Technology

What is Hacking in Hindi | हैकिंग कितने प्रकार की होती है?

Hacking Kya Hai, What is Hacking in Hindi, Types of Hacking, Types of Hackers, Black Hat Hacker, White Hat Hacker, Grey Hat Hacker, Advantages of Hacking, Disadvantages of Hacking in Hindi इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप Hacking से संबंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, अगर आप Hacking से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ आए हैं तो आप सही जगह आये हैं, आज इस आर्टिकल में हम Hacking से संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में Hacking से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आईये शुरू करते हैं और Hacking के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-

hacking-kya-hai
 

हैकिंग क्या है? (Hacking Kya Hai) :-

किसी के सिस्टम पर बिना उसके परमिशन के एक्सेस प्राप्त कर लेना या किसी के सिस्टम में एक्सेस करके उसके डाटा को देखना हैकिंग कहलाता है। 

हैकिंग कई प्रकार से की जाती है, कुछ हैकिंग ओनर के इजाजत से की जाती है और कुछ हैकिंग बिना ओनर के इजाजत के की जाती है अर्थात हैकिंग कई तरीके से कि जाती है अब आपके मन में बहुत से तरीके के प्रश्न  होंगे की हैकिंग कैसे किया जाता है और इसको करता कौन है हैकिंग करने से क्या मिलता है इसके लाभ और हानि क्या है?आज हम इसी के बारे में डिस्क्स करेंगे। 

हैकिंग के प्रकार? (Types of Hacking in Hindi) :-

हैकिंग के बहुत से टाइप्स होते है उनमे से कुछ इस प्रकार से है-

  1. Website Hacking. 
  2. Network Hacking.
  3. Email Hacking.
  4. Ethical Hacking.
  5. Password Hacking.
  6. Computer Hacking.

हैकर्स (Hackers) :-

जो हैकिंग करता है उसी को हम हैकर्स कहते है, कुछ Hacker अच्छे होते है और कुछ हैकर्स बुरे होते है।
 

हैकर्स के प्रकार? (Types of Hackers) :-

वैसे तो हैकर्स बहुत से प्रकार के होते है किन्तु उनमे से तीन मुख्य होते है,जो निम्न प्रकार से है। 
  1. Black Hat Hackers.
  2. White Hat Hackers.
  3. Grey Hat Hackers.

1. Black Hat Hackers :-

Black hat hackers बहुत बुरे होते है इस टाइप्स के हैकर्स दूसरे के सिस्टम पर बिना ओनर के परमिशन के एक्सेस प्राप्त कर लेते है और उनके कुछ जरुरी डाटा को लेकर वो ओनर को ब्लैकमेल करते है और उनसे पैसे मांगते है,अतः ये कहा जा सकता है ये हैकर्स बहुत बुरे होते है और हमेशा दुसरो को परेशान करते रहते है !

2. White Hat Hackers :-

White hat hackers अच्छे होते है इस टाइप्स के हैकर्स हमारी मदद करते है और ये हैकर्स हमारी परमिशन से हमारे सिस्टम को एक्सेस करते है और देखते है की हमारे सिस्टम कि सिक्योरिटी कैसी है कोई इसको आसानी से हैक तो नहीं कर सकता और ऐसा कुछ होता है तो ये हैकर्स उसको ठीक करते है कोई कोई black hat hackers उसको हैक ना कर सके,white hat hackers का कार्य दुसरो की मदद करना होता है और ये किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचाते है,white hat hackers ko हम ethical hackers भी कहते हैं !

3. Grey Hat Hackers :-

Grey hat hackers,black hat hackers और white hat hackers Ka combination होते है अथार्त ये हैकर्स अच्छे भी होते है और बुरे भी होते है इस प्रकार के हैकर हमारे सिस्टम को बिना हमारी परमिशन के एक्सेस कर लेते है किन्तु हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है इस प्रकार के हैकर्स हैकिंग को सिखने में ऐसा करते है, मान लो कोई स्टूडेंट है वो हैकिंग सिखने के लिए हमारे सिस्टम को बिना परमिशन एक्सेस कर लेता है परन्तु उसके डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं करता और ना ही हमें ब्लैकमेल करता है, अब इस हैकिंग में उस हैकर ने बिना हमारी परमिशन के हमारे कंप्यूटर को एक्सेस किया इसलिए वो black hat hacker हुआ तथा उसने हमारे डाटा का गलत use नहीं किया और ना ही हमें ब्लैकमेल किया इसलिए वो white hat hacker हुआ। इसी टाइप्स के हैकर्स को हम grey hat hackers कहते है.

Hacking के लाभ? (Advantages of Hacking) :-

यदि हमें हैकिंग के बारे में पता होता है तो हम अपने सिस्टम कि सिक्योरिटी को और मजबूत कर सकते है, जिससे कोई black hat हैकर्स हमारे सिस्टम को एक्सेस करके उसका गलत use ना कर पाए, hacking से सिखने के और भी बहुत से फायदे है जैसे किसी कंपनी के सिस्टम कि सिक्योरिटी को अच्छी से बनाये रखना जिससे उस कंपनी का डाटा चोरी ना हो !

Hacking से हानियां? (Disadvantages of Hacking) :- 

कोई कोई हैकर्स ऐसे भी होते है जो hacking के द्वारा गलत कार्य करने लग जाते है और दूसरे के सिस्टम को एक्सेस करके उनके डाटा को चुराकर उनको ब्लैकमेल करने में लग जाते है इस तरह कि हैकिंग गलत होती है और ऐसा करते पकडे जाने पर सजा भी होती है !

FAQ :-

हैकिंग क्या है Hindi?

किसी के सिस्टम पर बिना उसके परमिशन के एक्सेस प्राप्त कर लेना या किसी के सिस्टम में एक्सेस करके उसके डाटा को देखना हैकिंग कहलाता है। 

हैकिंग क्या है हैकिंग के प्रकार

किसी के सिस्टम पर बिना उसके परमिशन के एक्सेस प्राप्त कर लेना हैकिंग कहलाता है, हैकिंग कई प्रकार की होती है। 
1. Website Hacking. 
2. Network Hacking.
3. Email Hacking.
4. Ethical Hacking.
5. Password Hacking.
6. Computer Hacking इत्यादि।

आज आपने क्या सीखा :- 

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने hacking से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरियों को प्राप्त किया, अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो में पूरे यकीन के साथ कहता आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिसको खोजते हुए आप हमारे इस ब्लॉग पर आये थे। 

उम्मीद करता हूँ दोस्तों हमारा ये आर्टिकल hacking kya hai आपको पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ सिखने को मिला होगा और हाँ दोस्तों यदि इस पोस्ट में कोई गलती लगी हो या आपको इससे रिलेटेड कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

7 Comments

  1. बहुत ही बढ़िया लेख। सर आपने हैकिंग को बेहद सरल और साधारण भाषा में समझाया।
    धन्यवाद

  2. bahot badhiya sir, Apne ache se samjaya
    sir white hacking ki salary kya hoti hai freshar k our expriyance valo ki
    our shikhne ki saruaat kaise kare

    plz sir reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button