meaning

Of Course Meaning in Hindi | Of Course का हिंदी मतलब?

Of Course Meaning in Hindi, Of Course का हिंदी में मतलब, Of Course के पर्यायवाची शब्द, ऑफ़ कोर्स के विलोम शब्द, Of Course शब्द का इस्तेमाल

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Of Curse से संबंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, अगर आप Of Course से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं। आपको यहां पर Of course सब से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां मिलने वाली है आप बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम Of Course का हिंदी में मतलब, Of Course के पर्यायवाची शब्द, ऑफ़ कोर्स के विलोम शब्द, Of Course शब्द का इस्तेमाल इत्यादि जैसी जानकारियां प्राप्त करेंगे, आईये शुरू करते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-

of-course-meaning-in-hindi
 

Of Course Meaning in Hindi :-

‘Of Course’ शब्द के हिंदी भाषा में बहुत सारे अर्थ होते हैं, Of Course शब्द के हिंदी भाषा में जितने भी अर्थ होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-

  • जरूर
  • अवश्य
  • बेशक
  • निश्चय 
  • स्वाभाविक रूप से

‘Of Course’ शब्द का हिंदी उच्चारण (Pronunciation of ‘of course’) :-

‘Of Course’ शब्द का हिंदी भाषा में उच्चारण “ऑफ कोर्स” होता हैं।

Of Course शब्द का इस्तेमाल? (Use of Of Course Word) :-

दोस्तों जब किसी व्यक्ति को कोई काम दिया जाता है और उस व्यक्ति को यह लगता है कि वह उस काम को कर लेगा तो वह व्यक्ति कहता हैं ‘of Course’ मैं इस काम को कर लूंगा। अर्थात ‘of Course’ शब्द का इस्तेमाल ऐसे ही स्थानों पर किया जाता हैं जब व्यक्ति किसी काम को लेकर एकदम सहमत हो की वह व्यक्ति इस काम को कर लेगा।

इसके अलावा इस शब्द का इस्तेमाल और भी बहुत सारी स्थितियों में किया जाता है, आइए अब जानते के किसी वाक्य में ‘ऑफ Course’ शब्द का इस्तेमाल किसी प्रकार से किया जाता हैं-

1. जब हमें किसी व्यक्ति के सामने निश्चित तौर पर या स्वाभाविक रूप (पूरी कॉन्फिडेंस के साथ) अपनी बात रखना हो या उसे बताना हो, तो ऐसे स्थानों पर वाक्य या Sentence में ‘Of Course’ शब्द का Use किया जाता है। आईये इसको उदहारण के द्वारा समझते है – 

  • “बेशक” वह इस बार पास होगा। (“Of Course” he will pass this time.)

2. जब हमें किसी बात पर ज़ोर डालना होता है तब भी हम ‘Of Course’ शब्द का Use Sentence में करते हैं। आईये इसको उदहारण के द्वारा समझते है – 

  • “बेशक” मुझे भूख नहीं है। (“Of course” I’m not hungery)

3. “Of Course” शब्द का इस्तेमाल हम तब भी करते है जब जब हमे किसी बात पर ज़ोर डालते हुए इंकार करना होता है। आईये इसको उदहारण के द्वारा समझते है – 

  • आप प्रिंसिपल को नहीं बताएंगे, है ना? –  बिल्कुल नहीं। (You won’t tell the Principal, will you? – Of course not.)

4. जब कोई व्यक्ति हमसे विनम्र तरीके से किसी बात की permission या अनुमति मांगता है, तब हम हाँ में जवाब देने के लिए वहां पर ‘Of Course’ शब्द का Use कर सकते हैं। आईये इसको उदहारण के द्वारा समझते है – 

  • क्या मैं आपकी किताब देख सकता हूँ? – बेशक। (Could I see your book? – Of course.)

ऑफ कोर्स के समानार्थी/पर्यायवाची शब्द (Synonyms of ‘Of Course’) :-

‘Of Course’ शब्द के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Obviously – जाहिर है
  • Surely – पक्का
  • Definitely – बिलकुल
  • Naturally – सहज रूप में
  • Undoubtedly – निसंदेह
  • Certainly – निश्चित रूप से
  • Indeed – वास्तव में, असल में इत्यादि।

ऑफ कोर्स के विपरीतार्थी/विलोम शब्द (Antonyms of ‘Of Course’) :-

‘Of Course’ शब्द के विपरीतार्थी/विलोम शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Weirdly – अजीब तरह से, निराले ढंग से
  • Abnormally – असामान्य रूप से
  • Untypically – अनपेक्षित रूप से
  • Unusually –  असामान्य रूप से
  • Strangely – अजीब
  • Uncommonly – अपूर्व
  • Atypically – असामान्य

‘Of Course’ शब्द के उदाहरण (Examples of ‘Of Course’ Word) :-

आईये दोस्तों अब हम “Of Course” से बनें कुछ वाक्यों को देखते है जिससे आपको यह समझने में और आसानी होगी की इस शब्द का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाता है? दोस्तों ऑफ़ कोर्स से बने कुछ वाक्यों के उदाहरण निम्न प्रकार से हैं-

  • बेशक, वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। (Of course, He is an excellent cricketer.)
  • बेशक, यह उसकी निजी राय थी। (Of course, it was his personal opinion.)
  • क्या मैं आपको बाद में कॉल करूँ, अभी मुझे काम है, अवश्य (may i call you later, i have work now, of course)
  • निसंदेह टेलीविज़न काम नहीं कर रहा है। (Of course the television is not working.)
  • बेशक, राहुल एक बहुत ही अच्छा व्यक्ति है। (Of course, Rahul is a very nice person.)

FAQ :-

Obviously meaning in Hindi?

‘Obviously’ का हिंदी भाषा में अर्थ “स्पष्टतः” होता है।

Of course not meaning in Hindi?

Of course not का हिंदी भाषा में मतलब ‘बिल्कुल नहीं’ होता है।

Afcos meaning in hindi?

Afcos का हिंदी भाषा में मतलब “अफकोस” होता है।

Yes of course why not meaning in Hindi?

Yes of course why not का हिंदी भाषा में मतलब “हाँ बिल्कुल क्यों नहीं” होता है।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :- 

आज इस आर्टिकल में हमने “Of Course” शब्द से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Of Course Meaning in Hindi, Of Course का हिंदी में मतलब क्या होता हैं, Of Course का हिंदी उच्चारण, Of Course के पर्यायवाची शब्द, ऑफ़ कोर्स के विलोम शब्द तथा इसके अलावा ऑफ़ कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।

हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इसी तरह की और अधिक जानकारियों आप इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button