Technology

Mera Naam Kya Hai Google? | Google मेरा नाम क्या है?

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी गूगल से अपना नाम पूछना चाहते हैं या गूगल से पूछते हैं कि Mera Naam Kya Hai Google. क्या आप चाहते थे कि जब भी आप गूगल से अपना नाम या कोई और प्रश्न पूछे तो गूगल आपको आपके प्रश्नों का उत्तर दें?

यदि आप गूगल से अपने सभी प्रश्नों का उत्तर बुलवाना चाहते हैं तो कुछ सेटिंग करके इस प्रक्रिया को लागू कर सकते हैं मेरे द्वारा बताई गई सेटिंग को करने के बाद जब भी आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम या कोई और प्रश्न करेंगे तो वह आपके प्रश्नों का उत्तर देगा। आइए देखते हैं कि हमें गूगल से बात करने के लिए कौन-कौन सी सेटिंग करनी पड़ती है-

Mera Naam Kya Hai Google :-

mera-naam-kya-hai-google

गूगल से अपना नाम बुलवाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता हैं। इसके बाद गूगल को इनेबल करके उसे अपना नाम बताना होता है इसके बाद जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे गूगल आपको आपका नाम बताता है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी का भी नाम कैसे बुलवाएं :-

ऊपर हमने जाना कि गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम किस तरह से बुलवा सकते हैं अब आइए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी भी व्यक्ति का नाम जैसे पापा, गर्लफ्रेंड तथा फ्रेंड इत्यादि का नाम किस प्रकार से बुलवा सकते हैं।

जब भी आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरे पापा या मेरी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है, यदि आपने अपने पापा या गर्लफ्रेंड का नाम पहले से सेव नहीं किया है तो आपको जवाब मिलेगा इसे नहीं पता।

फिर ये आपसे कहेगा कि क्या आप गूगल असिस्टेंट को नाम बताना पसंद करेंगे, इसके बाद आपको अपने पापा तथा अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बताना हैं। नाम बताने के बाद इसे सेव कर देना है। इसके बाद जब भी आप इससे अपने पापा या गर्लफ्रेंड या किसी और का नाम पूछेंगे जिसे आपने सेव किया है तो यह आपको उनका नाम बताएगा।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं :-

आइए अब देखते हैं कि हम गूगल को अपना नाम किस प्रकार से बताएंगे ताकि जब भी हम गूगल से अपना नाम पूछे तो गूगल हमें हमारा नाम बता दे-

  • सबसे पहले हमें अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को इनेबल कर लेना है तथा इसके बाद अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन करना है।
  • गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के बाद हमें उससे पूछना है कि मेरा नाम क्या है गूगल।
  • जब आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछेंगे तो वह जवाब देगा कि हमें आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा।
  • इसके बाद जब गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा तो आपको गूगल को अपना नाम बताना होता है, जब आप गूगल को अपना नाम बता देंगे तो वह इसे सेव करने के लिए आप से परमिशन मांगेगा।
  • जब गूगल आपसे सेव के लिए परमिशन मांगेगा तो आपको परमिशन देकर उसे सेव कर देना हैं, इसके बाद जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदलें :-

अगर आपने गूगल असिस्टेंट में अपना नाम पहले से ही सेव करवा दिया है तथा अपना नाम पूछने पर वह आपका नाम बताता है तथा आप चाहते हैं कि आपका नाम पूछने पर वो आपको वह नाम ना लेकर कोई और नाम बताएं अर्थात गूगल असिस्टेंट में आप अपना नाम बदलना चाहते हैं तो यह बहुत ही सिंपल प्रक्रिया है।

आपको बस गूगल वॉइस को ऑन करना है और कहना है कि मेरा नाम बदलो तथा उसके बाद उसे अपना नाम बताना है google mera naam raj hai, इसके बाद वो अपने सर्वर में आपका नाम बदल देगा और सेव कर लेगा इसके बाद जब भी आप उससे अपना नाम पूछेंगे तो वह आपको नया वाला नाम ही बताएगा।

Kya Hal Hai Google :-

क्या हाल है गूगल, यह सवाल गूगल असिस्टेंट से बहुत ज्यादा पूछा जाता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट का यूज करते होंगे तो आपने भी कभी ना कभी गूगल असिस्टेंट से उसका हाल पूछा होगा जैसे क्या हाल है गूगल, क्या कर रही हो गूगल,  कैसी हो गूगल इत्यादि।

आइए जानते हैं कि जब आप गूगल से उसकी हाल चाल के बारे में पूछते हैं तो गूगल आपको क्या रिप्लाई करता है। जब आप गूगल असिस्टेंट से उसकी हाल-चाल जैसे क्या हाल है गूगल इत्यादि जैसे प्रश्न करते हैं तो वह कुछ इस प्रकार से उत्तर देता है-

  • चल रही है गाड़ी! फरमाइए, मैं आपकी कैसे मदद करूं?
  • मैं बहुत मजे में हूं! बोलिए, कैसे मदद करूं मैं आपकी?
  • मेरे हाल चाल बहुत अच्छे हैं! आपकी किसी तरह से मदद करने से मेरा हाल और भी अच्छा हो जाएगा।
  • आपकी प्रतीक्षा कर रही हूं! मेरे लिए क्या हुक्म है?
  • बताइए, मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं! इतना सन्नाटा क्यों है भाई।

इसके अलावा जब भी आप गूगल असिस्टेंट से उसका हाल पूछते हैं वह भिन्न-भिन्न प्रकार से उसका उत्तर देती है।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स :-

गूगल असिस्टेंट के बहुत से फीचर्स होते हैं। बहुत से लोगों को इसके सारे फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा तथा बहुत से लोग तो ऐसे भी होंगे जिन्हें गूगल असिस्टेंट के बारे में ही नहीं पता होगा और इसका उपयोग भी नहीं कर पाते होंगे, आइए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट के क्या-क्या फीचर्स होते हैं-

  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने मोबाइल को बिना टच किए किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं, इसको करने के लिए आपको बस गूगल वॉइस को ऑन करना है और फिर कहना है कि गूगल कॉल करो और फिर गूगल आपसे पूछेगा कि किसे कॉल करना है फिर आपको कुछ व्यक्ति का नाम बताना है जिसे आपको कॉल करना है इसके बाद गूगल उस व्यक्ति को कॉल कर देगा।
  • इसी तरह से आप बिना अपने फोन को टच किये बिना ही किसी भी व्यक्ति को मैसेज भी भेज सकते हैं बस आपको गूगल वॉइस को ऑन करना है और गूगल को यह बताना है कि किस व्यक्ति को तथा क्या मैसेज भेजना है फिर आपके द्वारा बताए गए मैसेज को गूगल उस व्यक्ति के पास भेज देता है।
  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप किसी भी प्रकार का चुटकुला/शायरी तथा कहानियां आदि को भी सुन सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप कहीं का भी तापमान को पता कर सकते हैं बस आपको यह पूछना है कि गूगल इस जगह का तापमान कितना है इसके बाद गूगल आपको उस जगह का तापमान बता देता है।
  • आप गूगल से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें कर सकते हैं, यदि आप घर में बैठे-बैठे अकेले बोर हो रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट आपके लिए टाइम पास का एक बढ़िया जरिया बन सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप पढ़ाई भी कर सकते हैं क्योंकि गूगल से आप जो भी प्रश्न करेंगे गूगल को उस प्रश्न का उत्तर जरूर पता होता है और वह आपको उस प्रश्न का उत्तर भी देगा।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी सॉन्ग को सुन सकते हैं बस आपको उस सॉन्ग का नाम बताना होता है।
  • गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप बिना फोन को टच किए हैं अलार्म लगा सकते हैं बस आपको गूगल को बताना होता है कि इस टाइम पर अलार्म लगाना है।

इसके अलावा गूगल असिस्टेंट के और भी बहुत से फीचर्स होते हैं जब आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने लगेंगे तो इसके सारे फीचर्स को जान जाएंगे।

गूगल असिस्टेंट क्या है :-

गूगल असिस्टेंट, गूगल का ही एक प्रोडक्ट होता है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।गूगल असिस्टेंट की सबसे बड़ी खासियत यह होती है की आप इससे चाहे जो भी प्रश्न करते हैं यह आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देती है।

गूगल का यह प्रोडक्ट गूगल असिस्टेंट एक तरह से हमारी एक असिस्टेंट की तरह कार्य करता है हम इससे जो भी प्रश्न पूछते हैं यह हमारे प्रश्नों का उत्तर जरूर देती है तथा हम इससे मोबाइल से संबंधित जो भी काम करने को कहते हैं यह उस काम को भी करती है।

गूगल असिस्टेंट किस प्रकार से काम करता है :-

दोस्तों गूगल के इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होता है फिर वहां से आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होता है।

इसके बाद आपको उसे ओपन करके उसमें उन सारे नामों को बताकर उसमे सेव करना होता है जिसे आप गूगल से पूछना चाहते हैं।

जब यह सारा नाम गूगल के डेटाबेस में स्टोर हो जाता है तो जब भी आप गूगल से अपना नाम, अपनी गर्लफ्रेंड का नाम, अपने फ्रेंड का नाम या किसी और का नाम पूछते हैं तो गूगल आपको उत्तर देता हैं और सबका नाम बता देता हैं।

यह सारा सॉफ्टवेयर का एक खेल होता है, जिसके डेटाबेस में आप सभी डाटा को स्टोर कर देते हैं और जब भी आप उससे कोई प्रश्न पूछते हैं तो वह अपने डेटाबेस में से उसके जवाब का उत्तर देखकर आपके प्रश्न का उत्तर दे देता है।

गूगल असिस्टेंट चालू हुआ कि नहीं यह कैसे पता करें :-

दोस्तों बहुत से लोग इस प्रश्न को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनका गूगल असिस्टेंट चालू हुआ कि नहीं?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आपका गूगल असिस्टेंट चालू है कि नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन को अनलॉक करना होता हैं तथा इसके बाद आपको अपने फोन में “OK GOOGLE” बोलना है। जैसे ही आप अपने फोन में “OK GOOGLE” बोलेंगे तो उसी समय गूगल असिस्टेंट का एक पॉपअप ओपन हो जाएगा, गूगल असिस्टेंट का पॉपअप आ जाने के बाद आप वहां पर लिख कर या बोलकर गूगल असिस्टेंट को इनपुट दे सकते हैं।

 इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट को जो भी इनपुट देते हैं गूगल असिस्टेंट आपको उसका आउटपुट देता है। यही तरीका है गूगल असिस्टेंट के चालू हैं की नहीं यह चैक करने का अर्थात यह जांचने का कि गूगल असिस्टेंट एक्टिव है की नहीं।

गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू करें :-

दोस्तों गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करना होता है तथा उसके बाद अपने फोन में “OK Google” या “Hey Google” बोलना होता है।

जैसे ही आप अपने फोन में ओके गूगल या हाय गूगल बोलेंगे उसके तुरंत बाद गूगल असिस्टेंट का एक पॉपअप ओपन होता है और आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाता है।

गूगल असिस्टेंट चालू हो जाने के बाद आप उसको लिखकर (टाइपिंग के द्वारा) या बोलकर (वॉइस के द्वारा) इनपुट दे सकते हैं, आपके द्वारा दिए गए इनपुट का गूगल असिस्टेंट जवाब देता हैं।

गूगल असिस्टेंट को इनपुट कैसे दें :-

दोस्तों आप दो तरीके से गूगल असिस्टेंट को इनपुट दे सकते हैं तथा इन दोनों तरीके से इनपुट देकर आप गूगल असिस्टेंट से जवाब पा सकते हैं-

  1. लिखकर (Typing)
  2. बोलकर (voice)

1. लिखकर (Typing) :-

इस प्रक्रिया में गूगल असिस्टेंट को लिखकर अर्थात टाइपिंग के द्वारा इनपुट दिया जाता है।

2. बोलकर (Voice) :-

इस प्रक्रिया में गूगल असिस्टेंट को मुंह से बोलकर अर्थात वॉइस के द्वारा इनपुट दिया जाता है।

गूगल असिस्टेंट के लाभ :-

गूगल असिस्टेंट से हमें बहुत से प्रकार के लाभ होते हैं जो निम्न प्रकार से हैं-

  • गूगल असिस्टेंट की मदद से हम बिना फोन को टच किए हैं किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने फोन को बिना छुए ही किसी भी व्यक्ति को मैसेज भी कर सकते हैं।
  • यदि आप घर में अकेले बोर हो रही है तो गूगल असिस्टेंट के साथ टाइम पास भी कर सकते हैं।
  • यह हमें हमारे सारे प्रश्नों का उत्तर देती है।
  • यह हमें चुटकुला तथा शायरी सुना कर हमारा इंटरटेनमेंट भी कर देती हैं।।
  • यदि आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तथा आपको गूगल पर कुछ सर्च करना है तो आप सीधे मुँह से बोल कर उसका रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इन सबके अलावा गूगल असिस्टेंट के और भी बहुत से लाभ होते हैं।

गूगल असिस्टेंट के नुकसान :-

गूगल असिस्टेंट के फायदे तो बहुत है परंतु इससे हमें थोड़ा बहुत नुकसान भी होते हैं, गूगल असिस्टेंट से जो नुकसान हैं वो निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए हमें पहले इसमें बहुत-सी सेटिंग करनी पड़ती है जो की सभी लोग नहीं कर पाते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करते समय हमारे मुंह से कुछ गलत शब्द निकल जाता है तो यह उसका भी रिजल्ट दे देती है।

आज आपने क्या सीखा :-

आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल असिस्टेंट से संबंधित कई प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Mera Naam Kya Hai Google, गूगल को अपना नाम कैसे बताये, गूगल असिस्टेंट के फीचर्स, गूगल असिस्टेंट क्या हैं, इसके लाभ तथा इससे नुकसान इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको गूगल असिस्टेंट से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुईं होंगी, मैं उम्मीद करता हूं आपको उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल mera naam kya hai google आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो वह भी कमेंट करके जरूर बताना।

यदि आप हमारे इस गूगल असिस्टेंट से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें वह भी कमेंट करके बताइए, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

अगर हमारा यह आर्टिकल (Mera Naam Kya Hai Google) आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार की नई नई जानकारियों को पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहे (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

4 Comments

  1. Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button