JBT Full Form in Hindi | JBT Ka Full Form क्या होता है?
JBT Full Form, JBT Full Form in Hindi, JBT Ka Full Form, Full Form of JBT, JBT क्या हैं, JBT का पूरा नाम, JBT का मतलब तथा अर्थ, इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।
क्या आप JBT Full Form या JBT से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप JBT से सम्बंधित जानकारी के लिये इस ब्लॉग पर आये हैं तो आप सही जगह आ गये हैं।
आज इस आर्टिकल में हम JBT से संबंधित बहुत ही प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में JBT से सम्बंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आइये शुरू करते हैं और JBT के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-
JBT Full Form :-
JBT Ka Full Form “Junior Basic Teacher” होता हैं, JBT एक ऐसा कोर्स होता हैं जिसको करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं। JBT का फुल फॉर्म “Junior Basic Training” भी होता हैं।
जो लोग टीचर बनना चाहते हैं या टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिये Junior Basic Teacher (JBT) एक बहुत ही अच्छा कोर्स हैं।
दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि JBT का फुल फॉर्म “Junior Basic Teacher” होता हैं।
इसे हम हिंदी भाषा में ‘जूनियर बेसिक टीचर’ के नाम से भी जानते हैं। यह एक ऐसा कोर्स होता हैं जिसे हम अपनी 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं।
जेबीटी | जूनियर बेसिक टीचर (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) |
JBT क्या है? (What is JBT Course in Hindi) :-
JBT एक डिप्लोमा कोर्स होता हैं जिसको करने के बाद व्यक्ति प्राइवेट तथा सरकारी स्कूल में मास्टर के पद पर कार्य कर सकता है, JBT 2 साल का कोर्स होता हैं, 2 साल के इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में टीचर के पद के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
जो व्यक्ति टीचर बनना चाहते हैं या जो व्यक्ति टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं उनके लिये यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को हम टीचिंग लाइन का डिप्लोमा कोर्स भी कहते सकते हैं।
JBT का कोर्स करने के लिये हमें 10+2 (12वीं) में पास होना अनिवार्य होता हैं, 12वीं में हमारे कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इस कोर्स को करना चाहता हैं तो वह व्यक्ति भी इस कोर्स को कर सकता हैं बस ग्रेजुएशन में उसके कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
शहरों के लोगों के द्वारा इस कोर्स को बहुत अधिक पसंद किया जा रहा हैं, आज के समय में इस कोर्स में काफी अच्छा स्कोप भी हैं।
- JBT कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्राइमरी कक्षा के बच्चों से लेकर सीनियर कक्षा के बच्चों तक को पढ़ा सकते हैं अर्थात JBT कोर्स करने के बाद आप 1 से लेकर 9 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
- JBT कोर्स को हरियाणा के लोगों के द्वारा ज्यादा किया जाता हैं।
- इस कोर्स को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से जाना जाता हैं जैसे D.el.ed, diet, D.ed इत्यादि।
- JBT का कोर्स प्राइवेट तथा सरकारी दोनों प्रकार की संस्थाओं द्वारा करवाया जाता है।
JBT कितने साल का कोर्स होता है? (JBT Course Duration) :-
JBT 2 साल का कोर्स होता है मतलब इस कोर्स को करने में 2 साल का समय लग जाता हैं। 2 साल के इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं, प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह के होते हैं।
JBT कोर्स करने के लिये योग्यता? ( Eligibility For JBT Course) :-
JBT कोर्स को करने के लिए हमसे कुछ योग्यताएं मांगी जाती है, इस कोर्स को करने के लिए जो योग्यताएं मांगी जाती है वो इस प्रकार से है-
- इस कोर्स को करने के लिए आप कम से कम 12वीं में पास होने चाहिए अर्थात इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं में पास होना पड़ता है।
- 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- इसके अलावा यदि आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
- JBT कोर्स को करने के इच्छुक व्यक्ति की आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य की होनी चाहिए।
JBT कोर्स का सिलेबस? (JBT Course Syllabus) :-
JBT कोर्स के अंतर्गत हमें जो पढ़ाया जाता है उसका सिलेबस इस प्रकार से हैं-
- Child Development and Learning Process
- Educational
- Health and Physical Education
- Teaching of Hindi
- Teaching of English
- Teaching of Science
- Teaching of Mathematics
- Teaching of Arts
- Teaching of Social Science etc.
इसके अलावा जेबीटी कोर्स के अंदर और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं।
JBT कोर्स कैसे करें :-
इस कोर्स को आप रेगुलर मोड तथा डिस्टेंस मोड दोनों तरीके से कर सकते हैं, यदि आप इस कोर्स को रेगुलर मोड से नहीं करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं।
- Regular Mode
- Distancing Mode
1. Regular Mode :-
यदि आप रेगुलर मोड से इस कोर्स को करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाना पड़ता हैं तथा सभी क्लास अटेंड करनी होती है। रेगुलर मोड से इस कोर्स को करने पर आपको रोजाना कॉलेज जाना पड़ता हैं।
2. Distancing Mode :-
यदि आप इस कोर्स को distancing Mode से करते हैं तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है। Distancing Mode से इस कोर्स को करने पर आपको सिर्फ इसकी परीक्षा देने हैं कॉलेज जाना पड़ता है।
JBT कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in JBT) :-
दोस्तों बहुत से कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऐसे हैं जहाँ पर आपको आपके 12th के अंकों के आधार पर सीधे ही प्रवेश दे दिया जाता हैं और प्रवेश पाकर आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं। अर्थात आपको किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ती हैं।
इसके अलावा बहुत से कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऐसे होते हैं जहां से इस कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है तथा उस प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद ही आपको प्रवेश दिया जाता है। इस कोर्स में दो तरीके से प्रवेश दिया जाता हैं जोकि इस प्रकार से हैं-
- Merit Based
- Entrance Exam.
1. Merit Based :-
कुछ कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऐसे होते हैं जहां पर आपके 12th के अंकों के आधार पर आपको सीधे ही एडमिशन दे दिया जाता है तथा आपको किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ती हैं।
2. Entrance Exam :-
वैसे तो ज्यादातर कॉलेज या विश्वविद्यालय ऐसे होते हैं जो इस कोर्स को करने के लिए सीधे ही प्रवेश दे देते हैं परंतु बहुत से कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऐसे होते हैं जहां से इस कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है तथा उस प्रवेश परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करना पड़ता है।
JBT कोर्स किसके लिये होता है :-
आइये जानते हैं कि JBT कोर्स किसके लिये होता हैं-
- जो व्यक्ति टीचिंग लाइन में जाना चाहते है अर्थात जो व्यक्ति आगे अध्यापक के रूप में कार्य करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए JBT एक अच्छा कोर्स है।
- जिन व्यक्तियों के अंदर का आत्मविश्वास, सहायक स्वाभाव तथा जिनका अच्छा संचार हैं यह कोर्स ऐसे लोगों के लिये हैं।
- जो व्यक्ति दूसरों को पढ़ाना चाहते हैं ये कोर्स उनके लिये हैं।
- जो व्यक्ति प्रारंभिक स्तर के बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं यह कोर्स ऐसे लोगों के लिए है।
- यह कोर्स पहली से पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाने के लिये हैं।
JBT कोर्स की फीस? (JBT Course Fees) :-
दोस्तों JBT कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस राज्य से तथा किस कॉलेज से इस कोर्स को कर रहे हैं क्योंकि प्रत्येक राज्य तथा प्रत्येक कॉलेजों में इसकी अलग अलग फीस हो सकती है। इसके अलावा प्राइवेट संस्था तथा सरकारी संस्था में इस कोर्स की अलग अलग फीस होती है।
1. प्राइवेट संस्था की फीस :-
यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्था से करते हैं तो आपके लगभग 5000 से लेकर 40,000 रूपये तक के मध्य में फीस लग जाती हैं।
औसतन फीस – ( 5k-40k ) रूपये
2. सरकारी संस्थान की फीस :-
यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्था से करते हैं तो आपके लगभग 3500 से लेकर 20,000 रूपये तक के मध्य में फीस लग जाती हैं।
JBT कोर्स के लिये टॉप 5 कॉलेज? (Top 5 Colleges For JBT) :-
जेबीटी कोर्स के लिए टॉप 5 कॉलेजों के नाम इस प्रकार से है-
- Singhania University, Jhunjhunu (Rajastha)
- Indian Institute of Education, Simla (Himachal Pradesh)
- Kullu College of Education, Kullu (Himachal Pradesh)
- Mahatma Gandhi College of Education (MGCE), Firozabad (Uttar Pradesh)
- Swami Vivekananda College of Education, Yamuna Nagar (Haryana)
JBT कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र :-
जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप जिन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं उनके नाम इस प्रकार से है-
- जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप सरकारी कार्यालय में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप कोचिंग सेंटर में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप बच्चों के देखभाल केंद्र पर भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- जेबीटी कोर्स को पूरा करने के बाद आप खेल केंद्र, लाइब्रेरी तथा होम ट्यूटरिंग में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
JBT कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल? (Job Profile After JBT Course) :-
JBT कोर्स के करने के बाद जब हम कहीं पर जॉब करते हैं तो हमारे जॉब प्रोफाइल पर इस प्रकार से होती है-
- सहायक अध्यापक
- समाज सेवक
- अध्यापक
- कोच
- परामर्शदाता
- जनसंपर्क विशेषज्ञ
- पुस्तकालय अध्यक्ष
- शिक्षा प्रशासक
- बच्चों की देखरेख करने वाला कार्यकर्ता इत्यादि।
JBT कोर्स के बाद का वेतन? (Salary After JBT Course) :-
दोस्तों जेबीटी कोर्स के बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको एक अच्छी खासी सैलरी प्रदान की जाती है, जेबीटी कोर्स के बाद आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां पर तथा किस तरह की जॉब करते हैं।
इस कोर्स के बाद आप कई तरह की जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसीलिए आपकी सैलरी भी इसी बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की जॉब करते हैं।
यदि बात करें जेबीटी कोर्स के बाद प्राप्त होने वाली औसतन सैलरी की तो इसको उसके बाद जब आप कहीं पर जॉब करते हो तो आपको लगभग 15 हजार से लेकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से सैलरी प्रदान की जाती है।
इसके अलावा किसी पद पर काम करते करते जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती रहती है।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने JBT से संबंधित बहुतसी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने JBT Full Form, JBT Full Form in Hindi, JBT क्या हैं, JBT कोर्स करने के लिये योग्यता, JBT कोर्स कैसे करें, प्रवेश प्रक्रिया, JBT कोर्स के लिये टॉप 5 कॉलेज, JBT के बाद जॉब प्रोफाइल, JBT कोर्स के बाद का वेतन, इसके अलावा JBT से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।
दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको JBT से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होगी।
आशा करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल JBT Full Form कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न है तो कृपया कमेंट के द्वारा हमें वह भी अवश्य बताएं।
यदि हमारे इस JBT से संबंधित आर्टिकल पर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट के द्वारा हमें वह भी अवश्य बताएं, मुझे आपके फ़ीडबैक का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
इस ब्लॉग पर हम इसी तरह की जानकारियों को देते हैं तथा यहां पर हम रोज एक नई पोस्ट को पब्लिश करते हैं, इसी तरह की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहे (धन्यवाद)
jbt form ki bharne ki date kya h