ANM Full Form in Hindi | ANM Ka Full Form क्या होता है?
ANM Full Form, ANM Full Form in Hindi, ANM Ka Full Form, एएनएम क्या हैं, ANM का पूरा नाम, Full Form of ANM, ANM Full Form in Medical, ANM Full Form in Nursing, ANM Full Form in Nursing, ANM का मतलब तथा अर्थ इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।
क्या आप ANM Full Form या ANM से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप ANM से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम ANM तथा GNM से संबंधित प्रश्नों के उत्तर ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में एएनएम तथा जीएनएम से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।
ANM Full Form :-
आज के समय में कंपटीशन बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है तथा हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, आज के समय में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल काम हो गया है।
आज के समय में यदि आपको रोजगार प्राप्त करना है तो आपको किसी ऐसे क्षेत्र को चुनना होता है जिसमें आपकी लगन हो तथा उसको करने में आप बोर ना हो और आप उसमें मन लगाकर मेहनत कर सकें।
यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो एएनएम (ANM) नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना कर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और एक अच्छी-खाशी सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम इसी एएनएम (ANM) नर्सिंग कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, आइए शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं।
ANM Ka Full Form :-
एएनएम (ANM) का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwifery” होता हैं। ANM एक डिप्लोमा कोर्स होता हैं जिसे सिर्फ महिलाओं के द्वारा ही किया जा सकता हैं।
A | Auxiliary |
N | Nurse |
M | Midwifery |
Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) कोर्स के ट्रेनिंग में चिकित्सा संबंधी जानकारियों को दिया जाता है। इसके बारे में हम आगे और डिटेल्स में जानेंगे।
ANM Full Form in Hindi :-
ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि ANM का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwifery” होता हैं।
Auxiliary Nurse Midwifery का हिंदी भाषा में मतलब “नर्स प्रसूति विद्या” या “सहायक नर्स दाई” होता हैं।
एएनएम (ANM) | नर्स प्रसूति विद्या या सहायक नर्स दाई |
एएनएम क्या है? (What is ANM in Hindi) :-
Auxiliary Nurse Midwifery या ANM मेडिकल के क्षेत्र का एक Undergraduate Nursing Diploma Course होता हैं। इस कोर्स के अंतर्गत Mental Health Care & Pharmacy से संबंधित जानकारियों को दिया जाता है।
इस कोर्स को एएनएम नर्सिंग के नाम से भी जाना जाता है तथा इस कोर्स को सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के द्वारा ही किया जा सकता हैं।
ज्यादातर एएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं, इनका मुख्य उद्देश्य गांवों में समुदाय की देखभाल करना तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना होता है। ANM गांवों में महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां देती हैं।
ANM कोर्स के अंतर्गत मरीजों की देखरेख से संबंधित जानकारियों को दिया जाता है, इसमें मरीज की देखभाल कैसे की जाती हैं, जब डॉक्टर मरीज को देखें तो उनकी मदद किस प्रकार से की जाती हैं इत्यादि जैसी जानकारियों को इस कोर्स के अंतर्गत दिया जाता हैं।
एएनएम कोर्स की अवधि? (ANM Course Duration) :-
Auxiliary Nurse Midwifery या ANM दो साल (2 Year) का कोर्स होता हैं अर्थात इस कोर्स को पूरा होने में 2 वर्ष का समय लगता हैं। इस कोर्स में साल के अंत में एक परीक्षा होती हैं।
एएनएम कोर्स के लिए योग्यता? (Eligibility For ANM Course):-
दोस्तों आपको पता ही है कि किसी भी कोर्स को करने के लिए हमसे कुछ योग्यताएं मांगी जाती है, ANM कोर्स को करने के लिए भी हमसे कुछ योग्यताएं मांगी जाती है।
एएनएम कोर्स को करने के लिए हमसे जो योग्यताएं मांगी जाती है वह निम्न प्रकार से है-
1. शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) :-
एएनएम कोर्स के लिए जो शैक्षिक योग्यता मांगी जाती है वो निम्न प्रकार से हैं।
- एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (12th) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) से 10+2 की परीक्षा पास करने के बाद लड़कियां एएनएम में प्रवेश ले सकती हैं।
- 12th में काम से काम 45% अंक होने चाहिए।
2. आयु सीमा (Age Limit) :-
- एएनएम कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 साल से लेकर 35 साल के मध्य में होनी चाहिए।
- इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए कुछ छूट भी दी जाती है।
- उम्मीदवार मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए।
एएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया :-
एएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको इसके Entrance Exam फॉर्म को भरना होता हैं, आपके नजदीकी विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में इसके एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षाएं कराई जाती है।
एंट्रेंस एग्जाम में कुछ निर्धारित अंको का कटऑफ किया जाता हैं तथा उस कटऑफ को प्राप्त करने वाले छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।
इसके अलावा बहुत से विद्यालय ऐसे है जो छात्रों के मेरिट के आधार पर उन्हें सीधे ही प्रवेश दे देते हैं, बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज ऐसे हैं जो अधिक फीस लेकर ANM Course में डायरेक्ट ही एडमिशन दे देते हैं।
एएनएम कोर्स के पाठ्यक्रम :-
दोस्तों ऊपर मैंने आपको बताया था कि ANM का कोर्स 2 साल का कोर्स होता है, इस कोर्स के Syllabus को 2 साल की समय अवधि के अनुसार ही निर्धारित किया जाता हैं। इस कोर्स के दूसरे साल में 6 महीने का Internship करना बहुत ही जरुरी होता हैं।
एएनएम कोर्स का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से हैं-
प्रथम वर्ष के एएनएम कोर्स का पाठ्यक्रम :-
- व्यवहार विज्ञान
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग।
- स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण।
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन का सिद्धांत।
- बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग।
द्वितीय वर्ष के एएनएम कोर्स का पाठ्यक्रम :-
- बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग।
- दाई का सिद्धांत/ व्यावहारिक।
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन सिद्धांत/ व्यावहारिक।
- पर्यावरण स्वच्छता।
- प्रसव वार्ड।
एएनएम कोर्स की फीस :-
दोस्तों एएनएम कोर्स गवर्नमेंट तथा प्राइवेट दोनों कॉलेजों से कराया जाता हैं, यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको कम फीस देनी पड़ती है परंतु यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो वहां पर इस कोर्स के लिए अधिक फीस देनी पड़ती है।
यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो वहां पर इस कोर्स के लिए लगभग 10,000 रूपये लगते हैं।
यदि आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो वहां पर इस कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि वह कॉलेज आपको किस तरह की फैकल्टी प्रदान करता है, यदि बात करे प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स की औसतन फीस की तो इस कोर्स की औसतन फीस 2 लाख रूपये तक की होती हैं।
एएनएम कोर्स करने के बाद क्या करें :-
एएनएम कोर्स को करने के बाद लड़कियां किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में काम करके एक अच्छी-खासी सैलरी प्राप्त कर सकती हैं, आइये जानते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद किन-किन जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं-
- Staff Nurse
- Home Care Nurse
- Nursing Tutor
- Senior – Nurse Educator
- Teacher – Nursing School
- ICU Nurse
- Nutrition Educator
- Community Health Nurse etc.
एएनएम कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र :-
एएनएम कोर्स करने के बाद बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर छात्र रोजगार प्राप्त करके एक अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से किसी भी निजी या सरकारी संस्थान में काम करके 20 से 25 हजार रूपये महीना का आसानी से कमा सकते हैं।
एएनएम कोर्स को करने के बाद जिन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता हैं वो निम्न प्रकार से हैं-
- सरकारी अस्पताल
- निजी अस्पताल या क्लीनिक
- नर्सिंग सहयोगी
- वृद्धाश्रम
- गैर सरकारी संगठन
- नर्सिंग स्कूल के शिक्षक
- स्टाफ नर्स
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- सरकारी स्वास्थ्य योजनायें
- निजी अस्पताल
- सरकारी औषधालय इत्यादि।
एएनएम के कार्य :-
एएनएम कोर्स के अंतर्गत हेल्थ की देखभाल करना तथा सही सर्विसेज देना सिखाया जाता हैं, आइये एएनएम के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
- ANM स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्य करते हैं और एक नर्स तथा सहायक के रूप में हेल्थ केयर प्रोवाइड करते हैं।
- एएनएम के द्वारा बच्चों के टीके, माँ और बच्चे के पोषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता हैं।
- ज्यादातर एएनएम को गावों में रखा जाता हैं जिनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य की देखभाल किया जाती हैं। ANM को Primary Health Care (PHC) के अंतर्गत रखा जाता हैं।
- एएनएम के द्वारा ग्रामीण सामुदायों में लोगों को बीमारियों से बचने, सफाई तथा हेल्थ से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं।
- एएनएम का कार्य परिवार नियोजन से सम्बंधित जानकारियों को लोगों तक पहुँचाना होता हैं।
- एएनएम का कार्य ग्रामीण सामुदाय में प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी देना भी होता हैं।
- ऐसे गाँव जहाँ पर ठीक प्रकार से वाहन की सुविधा नहीं हैं ANM के द्वारा Home Delivery की सुविधा प्रोवाइड कराई जाती हैं।
इन सबके अलावा एएनएम के और भी बहुत सारे कार्य होते हैं।
एएनएम कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज :-
एएनएम कोर्स के लिए भारत में उपस्थित टॉप कॉलेजों के नाम निम्न प्रकार से हैं-
- Avadh Institute of Medical Technologies (AIMT), Lucknow
- Indra Gandhi Nursing School, Ahmedabad
- IIMT Group of College, Agra
- K D A Nursing School, Mumbai
- Shri Swami Bhumanand College School of Nursing, Haridwar
- Bhava Institute of Medical Science & Research, Bhubaneswar
- Teerthanker Mahaveer University, Moradabad etc.
ANM कोर्स के बाद वेतन (Salary) :-
एएनएम कोर्स करने के बाद आप अस्पताल, क्लिनिक तथा नर्सिंग होम में काम कर सकते हैं, प्रत्येक जगह पर आपको अलग-अलग प्रकार की सैलरी दी जाती हैं।
यदि आप किसी प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं तो शुरुआत में आपको लगभग 10000 से लेकर 15000 रूपये के बीच में सैलरी दी जाती हैं, इसके अलावा यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको 20000 से लेकर 25000 रूपये के बीच में सैलरी प्रदान की जाती हैं।
- औसतन सैलरी – (10k-25k)/माह.
GNM Full Form :-
GNM का फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” होता हैं, इसे हिंदी में ‘सामान्य पोषण एवं दाई‘ के नाम से जाना जाता हैं।
एएनएम तथा जीएनएम में अंतर (Different Between ANM & GNM) :-
ANM तथा GNM में बहुत अंतर होते हैं, इन दोनों में जो अंतर होते हैं वो नीचे निम्न प्रकार से दिए गये हैं-
- ANM का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwifery” तथा GNM का फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” होता हैं।
- ANM दो साल का कोर्स होता हैं तथा GNM तीन साल का कोर्स होता हैं।
- ANM कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं जबकि GNM कोर्स को लड़के तथा लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
- ANM कोर्स को करने के लिए आपको 10वीं विज्ञान वर्ग से पास होना जरुरी होता हैं जबकि GNM कोर्स करने के लिए आपको 12वीं विज्ञान वर्ग से पास होना जरुरी होता हैं।
- ANM एक सहायक नर्स के रूप में तथा GNM एक जनरल नर्स के रूप में कार्य करते हैं।
- ANM को ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में काम करने के लिए भेजा जाता हैं जबकि GNM अस्पतालों के नर्स वार्ड में कार करते हैं।
- ANM प्रतिमाह 10 हजार से लेकर 15 हजार रूपये के बीच में सैलरी प्राप्त करते हैं जबकि GNM प्रतिमाह 20 हजार से लेकर 25 हजार रूपये के बीच में सैलरी प्राप्त करते हैं।
एएनएम (ANM) का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
एएनएम का फुल फॉर्म (ANM Full Form) “Auxiliary Nurse Midwifery” होता हैं, हिंदी में इसको ‘सहायक नर्स दाई’ के नाम से जाना जाता हैं।
एएनएम क्या होता हैं?
Auxiliary Nurse Midwifery या ANM मेडिकल के क्षेत्र का एक Undergraduate Nursing Diploma Course होता हैं। इस कोर्स के अंतर्गत Mental Health Care & Pharmacy से संबंधित जानकारियों को दिया जाता है।
एएनएम कितने साल का कोर्स होता हैं?
एएनएम दो साल का कोर्स होता हैं।
एएनएम की सैलरी कितनी हैं?
एएनएम की सैलरी (10k-25k)/माह होती हैं।
जीएनएम (GNM) का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
जीएनएम (GNM) का फुल फॉर्म “General Nurse and Midwifery” होता हैं, हिंदी में इसका मतलब ‘सामान्य पोषण एवं दाई’ होता हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने ANM तथा GNM से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने ANM Full Form, ANM Full Form in Hindi, ANM Ka Full Form, एएनएम क्या हैं, एएनएम के लिए योग्यता, GNM Full Form, ANM तथा GNM में अंतर तथा इसके अलावा एएमएम से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।
दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको एएनएम से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।
आशा करता हूं दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।
आपको हमारा यह ANM Full Form आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न हैं तो नीचे कमेंट के द्वारा वह भी हमें अवश्य बताएं।
यदि आप हमारे इस ANM तथा GNM से सम्बंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।
इसी प्रकार की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)
Useful information sir.