जब किसी लड़की को किसी लड़के से प्यार हो जाता है तो लड़की कई इशारे करती है।

अगर कोई लड़की आपके सामने ये इशारे करे तो समझ जाए वो करती है आपसे प्यार ।

जब कोई लड़की आपको पसंद करने लगती है तो वह आपकी बातों को सुनने मे अधिक दिलचस्पी लेने लगती है।

जब कोई लड़की आपको प्यार करने लगती है तो वह आपके सामने पहले से भी ज्यादा खूबासूरत दिखने की कोशिश करती है।

अगर लड़की आपके सामने अपनी नज़र झुकने लगी है तो समझ जाए वो आपसे प्यार करने लगी है।

जब कोई लड़की आपसे प्यार करने लगती है तो वो आपका ख्याल रखने लगती है, आपके दुख-दर्द की अपने आप ही परवाह करने लग जाती है।

दूसरी लड़की को आपके साथ देखना पसंद नहीं करती है, किसी और लड़की को साथ देखकर उनको जलन होने लगती है।

जब लड़की आपसे प्यार करने लगती है तो वह आपको किसी न किसी बहाने से छूने की कोशिश करने लगती है।

जब कोई लड़की आपसे प्यार करने लगती है तो वह लड़की अपनी सारी बाते आपको बताने लगती है।

जब कोई लड़की आपसे प्यार करने लगती है तो वह आप पर बनावटी गुस्सा करने लगती है।