fullform

UPI Ka Full Form क्या होता है? | UPI Full Form in Hindi

UPI Ka Full Form, UPI Full Form in Hindi, यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है यूपीआई क्या है यूपीआई के लाभ यूपीआई के उपयोग, यूपीआई का मतलब क्या होता है इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप यूपीआई से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं यदि आप यूपीआई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम यूपीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में यूपीआई से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और यूपीआई के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

upi-ka-full-form
 

UPI Ka Full Form :-

UPI का फुल फॉर्म “Unified Payments Interface” होता हैं, इसे हम ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस’ के नाम से जानते हैं।

U Unified 
P Payments
I Interface

UPI Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़ने के बाद अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि UPI Ka Full Form “Unified Payments Interface” होता हैं, Unified Payments Interface (UPI) का हिंदी भाषा में मतलब ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस’ होता हैं।

यूपीआई (UPI) एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस

Full Form of UPI :-

UPI Ka Full Form ‘Unified Payments Interface‘ होता हैं जिसे हम हिंदी में ‘एकीकृत भुगतान इंटरफेस‘ भी कहते हैं।

U Unified एकीकृत
P Payments भुगतान
I Interface इंटरफ़ेस

एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस, UPI शब्द के अंग्रेजी फुल फॉर्म का हिंदी ट्रांसलेट ही होता हैं। इसे ही UPI का हिंदी फुल फॉर्म भी कहते हैं।

यूपीआई क्या है? (What is UPI in Hindi) :-

UPI एक ऐसा सिस्टम होता है जिसकी सहायता से आप मोबइल से ही अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा भेज सकते हैं।UPI ऑनलाइन ट्रांसक्शन का एक नया तरीका हैं जिसको RBI तथा NPCI के द्वारा शुरू किया गया हैं।

UPI की मदद से आप ना केवल अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं बल्कि UPI से आप सभी प्रकार के पेमेंट्स को भी कर सकते हैं। जैसे- मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग बिल पेमेंट, मूवी टिकट के पैसे भी ऑनलाइन तरीके से दे सकते हैं, इन सबके अलावा और भी बहुत से स्थान ऐसे जहाँ पर आप upi की मदद से ऑनलाइन माध्यम से पैसे का पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीआई को शुरू करने की पहल NPCI की तरफ से हुयी थी, NPCI का पूरा नाम ‘National Payments Corporation of India’ होता हैं।

NPCI एक ऐसी संस्था हैं जो इंडिया के सभी बैंको के ATMs और उनके बीच हों रहें Interbank Transactions को manage करती हैं, जैसे मान लो कि आपके पास Punjab National Bank (PNB) बैंक का एटीएम कार्ड हैं तथा उस एटीएम कार्ड से आप Bank of Baroda (BOB) के ATM में जाकर भी पैसे निकाल सकते हैं, यह सारे प्रक्रिया किस प्रकार से हो रहे हैं क्या आपने कभी सोचा है?

इन बैंकों के बीच हो रहे ट्रांजैक्शन का ध्यान NPCI ही रखता हैं, इसी तरह यूपीआई की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं, इनमें भी हो रहे ट्रांजैक्शन का ध्यान NPCI संस्था ही रखती हैं।

UPI की शुरुआत? (Starting of UPI) :-

UPI सिस्टम की शुरुआत तो सन 2015 में ही हो गयी थी परन्तु सन 2016 में भारत में नोटबंदी के बाद से इसमें असल तेज़ी दिखाई देने लगी, NPCI की देख-रेख में ही upi के सभी ट्रांसक्शन किये जाते हैं।

UPI से पैसे कैसे भेजते है? (How To Send Money By UPI) :-

UPI से किसी को पैसे भेजना पहले वाले Apps के मुकाबले बहुत ही सिम्पल तथा आसान हैं। जब आप पहले वाले app से अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार को पैसे सेंड करते हैं तो बड़ी दिक्कत होती हैं क्यूंकि सबसे पहले आप अपने पहले वाले app को ओपन करते थे तथा इसके बाद जिसे पैसा भेजना हैं, हमें उसके बैंक की सारी इनफार्मेशन की जरुरत पड़ती थी जैसे ब्रांच का नाम, अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड नम्बर इत्यादि ये add करना पड़ता था इन सबको add करने के बाद ही आप उनको पैसे सेंड कर पाते थे जिसमे बहुत ही अधिक झंझट होता था तथा समय भी बहुत अधिक लग जाता था।

परन्तु UPI में ऐसा कुछ नहीं हैं UPI की मदद से जब आप किसी को पैसा भेजते हैं तो आपको बस सामने वाले की UPI ID पता होनी चाहिए, यदि आपको सामने वालें की upi id पता हैं तो उसे डालकर तथा अमाउंट डाल कर आप पैसे भेज सकते हैं, जो की बहुत ही सिंपल तथा आसान हैं।

UPI से पैसे भेजनें की लिमिट भी हैं, आप एक बार में 1 लाख तक का ही ट्रांसक्शन कर सकते हैं तथा प्रत्येक ट्रांसक्शन पर 50 पैसा चार्ज भी लिया जाता हैं।

UPI का इस्तेमाल कैसे करते है :-

यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूपीआई आईडी बनानी पड़ती है।

आप अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में जाकर इसके किसी एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता है, प्रत्येक बैंक का अपना अलग-अलग यूपीआई एप्लीकेशन होता है आप अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में जाकर जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसके यूपीआई एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होता है।

इसके बाद आपको उस application  में sign in करना होता है तथा sign in करने के बाद आपको उसमें अपने बैंक की सारी information डालकर अपना एक account बनाना होता है। जब आप अपना account बना लेंगे तो आपको एक Virtual ID मिल जायेगी इसके बाद आप वह virtual id जनरेट कर लीजिये।

जो वर्चुअल आईडी होती है वह आपका आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या फिर वो आपकी ईमेल आईडी की तरह एक एड्रेस भी हो सकता हैं, जैसे (ravi@sbi), बस इतना कर लेने के बाद आपका काम पूरा हो जाता है, तथा आप की आईडी बन जाती है और आप यूपीआई की सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

UPI ID कैसे बनायें :-

यूपीआई के सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले हमें अपनी एक यूपीआई आईडी बनानी पड़ती है, आप हमारे द्वारा बताए गए नियमों को स्टेप बाई स्टेप तरीके से फॉलो करके आसानी से अपनी एक यूपीआई आईडी बना सकते हैं-

यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ATM/Debit)Credit Card की जरूरत पड़ेगी। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूपीआई आईडी बना सकते हैं-

  • यूपीआई आईडी बनाने के लिए हमारे फोन में एक यूपीआई एप्लीकेशन इंस्टॉल होना चाहिए जैसे- BHIM App.
  • एप्लीकेशन को ओपन करके सबसे पहले आपको अपना UPI प्रोफइल बनाना हैं।
  • यूपीआई प्रोफाइल बनाने के लिए आपके पास आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, इसे मोबाइल नंबर sms के जरिए वेरीफाई किया जाता है।
  • इसके बाद आपको अपना bank account जोड़ना होता है, Add Account option में जाकर अपने बैंक को सेलेक्ट करें, इसके बाद आपसे ATM/Debit/Credit से सम्बंधित कुछ डिटेल्स को मांगी जाती हैं आपको इनको fill करना होता हैं।
  • अपना बैंक अकाउंट एड करने के बाद आपको अपना UPI Pin Create करना होता हैं जोकि 4 नंबर का होता हैं। आपको ऐसा pin बनाना है जिसे आपको याद रखने में आसानी हो क्योंकि प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर आपको इस pin नम्बर की आवश्यकता पड़ेगी।

इस तरह से आप अपनी यूपीआई आईडी बना सकती है।

UPI Support करने वाले बैंक :-

यूपीआई को सपोर्ट करने वाले बैंकों के नाम इस प्रकार से है-

  • Punjab National Bank (PNB)
  • HDFC Bank
  • Axix Bank
  • Yes Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Canara Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Bank of Baroda (BOB)
  • Central Bank of India
  • Federal Bank
  • Karnataka Bank
  • IDBI Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Paytm Payments Bank
  • Syndicate Bank
  • Vijaya Bank
  • Allahabad Bank etc.

UPI Apps के नाम :-

बहुत से ऐसे platform हैं जिनकी UPI App की मदद से हम पैसों का लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, कुछ प्रमुख यूपीआई एप्लीकेशन के नाम इस प्रकार से है-

  • BHIM
  • Amazon Pay
  • Phonepe
  • Mobikwik
  • Google Tez
  • Truecaller etc.

इन सबके अलावा और भी बहुत से यूपीआई एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन तरीके से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

UPI की विशेषतायें :-

UPI की बहुत सी विशेषता होती हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं-

  • इसमें साल के 365 दिन 24*7 घंटे  मनी ट्रांसक्शन की सुविधा होती हैं।
  • सभी प्रकार के बैंको के लिये केवल एक ही application की जरुरत होती हैं।
  • इससे लगभग सभी प्रकार के भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें पैसा भिजवाने के लिये रिक्वेस्ट करने की भी सुविधा होती हैं।
  • शिकायत करने की भी सुविधा होती हैं।
  • यह बहुत ही तेज़ गति से काम करता हैं।
  • यह सुविधा सुरक्षित होती हैं।
  • यह उपयोग करने में आसान होता हैं तथा इसका उपयोग करने के लिये तकनीकी शिक्षा की अवश्यकता नहीं होती हैं।

UPI के फायदें :-

यूपीआई से हमें बहुत से प्रकार के फायदे होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-

  • यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं जिनके पास पहले से ही यूपीआई आईडी है, ऐसे व्यक्ति को पैसा भेजने के लिए हमें उनकी सिर्फ यूपीआई आईडी चाहिए होती है और हम आसानी से पैसा भेज सकते हैं।
  • यूपीआई में Transaction cost ना के बराबर होता हैं।
  • UPI ID में QR Code को स्कैन करके भी पैसे का ट्रांसक्शन कर सकते हैं।
  • यूपीआई आईडी बनाना तथा ट्रांजैक्शन करना बहुत ही आसान होता है।
  • यूपीआई आईडी की मदद से हम लगभग सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को कर सकते हैं।
  • यूपीआई से हम कही पर भी पैसे को भेज तथा कही से भी पैसे जो प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से हम अपने अकाउंट की balance इन्क्वारी भी कर सकते हैं।
  • UPI ट्रांसक्शन का पूरा डाटा स्टोर होता हैं जरुरत पड़ने पर बाद में इसे देख भी सकते हैं।
  • इसमें हम किसी ट्रांसक्शन से सम्बंधित शिकायत भी कर सकते हैं।

इन सबके अलावा UPI के और भी बहुत से फायदे होते हैं।

UPI से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें :-

  • UPI आईडी बन जानें के बाद इसका pin किसी के साथ भी शेयर ना करें।
  • किसी भी ट्रांसक्शन को करने के लिये आपको हमेशा UPI Pin की जरुरत पड़ेगी।
  • ये सारी प्रोसेस करने के लिये आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • UPI id बनाने के लिये आपके पास एटीएम कार्ड, Debit कार्ड या Credit card होना चाहिए।

FAQ :-

UPI की फुल फॉर्म क्या है?

UPI की फुल फॉर्म “Unified Payments Interface” होता हैं।

UPI पिन क्या होता है?

UPI पिन एक ऐसा नंबर होता है जिसका उपयोग कोई नया भुगतान खाता जोड़ते समय अथवा कोई लेन-देन करते समय किया जाता हैं, जब आप पहली बार बैंक खाता जोड़ते है उस समय आपको एक पिन नंबर सेट करने के लिए कहा जाता है। अगर आपके पास अपने बैंक खाते का पहले से ही कोई यूपीआई पिन है तो आप उसी पिन को ही Google Pay में उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि हमारे देश को डिजिटली बनाने में यूपीआई एप्लीकेशन का एक अहम भूमिका है, यूपीआई के आने से हमें ना केवल सिर्फ पैसों के लेनदेन में आसानी होती है बल्कि यह हमारे देश को स्मार्ट तथा डिजिटल बनाने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

यूपीआई की मदद से हम किसी भी प्रकार के पेमेंट को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, इसका पेमेंट करने के लिए हमें किसी भी प्रकार से तकनीकी विशेषज्ञ होने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह सुविधा उन लोगों के लिए भी अच्छी है जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की है।

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने यूपीआई से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने upi ka full form, यूपीआई क्या हैं, upi id कैसे बनाये, इसके लाभ, इसकी विशेषता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इसके अलावा यूपीआई से संबंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।

आशा करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत सी नई-नई जानकारी भी प्राप्त हुई होगी, उम्मीद करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आप हमारे इस आर्टिकल से संबंधित हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे बात बात करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

अगर हमारा यह आर्टिकल upi ka full form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button