PAN Ka Full Form क्या होता है? | PAN Card कैसे बनवाएं, उपयोग?
क्या आप PAN Ka Full Form जानते हैं, पैन कार्ड का फुल फॉर्म, पैन कार्ड क्या है, PAN Card Full Form in Hindi, पैन कार्ड का उपयोग इत्यादि प्रश्नों के उत्तर आज हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
अगर आप पैन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिलकुल सही जगह आ गए है बस आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े।
मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में पैन कार्ड से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आइए Pan Card के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-
PAN Ka Full Form :-
PAN का फुल फॉर्म “Permanent Account Number” होता हैं जिसे हम हिंदी भाषा में ‘स्थाई खाता संख्या’ भी कहते हैं।
P | Permanent |
A | Account |
N | Number |
इसमें 10 अंको की संख्या अंकित होती है जिसे हम अक्षरांकीये संख्या भी कहते हैं। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है।
Pan Card Ka Full Form :-
PAN तीन शब्दों से मिलकर बना है जिनमें तीनों शब्दों का अपना अलग-अलग अर्थ होता है, PAN का पूरा नाम ‘Permanent Account Number’ होता हैं जिससे हम हिंदी भाषा में ‘स्थाई खाता संख्या’ भी कहते हैं।
P | Permanent | स्थाई |
A | Account | खाता |
N | Number | संख्या |
पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card in Hindi) :-
पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक लैमिनेटेड कार्ड होता है जिसमें 10 अंकों की एक अक्षरांकीये संख्या अंकित रहती है। पैन कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है, जिसका प्रयोग इनकम टैक्स भरते समय किया जाता है इसके अलावा पैन कार्ड का उपयोग पासपोर्ट बनवाने में भी किया जाता है।
आज के समय में पैन कार्ड को सभी लोग बनवाना चाहते हैं चाहे वह इनकम टैक्स भरते हो या फिर ना भरते हो, बहुत से स्थानों पर पैन कार्ड की आवश्यकता भी पड़ती है। पैन कार्ड आपकी एक आईडेंटिटी भी होती है जो यह दर्शाता है कि आप कहां के निवासी हो अर्थात पैन कार्ड हमारी एक पहचान आईडी भी होती है।
जब आप किसी दूसरे देश में जाते हैं तो वहां पर पैन कार्ड की मदद से है या निश्चित किया जाता है कि यह व्यक्ति इंडिया का है।
- Pan Card Number Example :- AAACL1736C (यह PAN Card में अंकित नंबर का एक उदाहरण हैं, PAN Card में इसी तरह के नंबर अंकित होते हैं।)
नोट :- पैन कार्ड के नंबर में पहले 5 नंबर Character के रूप में होते हैं तथा अगला 4 नंबर अंको के रूप में होते हैं तथा आखिरी का एक नंबर Character के रूप में होता हैं।
PAN Card के नंबर का मतलब? (Meaning of PAN Card) :-
पैन कार्ड 10 अंकों की एक अल्फान्यूमैरिक संख्या होती है जिसके पहली 5 संख्या ‘Character’ में तथा अगली 4 संख्या ‘अंको’ में तथा आखिरी संख्या ‘Character’ में होती हैं।
पैन कार्ड में उपस्थित प्रत्येक संख्या का अपना एक मतलब होता है, आइए जानते हैं कि पैन कार्ड में उपस्थित 10 अल्फान्यूमैरिक अंको का मतलब क्या होता है-
- A – Association of Person (AOP)
- B – Body of Individuals (BOI)
- C – Company
- F – Firm
- G – Government
- H – Hindu Undivided Family (HUF)
- L – Local Authority
- J – Artificial Judicial Person
- P – Individual
- T – Trust (AOP) etc.
पैन कार्ड क्यों जरुरी हैं :-
पैन कार्ड क्यों जरूरी है इसका उपयोग कहां पर होता है तथा इसका उपयोग हम किस लिए करते हैं आइए अब इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
पैन कार्ड में हमारा नाम, हमारी फोटो तथा हमारा सिग्नेचर लगा हुआ होता है इसीलिए पैन कार्ड का उपयोग हम अपनी आइडेंटिटी (पहचान पत्र) के रूप में भी कर सकते हैं।
इनकम टैक्स भरते समय हमारे पास पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी होता है इसके अलावा 1 जुलाई सन 2016 को एक नियम लागू हुआ कि यदि आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी होता है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हुआ तो उस बैंक में आप खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
Pan Card कैसे बनवाएं :-
पैन कार्ड को आप निम्नलिखित 2 तरीके से बनवा सकते हैं-
- आप Income Tax Department की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड बनाने वाले फॉर्म को भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के कुछ समय के बाद आप का पैन कार्ड बन जाता है।
- आप अपने गांव या शहर के किसी नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर वहां से भी पैन कार्ड को बनवा सकते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
पैन कार्ड बनवाने के लिये कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, पैन कार्ड बनवाने के लिए जिन दस्तावेज की आवश्यकता होती है वह इस प्रकार से है-
- Aadhaar Card
- Birth Certificate
- Marriage Certificate
- Passport
- Driving License
- Voter id etc.
पैन कार्ड का उपयोग आज के समय में बहुत से स्थानों पर किया जाने लगा है तथा आने वाले कुछ समय में इसका उपयोग और भी बहुत से स्थानों पर किया जाने वाला है इसीलिए यदि आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप जल्दी से अपना पैन कार्ड बनवा लें।
Pan Card के लाभ? (Advantages of PAN Card) :-
पैन कार्ड के बहुत से लाभ होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-
- पैन कार्ड में हमारी फोटो, हमारा नाम तथा हमारा सिग्नेचर आदि होता है इसीलिए हम पैन कार्ड को अपनी एक आईडेंटिटी (पहचान पत्र) के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।
- पैन कार्ड हमारी नागरिकता को भी दर्शाता है कि हम कहां के निवासी हैं।
- पैन कार्ड को सैलरी अकाउंट से जोड़ना बहुत ही लाभदायक माना जाता है।
- पैन कार्ड हमें टैक्स जैसी परेशानियों से बचाता है।
- ऐसे लोग जो इनकम टैक्स भरते हैं उनके लिए पैन कार्ड एक लाभकारी परिचय पत्र माना जाता है।
- आज के समय में सभी प्रकार की पार्ट टाइम जॉब या फुल टाइम जॉब में पैन कार्ड काम में आता हैं।
पैन कार्ड का उपयोग कहाँ पर होता है? (Use of PAN Card) :-
आज के समय में पैन कार्ड का इस्तेमाल हम बहुत से स्थानों पर करते हैं तथा बहुत सी ऐसी जगह भी है जहां पर आप से पैन कार्ड मांगा जाता है, आइए जानते हैं कि पैन कार्ड का उपयोग कहां पर किया जाता है-
- पैन कार्ड का उपयोग आप अपनी पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं यह आपकी एक आईडेंटिटी (पहचान पत्र) भी होती है।
- पासपोर्ट बनवाते समय पैन कार्ड मांगा जाता है, यदि आप पासपोर्ट बनवाने जाते हैं तो वहां पर भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
- इनकम टैक्स भरते समय भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
- 1 अप्रैल सन 2016 के बाद से यह नियम लग गया कि यदि आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाओगे तो वहां पर आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा अर्थात बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड का उपयोग होता है।
- जब आप कोई चीज फाइनेंस करवाते हैं तो वहां पर भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है तथा वहां पर पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि पैन कार्ड को हम अपनी एक आईडेंटिटी के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं तथा प्रजेंट टाइम पर पैन कार्ड का प्रयोग बहुत ही अधिक किया जा रहा है जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में पेन कार्ड का उपयोग बहुत अधिक होने वाला है।
आने वाले कुछ वर्षों के बाद पैन कार्ड का प्रयोग बहुत ही अधिक होने लगेगा इसीलिए यदि आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी से अपना पैन कार्ड बनवा लें।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने पैन कार्ड से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने पैन कार्ड का फुल फॉर्म, पैन कार्ड क्या है, पैन कार्ड के लाभ तथा पैन कार्ड के उपयोग तथा इसके अलावा पैन कार्ड से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।
मैं आशा करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तथा यदि आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको पैन कार्ड से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होंगी।
मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल pan ka full form आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो वो भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप हमारे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं, मुझे आपके फ़ीडबैक का इंतजार रहेगा।
अगर हमारा यह आर्टिकल pan ka full form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें (धन्यवाद)