fullform

डॉट इन (.in) का फुल फॉर्म क्या होता है? | .In Full Form in Hindi

क्या आप डॉट इन का फुल फॉर्म (.in full form) जानते हैं, बहुत से लोगों को इसके बारे में पहले से ही पता होगा परंतु बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में नहीं पता होगा।

क्या आप डॉट इन का फुल फॉर्म या फिर डॉट इन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप डॉट इन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम डॉट इन से संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में डॉट इन  से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आइए शुरू करते हैं और डॉट इन के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

.in-full-form
 

डॉट इन का फुल फॉर्म? (.in Full Form) :-

डॉट इन (.in) का फुल फॉर्म “.India” होता हैं जिसका मतलब ‘भारत’ होता हैं।

.In .India

दोस्तों डॉट इन (.in) इंटरनेट पर प्रयोग होने वाले Domain Name System (DNS) का एक डोमेन होता हैं | डॉट इन (.in) डोमेन के द्वारा भारत देश को टारगेट करके काम किया जाता हैं।

.in Full Form in Hindi :-

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि डॉट इन (.in) का फुल फॉर्म “.India” होता हैं।

India को हिंदी में “भारत” नाम से जाना जाता हैं इसलिए हिंदी भाषा में इसका मतलब ‘.भारत’ होता हैं।

डॉट इन (.in) भारत (इंडिया)

डॉट इन (.in) क्या है :-

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपने कहीं ना कहीं पर डॉट इन (.in) को जरूर देखा होगा?

दोस्तों डॉट इन (in) इंटरनेट में यूज किए जाने वाले डोमेन नेम सिस्टम या डीएनएस (DNS) का ही एक डोमेन होता हैं जिसका मतलब डॉट इंडिया (.India) होता हैं।

अगर आप कोई वेबसाइट बनाते हैं तथा उस वेबसाइट के द्वारा आप इंडियन विजिटर्स को टारगेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डॉट इन (.in) डोमेन को खरीदना चाहिए।

अन्य जानकारी (Other Information) :-

दोस्तों सभी देशों के लिए एक  विशिष्ट डोमेन नाम होता हैं होता है जैसे (.uk डोमेन united kingdom), (.us डोमेन united States) तथा (.in डोमेन India) को दर्शाता हैं | इसे Country Code Top Level Domain (ccTLD) के नाम से जाना जाता हैं। डॉट कॉम (.Com) की तरह डॉट इन भी एक डोमेन होता हैं।

कुछ प्रमुख टॉप लेवल डोमेन जोकि मुख्य रूप से किसी एक देश के लिए आरक्षित होते हैं उनके नाम नीचे निम्न प्रकार से दिए गये हैं-

  • us – United State
  • in – India
  • ae – United Arab Emirates
  • af – Afghanistan
  • at – Australia
  • ca – Canada
  • uk – United Kingdom
  • br – Brazil
  • hk – Hong Kong
  • de – Germany
  • es -Spain
  • fr – France etc.

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने .in full form तथा डॉट इन (.in) डोमेन से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने डॉट इन का फुल फॉर्म, डॉट इन फुल फॉर्म इन हिंदी, डॉट इन क्या होता हैं तथा इसके अलावा डॉट इन से संबंधित कुछ अन्य प्रकार की जानकारियों को भी प्राप्त किया।

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको डॉट इन से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

आशा करता हूं दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आकर हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे थे।

आपको हमारा यह ‘डॉट इन का फुल फॉर्म‘ आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा हमें वह भी जरूर बताएं।

यदि आप हमारे इस डॉट इन से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं,  मुझे आपके फीडबैक का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

दोस्तों इसी प्रकार की और नई-नई जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button