Bill of Lading Meaning in Hindi | बिल ऑफ़ लेडिंग का हिंदी अर्थ?
Bill of Lading Meaning in Hindi, बिल ऑफ लेडिंग का मतलब या अर्थ, बिल ऑफ लेडिंग क्या होता हैं, Bill Of Lading का हिंदी उच्चारण, Synonyms of Bill of Lading, Antonyms of Bill of Lading, बिल ऑफ लेडिंग उदाहरण।
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Bill of Lading से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, अगर आप बिल ऑफ लोडिंग से संबंधित जानकारी के लिए यहां आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम Bill of Lading से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां देने वाले हैं आप बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको इससे सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां मिलने वाली हैं।
Bill of Lading Meaning in Hindi :-
हिंदी भाषा में ‘Bill of Lading’ के बहुत सारे मतलब होते हैं, हिंदी में इसके जितने भी अर्थ होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-
- लदान पत्र
- लदान बिल
- लदान बीजक
- वहनपत्र
- नौभारपत्र इत्यादि।
Bill of Lading का मतलब या अर्थ (Bill of Lading Meaning in Hindi) :-
बिल ऑफ लेडिंग (Bill of Lading) का हिंदी मतलब या अर्थ “लदान पत्र” या “बिल्टी” होता हैं। दोस्तों आपको बता दूँ कि बिल ऑफ लेडिंग का इस्तेमाल किसी प्रकार के माल कि ढुलाई के लिए किया जाता हैं।
बिल ऑफ लेडिंग क्या है? (What is Bill of Lading) :-
Bill of Lading अर्थात लदान पत्र जिसको हम सभी बिल्टी के नाम से भी जानते हैं, लदान पत्र या बिल्टी एक कानूनी पत्र (Legal Document) होता हैं जोकि किसी Carrier के द्वारा किसी Shipper को जारी किया गया होता हैं। इसके अंदर ले जाई जा रही वस्तुओं की मात्रा, उसके प्रकार तथा उसके गंतव्य का विवरण होता हैं।
यह दस्तावेज अनिवार्य रूप से भेजे जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स के साथ होना जरुरी होना ही चाहिए चाहे Transportation का type को भी हो, इस पर carrier शिपर तथा रिसीवर के हस्ताक्षर होने चाहिए।
अगर इसको सही प्रकार से मैनेज किया जाए तथा समुचित रूप से रिव्यु किया जाए तो बिल ऑफ लेडिंग, संपत्ति की चोरी होने से बचाव में सहायक होती हैं।
बिल ऑफ लेडिंग का इस्तेमाल? (Use of Bill of Lading) :-
बिल ऑफ लेडिंग का इस्तेमाल किसी भी तरह कर माल (Item) की ढुलाई में किया जाता हैं, बिल ऑफ लेडिंग का इस्तेमाल पहले केवल समुद्र से माल (Item) की ढुलाई में ही किया जाता था परन्तु आज के समय में हर एक प्रकार के माल (Item) की ढुलाई करने में बिल ऑफ लेडिंग का इस्तेमाल किया जाता हैं।
Bill of Lading का हिंदी उच्चारण (Bill of Lading Pronunciation in Hindi) :-
दोस्तों आपको बता दूँ कि अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘Bill of Lading’ का हिंदी भाषा में उच्चारण “बिल ऑफ़ लेडिंग” या “बिल ऑफ़ लैडिंग” होता हैं।
Definition of Bill of lading :-
A receipt given to the shipper by the carrier acknowledging the receipt of the goods being shipped and specifying the terms of delivery.
बिल ऑफ़ लेडिंग के समानार्थी/पर्यायवाची शब्द (Synonym of Bill of Lading) :-
Bill of Lading के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं-
- Waybill
- Invoice
- Delivery Note
- Consignment Note
- Ledger
- Shipping Document
- Reckoning
- Freight Bill
- Dun etc.
बिल ऑफ़ लेडिंग के विपरीतार्थी/विलोम शब्द (Antonyms of Bill of Lading) :-
बिल ऑफ़ लेडिंग के विलोम शब्द निम्न प्रकार से हैं-
- Ackers
- Out Of bound
- Total income etc.
बिल ऑफ़ लेडिंग के उदारहण (Examples of Bill of Lading) :-
आईये दोस्तों अब ‘Bill of Lading’ के कुछ उदाहरण को देखते हैं-
- कृपया शिपमेंट भेजते समय बिल ऑफ लैडिंग जरूर बनायें। (Please make sure to make bill of lading while sending the shipment.)
- वह व्यक्ति जो दस्तवेज देकर गया वह लदान का बिल या कार्गो से संबंधित है। (The person who sent the document that relates to the bill of lading or cargo.)
- कंटेनर नंबर लदान के बिल में सूचीबद्ध है। (The container number is listed in bill of lading.)
- क्या डेक स्टोवेज चार्टरपार्टी की शर्तों और लदान के बिलों का उल्लंघन था। (Whether deck stowage was a breach of the terms of the charterparty and the bills of lading.)
- लदान के बिल द्वारा समर्थन। (endorsement by bill of lading)
इसे भी पढ़ें :-
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने “Bill of Lading” शब्द से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Bill of Lading Meaning in Hindi, Bill of Lading का हिंदी मतलब, Synonyms of Bill of Lading, Antonyms of Bill of Lading, इसके उदाहरण तथा इसके अलावा ‘Bill of Lading’ शब्द से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।
दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)