meaning

Expect Meaning in Hindi | Expect का हिंदी मतलब?

आज के हमारे इस आर्टिकल का टाइटल “Expect Meaning in Hindi” है, आज इस आर्टिकल में हम ‘Expect’ शब्द से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करेंगे।

अगर आप ‘Expect’ शब्द से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं, आपको यहां पर ‘Expect’ शब्द से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां मिलने वाली है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम Expect Meaning in Hindi, Expect का मतलब, Expect किसे कहते है, Synonyms of Expect, Antonyms of Expect इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

expect-meaning-in-hindi
 

Expect Meaning in Hindi :-

हिंदी भाषा में ‘Expect’ शब्द के बहुत सारे अर्थ होते है, हिंदी भाषा में Expect शब्द के जितने भी अर्थ होते है वो निम्न प्रकार से है-

  • उम्मीद
  • आशा करना
  • प्रतीक्षा करना
  • अपेक्षा करना
  • राह देखना

‘Expect’ का उच्चारण :-

‘Expect’ शब्द का हिंदी उच्चारण “एक्सपेक्ट” होता है।

Expect क्या है? (What is Expect) :-

दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि Expect का अर्थ क्या होता है, अब आईये जानते है कि Expect होता क्या है तथा किसी वाक्य में इसका प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है?

“जब हम किसी व्यक्ति से किसी चीज को लेकर कोई उम्मीद रखते हैं तो इसी को हम अंग्रेजी भाषा में “Expect” के नाम से जानते हैं. “

आईये उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते है कि किसी वाक्य में “Expect” शब्द का प्रयोग कैसे किया जाता है।

Expect शब्द का वाक्य में प्रयोग? (Use of Expect Word in Sentence) :-

किसी Sentence में ‘Expect’ शब्द का प्रयोग इस प्रकार से किया जाता है-

1. मुझे यह लगता है कि हमें आपसे महान चीजों की उम्मीद करनी चाहिए, श्रीमान जी। (It seems to me that we should expect great things from you, sir.)

2. .मुझे आशा है कि वह समझती होंगी कि वह वृद्धि की उम्मीद नहीं कर सकती. (I hope she understands that she can’t expect a rise.)

3. राहुल को नहीं पता था कि उसे अपनी नई नौकरी से क्या उम्मीद करनी है. (Rahul didn’t know what to expect from his new job.)

‘Expect’ के समानार्थी/पर्यायवाची शब्द? (Synonyms of Expect) :-

‘Expect’ शब्द के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Hope
  • Think
  • Await
  • Forecast
  • Suppose
  • Foresee
  • Predict
  • Take etc.

‘Expect’ शब्द के विपरीतार्थी/विलोम शब्द (Antonyms of Expect) :-

‘Expect’ शब्द के विलोम शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Neglect
  • Know
  • Disregard
  • Overlook
  • Disbelieve
  • Misunderstand etc.

‘Expect’ शब्द के उदाहरण? (Examples of Expect) :-

आईये अब ‘Expect’ शब्द के कुछ उदाहरण देखते है-

  • हर कोई एक माह के भीतर देखे जाने की उम्मीद कर सकता है (Everyone can expect to be seen within a month)
  • अध्यापकों से आप किस तरह की अपेक्षा करते हैं? (What do you expect from teachers?)
  • अब तो सिर्फ अदालत से ही न्याय पाने की उम्मीद की जा सकती है. (Now only the court can be expected to get justice.)
  • और संभवतः जून या जुलाई में हमें आंकड़े मिलने लगेंगे. (And we expect to take data in June or July,)
  • उसे आपसे इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी। (He didn’t expect you so soon.)
  • मुझे उम्मीद नहीं है कि आप शुरू भी करेंगे। (I don’t expect you to even start.)
  • मुझे आपसे किसी काम की उम्मीद नहीं है। (I don’t expect anything from you.)
  • अंशिका को उम्मीद नहीं थी कि वह पास हो जायेगी। (Anshika did not expect that she would pass.)
  • उनको उसके जीने की उम्मीद नहीं है। (They don’t expect him to live.) etc.

‘Expect’ से सम्बंधित शब्द तथा उनका हिंदी में अर्थ :-

‘Expect’ से सम्बंधित शब्द तथा उनका हिंदी में अर्थ / मतलब इस प्रकार से है

  • Expected –  अपेक्षित, इंतज़ार,  प्रत्याशित इत्यादी।
  • Expectant – गर्भवती, आशान्वित
  • Expect of – आशा करना, विश्वास रख करना
  • Expecting – उम्मीद
  • Expectancy – प्रत्याशा, आशा, उम्मीद
  • Expectedly – प्रत्याशित
  • Expection – चाह, कफोत्सारक, खँखारना इत्यादि।

FAQ :- 

Accept Meaning in Hindi?

हिंदी भाषा में ‘Accept’ का अर्थ “स्वविकार करना” होता है.

Not Expected Meaning in Hindi?

Not expected का हिंदी भाषा में अर्थ ‘उम्मीद नहीं थी’ होता हैं.

Unexpected मीनिंग इन हिंदी?

Unexpected का हिंदी भाषा में मतलब ‘अप्रत्याशित’ होता हैं.

I am expecting meaning in Hindi?

I am expecting का अर्थ ‘मैं इच्छा करता हूँ’ होता हैं.

Highly expected meaning in Hindi?

Highly expected का हिंदी भाषा में अर्थ ‘अत्यधिक अपेक्षित’ होता हैं.

How to pronounce expect?

ek·spekt

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने “Expect” से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Expect Meaning in Hindi, Expect Ka Matlab, Expect का हिंदी में मतलब क्या होता हैं, Expect क्या है, इसके Synonyms, Antonyms तथा इसके अलावा Expect से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

आपको यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसी प्रकार की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button