fullform

RAS Ka Full Form क्या होता है? | RAS क्या होता है?

RAS Kya Hai, RAS Kya Hota Hai, RAS Ka Full Form, RAS Full Form, RAS Full Form in Hindi, RAS Exam Pattern, RAS का मतलब, RAS बनने के लिए योग्यता इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप RAS से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है, यदि आप RAS से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आप सही जगह आ गए है।

आज इस आर्टिकल में हम RAS से सम्बंधित जानकारियों को ही देने वाले है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आईये शुरू करते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है-

ras-ka-full-form

RAS Ka Full Form :-

RAS का Full Form “Rajasthan Administrative Service” होता है जिसे हम अपनी भाषा में ‘राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस’ के नाम से भी जानते है।

R Rajasthan
A Administrative
S Service

हिंदी भाषा में RAS का मतलब? (RAS Full Form in Hindi) :-

जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया उसे पढ़कर अबतक आपको पता चल गया होगा कि RAS का फुल फॉर्म “Rajasthan Administrative Service” होता है, हिंदी भाषा में RAS के फुल फॉर्म का मतलब “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” होता है।

आर राजस्थान
प्रशासनिक
एस सेवा

RAS क्या होता है? (What is RAS in Hindi) :-

जिस प्रकार प्रत्येक राज्य की प्रशासनिक सेवा होती है उसी प्रकार यह राजस्थान की प्रशासनिक सेवा है, RAS एक उच्चतम पद होता है, सन 1950 से यह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रूप में कार्यरत है। इस सेवा के अंतर्गत जो अधिकारी कार्यत होता है उसे RAS Officer के नाम से जाता है।

RAS में कई सारे पद होते है तथा पदों के अनुसार ही RAS अधिकारी की नियुक्ति Sub-district Level पर की जाती है, एक RAS अधिकारी को सरकार द्वारा राजस्व प्रशासन का संचालन करने तथा कानून व्यवस्था को उचित प्रकार से क्रियान्वित करने की जिम्मेदारियां सौंपी जाती है।

राजस्थान सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष राजस्थान प्रशासनिक सेवा विभाग के लिए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी की जाती है, इन पदों पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवारों को RAS Exam को क्लियर करना पड़ता है। आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के विभिन्न विभागों में पद आवंटित कर दिए जाते हैं।

RAS के लिए योग्यता? (Eligiblity For RAS) :-

RAS का आवेदन करने के लिए आवेदक से कुछ योग्यतायें भी मांगी जाती जाती है, इसके लिए जो योग्यतायें मांगी जाती है वो निम्न प्रकार से है-

  • आवेदक का स्नातक कम्पलीट होना चाहिए अर्थात आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।

RAS Exam Pattern :-

Rajasthan Administrative Service की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, आईये एक-एक करके इन तीनों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) :-

Rajasthan Administrative Service की प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न होते है, ये सारे प्रश्न बहुविकल्पीय है तथा प्रारंभिक परीक्षा 3 घंटे की होती है। इस परीक्षा में Negative Marking भी होती है, प्रारंभिक परीक्षा में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक, अर्थशास्त्र तथा करंट अफेयर्स जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।

मुख्य परीक्षा (Mains) :-

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकता है, RAS की मुख्य परीक्षा में General Study के 4 पेपर होते है, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है यानी मुख्य परीक्षा 800 अंकों के लिए होती है। तथा प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होती है।

साक्षात्कार (Interview) :-

प्रारंभिक परीक्षा तथ मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, Interview में अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर ही RAS अधिकारी का चयन किया जाता है।

RAS अधिकारी का वेतन? (RAS Officer Salary) :-

RAS के अधिकारी का वेतन 39,300 रुपया होता है, जिसमे से 10% पीएफ फंड के भी कट जाते है। प्रमोशन होने पर सैलरी में वृद्धि होती है तथा इसके अलावा प्रत्येक वर्ष सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है।

RAS के अन्य फुल फॉर्म्स :-

RAS के और भी बहुत सारे फुल फॉर्म होते है, आईये उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते है-

RAS Full Form in Computer :-

Computer की फील्ड में RAS का फुल फॉर्म “Resource Allocation System” होता है।

RAS Full Form in Networking :-

Networking की फील्ड में RAS का फुल फॉर्म “Remote Access Service” होता है।

RAS Full Form in Entertainment :-

Entertainment की फील्ड में RAS का फुल फॉर्म “Right Angle Sports” होता है।

RAS Full Form in Universities :-

Universities की फील्ड में RAS का फुल फॉर्म “Registration Admission and Status” होता है।

RAS Full Form in Database :-

Database की फील्ड में RAS का फुल फॉर्म “Record Association System” होता है।

RAS Full Form in Russia :-

Russia Country में RAS का फुल फॉर्म “Russian Academy of Science” होता है।

RAS Full Form in Hydrologic Engineering :-

इसमें RAS का फुल फॉर्म “River Analysis System” होता है।

FAQ :-

रास का फुल फॉर्म क्या है?

रास (RAS) का फुल फॉर्म “Rajasthan Administrative Service” होता है।

RAS मतलब क्या होता है?

RAS के फुल फॉर्म का मतलब “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” होता है।

RAS की नौकरी क्या है?

RAS की नौकरी सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है। RAS, IAS के बाद की एक बहुत ही पॉवरफुल पोस्ट है। RAS, State Level की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है।

आर ए एस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

RAS के अधिकारी का वेतन 39,300 रुपया होता है, जिसमे से 10% पीएफ फंड के भी कट जाते है।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने RAS से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने , RAS Kya Hota Hai, RAS Ka Full Form, RAS Full Form in Hindi, RAS Exam Pattern, RAS का मतलब, RAS बनने के लिए योग्यता इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा लग हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button