Technology

What is Marketing in Hindi | मार्केटिंग करने का सही तरीका?

Marketing Kya Hai है, मार्केटिंग कैसे करते हैं, मार्केटिंग करना क्यों जरूरी है, मार्केटिंग करने का कारण, Marketing करने के लाभ इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप Marketing से संबंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, अगर आप Marketing से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ आए हैं तो आप सही जगह आये हैं, आज इस आर्टिकल में हम Marketing से संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में Marketing से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आईये शुरू करते हैं और Marketing के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-

marketing-kya-hai

ग्राहक की जरूरतों को समझना और उसी के मुताबिक ही किसी  प्रोडक्ट या सामान को बेचना जिससे कंपनी को मुनाफा/ लाभ हो यही प्रक्रिया मार्केटिंग कहलाती है.

जो कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझकर ही प्रोडक्ट को बनाती है  और उसका सेल करती है वह कंपनी जरूर सक्सेस होती है और अच्छी खासी कमाई  भी करती है तथा कंपनी  को  लाभ पहुंचाती है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसा ही करती हैं पहले अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं का पता लगाती है की ग्राहक को किस तरह का सामान चाहिए फिर वह कंपनी उसी तरह के प्रोडक्ट का  निर्माण करती है और उसके बाद उस प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों तक पहुंचाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की बिक्री होती है और कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है।

उदहारण 1 :- जैसे मान लो किसी घर में कोलगेट टूथपेस्ट का यूज होता हो और उस घर में कोलगेट की जरूरत है और हम दूसरी कंपनी का टूथपेस्ट लेकर पहुंचे उनको देने के लिए तो उस घर के  लोग दूसरा टूथपेस्ट नहीं लेंगे क्योंकि उस घर के लोग कोलगेट कंपनी का टूथपेस्ट यूज करते हैं।

अगर हमें पहले से पता होता कि इस घर में कोलगेट टूथपेस्ट का यूज़ होता है इस घर के लोग वही वाला टूथपेस्ट लेंगे तो हम कोलगेट टूथपेस्ट ही लेकर आते और हमारी टूथपेस्ट की बिक्री भी होती।  यही प्रक्रिया  मार्केटिंग कहलाती है।

Example 2 :- जैसे कोई मोबाइल कंपनी है वह मोबाइल कंपनी अलग अलग रेट की मोबाइल को बनाता है कोई मोबाइल एक लाख के ऊपर का होता है तो कोई मोबाइल 5000 तक ही होता है ऐसा क्यों होता है पता है क्योंकि कस्टमर की जरूरत बहुत प्रकार से होती है।

कोई कस्टमर 100000 के ऊपर के मोबाइल लेना चाहता है तो कोई कस्टमर उसी कंपनी के मोबाइल को 5000 के रेट तक लेना चाहता है इसी जरूरत के अनुसार मोबाइल कंपनी वाले कई रेट में मोबाइल को बनाते है जिस कस्टमर को जितने रेट तक का फ़ोन चाहिए होता वह उतने रेट में ही ले सकता है ये भी मार्केटिंग का एक उदाहरण है।

Marketing Karne Ka Sahi tarika :-

मार्केटिंग करने के कुछ तरीके होते हैं जिसको ध्यान में रखकर मार्केटिंग करने से अच्छी खासी प्रॉफिट होती है , तो आइए जानते हैं मार्केटिंग करने का सही तरीका-

  • सबसे पहले हमें अपने कस्टमर को टारगेट करना होता है मतलब जिसको हम अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते यह तय करना भी मार्केटिंग का ही एक पार्ट होता है।
  • इसके बाद कस्टमर की जरूरत के अनुसार जो प्रोडक्ट कस्टमर को चाहिए और जिस प्रकार का चाहिए उसी प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करना यह मार्केटिंग का दूसरा स्टेप होता है।
  • इसके बाद हमने जो प्रोडक्ट बनाया है उसके बेनिफिट या उस बनाए गए प्रोडक्ट की खासियत  अपने कस्टमर तक पहुंचाना या अपने कस्टमर को बताना यह मार्केटिंग का तीसरा स्टेप होता है।
  • इसके बाद उस प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना यह मार्केटिंग का चौथा स्टेप होता है।
  • यह चारों स्टेप करने के बाद कंपनी  को प्रॉफिट/ लाभ हो यह मार्केटिंग का फाइनल स्टेप होता है!

आजकल डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग बहुत ही अधिक किया जा रहा है, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है तो आप इसकी ऑनलाइन कोचिंग भी कर सकते है,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डिजिटल मार्केटिंग की कोचिंग ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Marketing Karne Ki Jarurat :-

मार्केटिंग करने की जरूरत इसलिए होती है ताकी हमारी कंपनी को ज्यादा से ज्यादा  प्रॉफिट हो, मार्केटिंग करने से हमें यह पता चल जाता है कि हमारे ग्राहकों को किस तरह का सामान चाहिए फिर हम उसी तरह का सामान बनाकर अपने ग्राहकों को प्रोवाइड कराते है जिससे हमारे प्रोडक्ट कि ज्यादा से ज्यादा बिक्री होती है खबर हमारी कंपनी को ज्यादा प्रॉफिट होता है और हमारे कस्टमर को प्रोडक्ट को प्राप्त करने में भी आसानी होती है इसलिए मार्केटिंग करना जरूरी होता है!

Marketing करने के लाभ? (Benefits of Marketing) :-

मार्केटिंग के कौन-कौन से लाभ है अब तक आपको पता चल ही गया होगा अगर आपने ऊपर दी गई पूरी जानकारी को पढ़ा होगा तो अगर नहीं पड़ा है तो कोई बात नहीं में एकबार फिर से बता देता हूं कि मार्केटिंग करने के कौन-कौन से लाभ होते हैं। मार्केटिंग करने के बहुत से होते लाभ हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार से है-

  • मार्केटिंग करने से हमें अपने कस्टमर की जरूरतों का पता चल जाता है कि हमारे कस्टमर को किस तरह का और कैसे प्रोडक्ट की जरूरत है कस्टमर की जरूरतों का पता चल जाने पर हम कस्टमर की जरूरतों के अनुसार ही प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं  और उस प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुंचाते हैं जिससे हमारे प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री होती है और कस्टमर को भी अपनी जरूरत का सामान आसानी से मिल जाता है कि यही मार्केटिंग का मुख्य लाभ होता है!
  • हमारे ग्राहकों को किस तरह का सामान चाहिए फिर हम उसी तरह का सामान बनाकर अपने ग्राहकों को प्रोवाइड कराते है जिससे हमारे प्रोडक्ट कि ज्यादा से ज्यादा बिक्री होती है खबर हमारी कंपनी को ज्यादा प्रॉफिट होता है और हमारे कस्टमर को प्रोडक्ट को प्राप्त करने में भी आसानी होती है इसलिए मार्केटिंग करना जरूरी होता है!

उम्मीद करता हूँ दोस्तों हमारा ये आर्टिकल marketing kya hai पढ़के आपको जरूर कुछ नया सिखने को मिला होगा और आपको मार्केटिंग को समझने में थोड़ा बहुत हेल्प मिली होगी,दोस्तों अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताये (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button