ट्वेल्थ (12th) science के साथ पूरा होना चाहिए।
- इस कोर्स को कॉमर्स तथा पीसीएम (Commerce/PCM) दोनों stream के बच्चे कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए 12th में आपके पास मैथ सब्जेक्ट होना जरूरी होता है।
- इस कोर्स को करने के लिए ट्वेल्थ में आपके कम से कम 45% मार्क होने चाहिए।
- यदि आप टेंथ (10th) के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके पास 2 या 3 साल का डिप्लोमा (10th + 2/3 साल का डिप्लोमा कोर्स) होना चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर पाएंगे।
B.Com कोर्स कैसे कर सकते हैं :-
इस कोर्स को आप दो तरह क्या कर सकते हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- Regular mode
- Distancing mode.
1. Regular Mode :-
आप इस कोर्स को रेगुलर मोड से कर सकते हैं इसमें आपको रोजाना कॉलेज जाना पड़ेगा और रोजाना क्लास अटेंड करनी पड़ेगी। Regular Mode से B.Com कोर्स को करने के लिए ट्वेल्थ में आपका कम से कम 45% अंक होना चाहिए।
2. Distancing Mode (Private mode) :-
आप इस कोर्स को Distancing Mode से भी कर सकते हैं, Distance Mode से इस कोर्स को करने पर आपको रोजाना कॉलेज की जाने की आवश्यकता नहीं होती है। Distancing Mode से इस कोर्स को करने के लिये 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
B.Com कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in B.Com Course) :-
यदि आप बीकॉम कोर्स को करना चाहते हैं तो आप दो तरीके से प्रवेश ले सकते हैं-
- Merit Based
- Entrance Exam.
1. Merit Based प्रवेश प्रक्रिया :-
ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी ऐसी होती है जो आपके ट्वेल्थ के अंको के आधार पर आपको सीधे प्रवेश दे देते हैं, तथा प्रवेश पाकर आप आसानी से इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
2. Entrance Exam Based प्रवेश प्रक्रिया :-
वैसे तो ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी आपके इंटर के अंकों के आधार पर आपको सीधे प्रवेश दे देते हैं परंतु बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां पर प्रवेश पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam) देना पड़ता है।
नोट :- जब भी आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने जाए तो सबसे पहले वहां पता कर ले कि वहां की प्रवेश प्रक्रिया किस प्रकार की हैं।
B.Com कोर्स की फीस? (B.Com Course Fee) :-
बी-कॉम कोर्स को करने में कितनी फीस लगेगी यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह के कॉलेज से बी-कॉम का कोर्स कर रहे हैं क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस अलग होती है तथा गवर्नमेंट कॉलेजों में इसके फीस अलग होती है।
1. Government College की फीस :-
यदि आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम का कोर्स करते हैं तो आपके लगभग 5000 से 7000 रूपये 1 साल के लग जाते हैं।
2. Private College की फीस :-
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम का कोर्स करते हैं तो उसकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कॉलेज कैसा है। सभी प्राइवेट कॉलेजों की अपनी अलग अलग फीस होती है, किसी कॉलेज की फीस कम होती हैं तो किसी कॉलेज की फीस अधिक होती हैं।
सभी प्राइवेट कॉलेजों की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि वह कॉलेज आपको क्या फैकल्टी प्रदान कर रहा है।
अगर बात करें प्राइवेट कॉलेज फीस की तो आपकी औसतन फीस लगभग (10000-100000)रूपये/वर्ष दर से होती है।
B.Com के बाद क्या करें? (What to do After B.Com) :-
B.Com एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, इस कोर्स को मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, वित्तीय नियोजन व्यवसाय तथा संगठन इत्यादि जैसे क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
B.Com के बाद आप नीचे दिए गए कोर्सेज में से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं –
- B.Com के बाद आप MBA का कोर्स कर सकते हैं।
- B.Com के बाद आप LLB कोर्स भी कर सकते हैं।
- B.Com के बाद आप CA का कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी बहुत सारे कोर्सेज है जिनको आप B.Com के बाद आसानी से कर सकते हैं।
B.Com कोर्स करने के लिए टॉप 5 कॉलेज के नाम? (Top 5 Colleges For B.Com in India) :-
भारत में बी.कॉम का कोर्स करने के लिए टॉप 5 कॉलेज के नाम इस प्रकार से हैं-
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
- स्टेप्स स्टोन कॉलेज, दिल्ली
- लोया शिक्षा संस्थान, मुंबई
- एसएम शुक्ला कॉलेज, लखनऊ
- स्टील प्लांट कॉलेज, नागपुर
B.Com कोर्स करने के फायदे? (Advantages of B.Com Course) :-
बी-कॉम कोर्स को कर लेने से हमें बहुत से प्रकार के फायदे होते हैं जो निम्न प्रकार से है-
- जो छात्र साइंस के क्षेत्र नहीं जाना चाहते हैं उन छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स होता है।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप जॉब भी कर सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
- बी-कॉम एक अंडर-ग्रेजुएट कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के बाद आपका ग्रेजुएशन भी पूरा हो जाता है।
- एसएससी की तरफ से आने वाली ऐसी वैकेंसी जिसमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है आप उसमें अप्लाई करके गवर्नमेंट जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।
बी.कॉम के बाद रोजगार के क्षेत्र (Employment Areas) :-
बी-कॉम कोर्स को पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं-
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप बैंकिंग क्षेत्र में भी जा सकते हैं।
- पब्लिक अकाउंटिंग फॉर्म्स में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- Business Consultancies.
- Educational Institute.
- Foreign Trade centers.
- Budget Planning Bodies.
- Working Capital Management.
- Merchant Banking Centers.
- Industrial Houses etc.
B.Com के बाद नौकरी के पद (Job Position) :-
बी-कॉम करने के बाद यदि हम कहीं पर जॉब करते हैं तो हमारा जो पद होता है वह इस प्रकार से होगा-
- Accountant
- Bank PO
- Account Executive
- Event Manager
- Book keeper
- Budget Analyst
- Business Consultant
- Certified Public Accountant
- Financial Analyst
- Chief Financial Officer etc.
B.Com के बाद का वेतन? (Salary After B.Com) :-
बी-कॉम के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको सैलरी दी जाती है आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप जहां पर काम करते हैं वह किस प्रकार की कंपनी है तथा आप किस तरह का काम करते हैं।
बी-कॉम के बाद आपको कई क्षेत्रों में भिन्न भिन्न प्रकार की जॉब मिलती है आपकी सैलरी भी इसी बात पर निर्भर करती है कि आप किस क्षेत्र में तथा किस तरह की जॉब करते हैं फिर भी यदि आप बी-कॉम के बाद कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको शुरुआत में (2-5)लाख रूपये/वर्ष के हिसाब से सैलरी दी जाती है।
FAQ :-
बीकॉम फुल फॉर्म क्या है?
B.Com Ka Full Form “Bachelor of Commerce” होता हैं जिसे हिंदी भाषा में ‘वाणिज्य स्नातक’ के नाम से जाना जाता हैं।
बीकॉम कौन सी पढ़ाई होती है?
B.Com एक under-graduate कोर्स होता हैं, इस कोर्स के अंतर्गत हमें marketing, Bussiness Management, Economics, Finances, Human Resources तथा accounting इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती हैं।
B Com की पढ़ाई कितने साल की होती है?
B.Com कोर्स पूरे 3 साल का कोर्स होता हैं मतलब B.Com के कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता हैं, इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं।
बीकॉम करने से क्या क्या फायदा है?
बीकॉम करने से बहुत से फायदे होते हैं जैसे-
- जो छात्र साइंस के क्षेत्र नहीं जाना चाहते हैं उन छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स होता है।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप जॉब भी कर सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
- बी-कॉम एक अंडर-ग्रेजुएट कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के बाद आपका ग्रेजुएशन भी पूरा हो जाता है।
इसके बारे में मैंने ऊपर जानकारी दे रखी है।
बीकॉम में कितने विषय होते है?
बीकॉम में Marketing, Bussiness Management, Economics, Finances, Human Resources तथा accounting इत्यादि जैसे विषय शामिल है।
निष्कर्ष :-
B.Com Ka Full Form आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि जो भी छात्र साइंस के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते उनके लिए बी-कॉम एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है तथा इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं तथा एक अच्छी-खासी सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने बी-कॉम से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने B.Com Ka Full Form से लेकर इसकी सैलरी तक की सारी जानकारी प्राप्त की। अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको बी-कॉम से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होंगी।
मैं आशा करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल b.com ka full form आपको जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो वह भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा। अगर हमारा यह आर्टिकल b.com ka full form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें (धन्यवाद)