क्या आप जानते है Elizabeth Holmes Theranos कौन है?

एलिजाबेथ ऐनी होम्स एक अमेरिकी पूर्व जैव प्रौद्योगिकी उद्यमी हैं.

Elizabeth Holmes Theranos ने ब्लड टेस्टिंग की फील्ड में क्रांति लाने का वादा किया था।

फ़ोर्ब्स ने Elizabeth Holmes Theranos को 2014 में सबसे कम उम्र की स्व-निर्मित महिला अरबपति के रूप में नामित किया था।

Elizabeth Holmes ने मात्र 19 साल की उम्र में Theranos की स्थापना के बाद सिलिकॉन वैली की प्रसिद्धि हासिल की थी।

होम्स ने कहा था कि उनका स्टार्ट-अप एक ऐसी परीक्षण किट बना रहा है जिसमे ब्लड के बहुत कम बूंदों से ही कई प्रकार के मेडिकल टेस्ट किये जा सकेंगे।

होम्स को पता था कि उनकी इस किट में कई सारी कमियां हैं

इसके बाद भी होम्स ने दर्जनों निवेशकों से लगभग एक बिलियन डॉलर का योगदान करने को कहा जबकि उनके बिजनेस का कोई भी रेवेन्यू नहीं था।

होम्स के इस स्टार्टअप 'थेरानोस' में निवेशकों के लगभग 9 अरब डॉलर डूब गए।