fullform

CHO Full Form in Hindi | CHO Ka Full Form क्या होता है?

इस आर्टिकल में हम CHO Full Form, CHO Full Form in Hindi, CHO Ka Full Form, CHO क्या होता है, CHO का पूरा नाम क्या है, CHO का फुल फॉर्म क्या होता है, CHO क्या है, CHO के क्या कार्य हैं तथा CHO से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये एक बहुत ही शानदार नौकरी के बारे में बताएंगे। इस नौकरी में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलेगी साथ ही तरह-तरह के फायदे भी आपको दिए जाते हैं, इस नौकरी पर किसी भी व्यक्ति को अस्थायी समय के लिए नियुक्त किया जाता है। 

यदि आप CHO के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सीएचओ से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां मिलेंगी। आईये शुरू करते है हुए CHO के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

cho-full-form
 

Table of Contents

CHO Ka Full Form :-

CHO का Full Form “Community Health Officer” होता हैं। इसे हम अपनी भाषा में ‘कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर’ के नाम से जानते हैं।

C Community
H Health
O Officer

Community Health Officer सामुदायिक स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्य को करते हैं और यह ऐसे लोगों के लिए काम करते हैं जिन लोगो को चिकित्सा सहायता की अधिक आवश्यकता होती है। इसमें भारत की राज्य सरकार द्वारा एक टीम का गठन किया जाता है और उस टीम को उन सभी क्षेत्रों में भेजा जाता है जहां चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होती हैं।

CHO Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि CHO का फुल फॉर्म “Community Health Officer” होता हैं। Community Health Officer को हिंदी भाषा में “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी” के नाम से जाना जाता हैं।

सीएचओ (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

CHO का मतलब? (Meaning of CHO in Hindi) :-

अब हमें यह पता चल गया कि CHO का Full Form क्या है तो अब आईये जानते है की आखिर ये CHO का मतलब क्या होता है। सारे राज्यों में CHO (Community Health Officer) की तैनाती भारत सरकार के तहत की जाती है।

  • CHO Meaning – Community Health Officer
  • CHO Meaning in Hindi – सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

सीएचओ किसे कहते है? (Who is CHO) :-

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) की पोस्ट को Mid level Health Provider (MLHP) के रूप में भी जाना जाता है। नर्स का स्टाफ Mid level Health Provider के नीचे आता है और डॉक्टर Mid level Health Provider (MLHP) के ऊपर आता है। जो नर्स, स्टाफ और डॉक्टर के मध्य Health Worker होते है उन्हें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) बोला जाता है।

Community Health Officer बनने के लिए योग्यता? (Eligibility For CHO) :-

भारत के लगभग हर राज्य में सीएचओ (CHO) अधिकारी बनने के लिए मांगी जाने वाली योग्यताएं कुछ इस प्रकार से होती हैं-

  • B.Sc in Community health
  • Nurse (GNM, AND & B.Sc)
  • Ayurveda (BAMS)

यदि आपने दिए गए योग्यताओं में से कोई एक योग्यता पूरी कर ली है तो फिर आप CHO के पद पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जब भी CHO की VACANCIES निकाली जाती हैं उसकी नोटिस में योग्यता और अनुभव के बारे में जरूर देखें क्योंकि यह एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग हो सकती है।

CHO बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता :-

CHO के एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य होता है।

CHO अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit) :-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा CHO अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य की होनी चाहिए । इसके अलावा भारत के सभी राज्यों में एससी, एसटी और ओबीसी (OBC, SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की आयु में छूट भी दी जाती है।

सीएचओ कैसे बनें:-

जो भी कैंडिडेट्स सीएचओ बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे बीएससी नर्सिंग, जीएनएम या पोस्ट बेसिक नर्सिंग इनमे से कोई भी कोर्स पूरा कर चुके हों। केंद या राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर सीएचओ की वैकेंसी रिलीज की जाती हैं। जिसमे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

सीएचओ बनने का प्रोसेस क्या है :-

सबसे पहले तो आप 12वीं Physics, Chemistry, Math (PCB) सब्जेक्ट से करें। इसके बाद में आप बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स करें, कोर्स करने के बाद जब भी सीएचओ के लिए वैकेंसी निकलें आप उसमें अप्लाई करें। ये CHO बनने का पूरा Process है।

क्या सीएचओ सरकारी नौकरी होती है :-

सीएचओ की जॉब सरकारी नौकरी होती है। कभी-कभी परमानेंट के तौर पर सीएचओ की नियुक्ति की जाती है और कभी-कभी संविदा के तौर पर ‘कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर’ की नियुक्ति की जाती है।

सीएचओ कब स्थायी (Permanent) होंगे :-

आयुष्मान योजना की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) की गाइड लाइन के मुताबिक यदि कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) को स्थायी (Permanent) होना है तो उन्हें पहले 6 साल का कार्यकाल पूरा करना होगा,  6 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उन्हें परमानेंट CHO घोषित किया जाएगा।  

CHO का यह 6 साल का कार्यकाल संपूर्ण करने के बाद वें प्रतियोगिता परीक्षा यानि Competitive Exam, मई में हिस्सा लेकर भी CHO की Permanent नौकरी प्राप्त कर सकते है।

क्या सीएचओ के लिए पुरुष अभ्यर्थियी आवेदन कर सकते हैं :-

जी हां ज़रूर, आप पुरुष अभ्यार्थी हो या स्त्री अभ्यार्थी हो आप सीएचओ (CHO) की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। बस शर्त यह होती हैं कि उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से GNM, B.Sc या पोस्ट बेसिक नर्सिंग किया हो।

क्या सीएचओ Field Work भी करना होता है :-

जी हां, कभी-कभी सीएचओ (CHO) को फील्ड वर्क के कार्य करने के लिए भी जाना पड़ता है। जैसे कि टीकाकरण, स्वास्थ्य से सम्बंधित सर्वे कार्य, स्वछता अभियान इत्यादि जैसे कार्यों के लिए फील्ड में भी जाना पड़ता है।

CHO के कर्तव्य तथा कार्य :-

CHO अधिकारी के कई कार्य होते हैं जैसे बच्चों की देख-भाल करना और बच्चों की छोटी-मोटी बीमारियों की  चिकित्सा उचित समय पर करना। CHO के कार्य में इलाज के दौरान सभी मरीजों से पूछताछ करना भी आता है ताकि उसके अनुसार डेटा एकत्र करके मरीजों की रिपोर्ट बनायी जा सकें।

समय-समय पर मरीजों की जांच करना तथा उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराना भी CHO के कार्य में आता है। मरीजों के आसपास स्वच्छता की जांच करना और साफ-सफाई को बढ़ावा देना।

CHO का कार्य? (Work of CHO) :-

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर या CHO के जो कार्य होते है उनमे से कुछ इस प्रकार से हैं-

  • टीम लीडर (Team Leader)
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम (National health program)
  • सामग्री स्वास्थ्य देखभाल (Material health care)
  • इरादा नियंत्रण (Intention control)
  • रोग देखभाल (Disease care)
  • बायोमेडिकल वेस्ट कंट्रोल (Biomedical Waste Control)
  • परिवार नियोजन (Family Planning) etc.

ये सारे Community Health Officer (CHO) के कार्य होते हैं।

CHO Syllabus 2021 :-

1. नर्सिंग विषय विवरण (Nursing Subject Details):-

  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान (Human Anatomy & Physiology)
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी (Health Education & Community
  • Pharmacy)
  • अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी (Hospital & Clinical Pharmacy)
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी (Health Education Community
  • Pharmacy)
  • नर्सिंग के बुनियादी (Fundamental of Nursing)
  • नर्सिंग विषय की बुनियादी जानकारी (Basic Information of Nursing Subject)
  • नर्सिंग प्रबंधन (Nursing Management)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • ड्रग स्टोर प्रबंधन (Drug Store Management)
  • नर्सिंग में कंप्यूटर (Computers in Nursing)
  • जीव रसायन (Biochemistry)
  • नर्सिंग के मेडिकल सर्जिकल (Medical Surgical of Nursing)
  • कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
  • जीव रसायन (Biochemistry)
  • मानसिक स्वास्थ्य (Mental health)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Hygiene) etc.

2. सामान्य योग्यता विवरण (General Aptitude Details) :-

  • अंकगणित तर्क (Arithmetic Reasoning)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • अनुपात और अनुपात (Ratios & Proportions)
  • टाइम्स एंड वर्क्स (Times &Works)
  • औसत (Averages)
  • लाभ हानि (Profit & Loss)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • आयाम (Dimensions) etc.

3. सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विवरण (General Awareness & English Details) :-

  • नवीनतम सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर (Latest General Awareness and
  • Current Affair)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय खेल और अंतर्राष्ट्रीय खेल समाचार (Indian Sports and International Sports
  • News)
  • भारतीय संसद (Indian Parliament)
  • भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियां (Famous Days and Dates)
  • नवीनतम नागरिक शास्त्र (Latest Civics)
  • सामान्य विज्ञान (General Sciences)
  • भारतीय राजनीति और ताजा खबर (Indian Politics and latest news)
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान (Famous Places in India)
  • नवीनतम अर्थव्यवस्था अद्यतन (Latest Economy Update)
  • देश और राजधानियाँ (Countries and Capitals)
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
  • नवीनतम ट्रेंडिंग समाचार (Latest trending News)
  • समय दूरी (Time Distance)
  • संभावना (Probability)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • दौड़ और खेल (Races and Games)
  • विलोम और समानार्थी (Antonyms and Synonyms)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases)
  • वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  • नवीनतम शब्दावली (Latest Vocabulary)
  • सक्रिय आवाज और निष्क्रिय आवाज (Active voice and Passive Voice)
  • पूर्वसर्ग और प्रतिस्थापन (Prepositions & Substitutions)
  • पैसेज समापन (Passage Completion)
  • जुड़ने वाले वाक्य (Joining Sentences) etc.

CHO की सैलरी? (Salary of CHO) :-

भारत के हर राज्य में Community Health Officer (CHO) की सैलरी अलग-अलग होती है। लेकिन एक अनुमान के मुताबिक सीएचओ (CHO) की सैलरी 20 हजार से 40 हजार के बीच होती है, सैलरी के अलावा इन्हे रहने-खाने के लिए अलग से पैसे दिए जाते हैं। 

CHO के पद पर आपको INCENTIVE पाने का भी मौका मिलता है। इसके लिए कुछ लक्ष्यों और कार्यों को पूरा करना होगा। CHO की नौकरी एक महत्वपूर्ण डिग्री की नौकरी होती है। इसके हिसाब से आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि एक CHO को परमानेंट होने के बाद कम से कम 70,000 रूपये प्रति माह तक सैलरी प्रदान की जाती होगी। 

FAQ :-

सी एच ओ का फुल फॉर्म क्या होगा?

सीएचओ का फुल फॉर्म “Community Health Officer” होता हैं।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर क्या होता है?

जो नर्स, स्टाफ और डॉक्टर के मध्य Health Worker होते है उन्हें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) बोला जाता है।

CHO अधिकारी की आयु कितनी होनी चाहिए?

CHO अधिकारी की आयु 18-45 वर्ष होनी चाहिए।

CHO (Community Health Officer) की योग्यताएं?

BS.c in Community health, Nurse (GNM & B.Sc), Ayurveda (BAMS) etc.

यह भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने CHO से सम्बंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने CHO Full Form, CHO Full Form in Hindi, CHO Ka Full Form, CHO Meaning in Hindi, CHO कब परमानेंट होंगे, CHO कैसे बने, CHO बनने के लिए योग्यता, CHO के कार्य, CHO की सैलरी तथा इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने CHO से सम्बंधित और भी बहुत सी जानकारियां प्राप्त की।

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको CHO से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह CHO Full Form आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उन सारे प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे जिनके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा वह भी जरूर बताएं।

यदि आप हमारे इस CHO से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा हमें वह भी जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

इसी तरह की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button