UPSC Ka Full Form क्या होता है? | 2023 में UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
UPSC Ka Full Form, UPSC Full Form in Hindi, Full Form of UPSC in Hindi, Meaning of UPSC in Hindi, What is UPSC in Hindi, UPSC Kya Hai, यूपीएससी की स्थापना, UPSC के लिये योग्यता, UPSC के लिये उम्र सीमा, UPSC की तैयारी कैसे करें इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
यदि आप UPSC से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को खोजते हुए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम यूपीएससी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं।
मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसको खोजते हुए आप हमारे इस ब्लॉग पर आये हैं। आइये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
UPSC Ka Full Form :-
UPSC का फुल फॉर्म “Union Public Service Commission” होता हैं, जिसको हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं।
UPSC भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया एक आर्गेनाइजेशन हैं जो नेशनल लेवल की बड़ी-बड़ी परीक्षाओं को करवाता हैं। इसका काम अलग-अलग विभागों के लिए स्टाफ का रिक्वायरमेंट करना होता है।
U | Union |
P | Public |
S | Service |
C | Commission |
UPSC Full Form in Hindi :-
जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता हैं।
यूपीएससी की फुल फॉर्म को हिंदी में “संघ लोक सेवा आयोग“ कहते हैं। संघ लोक सेवा आयोग UPSC के इंग्लिश फुल फॉर्म का हिंदी मतलब होता है।
यूपीएससी (UPSC) | संघ लोक सेवा आयोग |
यूपीएससी क्या होता है? (What is UPSC in Hindi) :-
UPSC भारत की एक केंद्रीय संस्था है, जो केंद्रीय सेवाओं के समूह (Group) A और B के कर्मचारियों के लिए परीक्षाएं करवाती है। UPSC लगभग 24 पदों के लिए परीक्षाएं करवाती है।
अर्थात आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं करवाता है तथा इसके अलावा और भी कई सारी परीक्षाएं करवाता है।
यूपीएससी की स्थापना :-
यूपीएससी की स्थापना सन 1926 ईस्वी में हुआ था। जब इसकी स्थापना हुई तब इसका नाम ‘लोक सेवा आयोग’ था जिसे ‘Public Service Commission’ कहते थे।
इसके बाद हमारे देश की आजादी के बाद सन 1950 ईस्वी में इसमें बहुत सारे बदलाव किए गए तथा इसका नाम लोक सेवा आयोग से संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया।
संघ लोक सेवा आयोग को ही हम इंग्लिश में Union Public Service Commission कहते हैं, जिसको short भाषा में UPSC कहा जाता हैं। इस तरह से यूपीएससी (UPSC) की स्थापना हुईं थी।
UPSC द्वारा कराये जानें वाले EXAMS :-
UPSE द्वारा कराए जाने वाले कुछ प्रमुख परीक्षाओं की लिस्ट इस प्रकार से है-
UPSC में सेलेक्ट होने के लिये प्रोसेस? (UPSC Selection Process) :-
यूपीएससी सिलेक्शन पाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस कराई जाती है, जो इस प्रकार से है-
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) :-
सबसे पहले आपको एक परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसे प्रारंभिक परीक्षा कहते हैं जब आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तब आप अगले राउंड में पहुंच जाते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में आपसे दो परीक्षाएं ली जाती है, दोनों परीक्षाएं 200-200 नंबर के होते हैं, दोनों को मिलाकर कुल 400 नंबर के लिए परीक्षा होती है।
दोनों परीक्षाओं के लिए 2-2 घंटे का समय होता है, दोनों को मिलाकर कुल 4 घंटे का समय होता है। प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम जून महीने में करवाया जाता है।
इस परीक्षा का अंक आपकी मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है, यह परीक्षा केवल कॉलीफिकेशन के लिए होती है।
2. मुख्य परीक्षा (Main Exam) :-
जब आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद आपसे एक और परीक्षा ली जाती है जिसे मुख्य परीक्षा कहते हैं।
इसमें आपको कुल मिलाकर 9 परीक्षाएं देनी पड़ती है, इन सारी परीक्षाओं के कुल अंक 1750 होते हैं।
यह परीक्षा अक्टूबर-नवम्बर महीने के बीच में कराई जाती हैं। जब आप इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तब आप अगले राउंड में जाने के योग्य हो जाते हैं।
3. साक्षात्कार (Interview) :-
जब आप दोनों परीक्षाओं में पास हो जाते हैं उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है जहां पर आपसे प्रश्न किए जाते हैं। आपका इंटरव्यू कुल 275 अंक का होता है, आप इस इंटरव्यू को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं। आपका इंटरव्यू फरवरी-मार्च के महीने के बीच में होता है।
यदि आप प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो निश्चित ही आपका सिलेक्शन हो जाता है।
UPSC की परीक्षा देने के लिये योग्यता? (Eligibility For UPSC) :-
UPSC का का एग्जाम देने के लिए जो योग्यता मांगी जाती है वह कुछ इस प्रकार से है-
- यदि आप सिविल सर्विसेज जैसे- IAS, IPS, IFS की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होता है।
- आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए जैसे- (B.A, B.Sc) etc.
UPSC की परीक्षा देने के लिये उम्र सीमा (Age Limit) :-
यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए जो उम्र सीमा मांगी जाती है वह कुछ इस प्रकार से है, सभी कैटेगरी के लोगों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा होती है।
1. OBC (ओबीसी) :-
ओबीसी के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल के मध्य रखी गई है, तथा इस उम्र के मध्य में आपको 9 chance (मौका) दिए जाते हैं।
2. GEN (सामान्य) :-
सामान्य वालों के लिए उम्र सीमा 21 से 32 साल के मध्य रखी गई है तथा इस स्कूल के मध्य में आपको 6 chance (मौका) दिए जाते हैं।
3. SC/ST :-
इस वर्ग के लोगों के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल के मध्य रखी गई है तथा इस वर्ग केलोगों को अनलिमिटेड chance (मौका) दिया जाता हैं।
UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें :-
यूपीएससी की परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षा होती है, आप इस परीक्षा को किस तरह से पास कर सकते हैं अर्थात किस तरह से परीक्षा की तैयारी करें जिससे यूपीएससी की परीक्षा में पास हो सके।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी निम्नलिखित प्रकार से करें आपको इस परीक्षा में पास होने में बहुत ही मदद मिलेगी-
- आप सेल्फ स्टडी कीजिए तथा अपने बेसिक कांसेप्ट को मजबूत कीजिए, इससे आपको आगे की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आसानी भी होगी।
- आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी होता है जैसे आपके राज्य में क्या हो रहा है आपके देश में क्या हो रहा है तथा विभिन्न प्रकार देशों (विदेश) के बारे में जानकारी इकट्ठा करें।
- आप ऑनलाइन पढ़ाई करें और नयी-नयी जानकारियों को इकट्ठा करें।
- आप न्यूज़पेपर को पढ़ें तथा कोचिंग भी कर ले।
इस प्रकार से पढ़ाई करके आप यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और उस परीक्षा में पास भी हो सकते हैं।
क्या UPSC की परीक्षा एक ही बार में क्लियर की जा सकती हैं :-
हर साल लगभग लाखों की संख्या में बच्चे इसकी परीक्षा देते हैं जिनमें से केवल 800 या 900 बच्चों हो ही सेलेक्ट करना होता हैं। इससे आप समझ सकते हो की इसमें कितना ज्यादा कॉम्पीटिशन होता हैं।
UPSC की परीक्षा आप एक ही बार में निकाल पाओगे की नहीं वह इस बात पर निर्भर करता हैं की आपकी तैयारी कैसी हैं।
यदि आपने इसकी तैयारी अच्छे से की हैं तो आप इसकी परीक्षा को एक ही बार में ही निकाल सकते हैं और उसमे पास भी हो सकते हैं, ऐसा बहुत से लोगों ने किया भी हैं।
UPSC के बाद जॉब्स के अवसर :-
जैसा कि मैंने आपको बताया की यूपीएससी कई तरह के एग्जाम करवाता है आप जिस तरह के एग्जाम को क्लियर करेंगे उसी के हिसाब से आपको जॉब भी दी जाती है।
जैसे मान लो UPSC द्वारा कराये जानें वाले Civil Service Exam (CSE) को क्लियर कर लेते हैं तो आप ग्रुप ‘ए’ के अधिकारी जैसे- सचिव, कलेक्टर, अपर कलेक्टर इत्यादि पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यूपीएससी और भी बहुत से प्रकार के एग्जाम्स को करवाते हैं आप जिस एग्जाम को क्लियर करते हैं आपको उसी हिसाब से जॉब दी जाती है।
FAQ :-
यूपीएससी का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
UPSC का फुल फॉर्म “Union Public Service Commission” होता हैं, जिसको हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते हैं।
IAS का फुल फॉर्म क्या है?
IAS का फुल फॉर्म “Indian Administrative Services” होता है, सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को IAS बनाया जाता है।
आईएएस कितने साल का कोर्स है?
आईएएस बनने के लिए सिविल सेवा की परीक्षा पास करनी पड़ती है, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में कम से कम 2, 3 वर्ष हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने upsc ka full form, upsc क्या हैं तथा यूपीएससी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारी इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके बताएं।
इसके अलावा यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या आप हमसे कुछ कहना चाहते हैं तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके बताएं।
हमारे इस आर्टिकल में आपको क्या अच्छा लगा हमें नीचे कमेंट करके बताएं मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल upsc ka full form अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें (धन्यवाद)