meaning

Siblings Meaning in Hindi | Siblings का हिंदी में मतलब?

Siblings Meaning in Hindi, Meaning of Siblings in Hindi, Siblings का मतलब, Synonyms of Siblings, Antonyms of Siblings, Siblings शब्द का उपयोग इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।

क्या आप Siblings से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है, यदि आप Siblings से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आ गए है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

दोस्तों अगर आपको Siblings के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, मैं वादा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। आइए इसके बारे प्राप्त करते है-

siblings-meaning-in-hindi
 

Siblings Meaning in Hindi :-

Siblings एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है परंतु यह शब्द हमारे डेली लाइफ (Daily Life) से रिलेट (Relate) करता हैं।

इस आर्टिकल में हम इसी Siblings के बारे में चर्चा करेंगे, आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको यह पता चल सके कि Siblings का मतलब क्या होता है तथा यह हमारे Daily Life से किस तरह से Relate करता है, आईये इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते है।

Siblings का मतलब? (Meaning of Siblings in Hindi) :-

दोस्तों हिंदी भाषा में Siblings का मतलब “सहोदर भाई, बहन” होता है, इसके अलावा यदि आप चाहो तो Siblings का अर्थ ‘भाई और बहन’ भी निकल सकते हो।

Siblings Meaning in Hindi सहोदर भाई, बहन (एक ही मां बाप की संतान)

दोस्तों अब तक आपको पता चल गया होगा कि Siblings का मतलब सहोदर भाई, बहन होता है परंतु बहुत कम भाई और बहनों को इसके बारे में पता होता है।

सहोदर का मतलब? :-

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर सहोदर का मतलब क्या होता हैं?

आपको बता दूँ कि सहोदर का मतलब ‘सगा या सगी’ होता है। सहोदर भाई, बहन का मतलब “सगा भाई” तथा “सगी बहन” होता हैं।

  • सहोदर – सगा या सगी।

दोस्तों जो हमारा सगा भाई या सगी बहन होती है उनको हम सहोदर भाई, बहन भी बोल सकते है। दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आपको सहोदर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी।

सहोदर किसे कहते है? :-

दोस्तों जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि सहोदर का मतलब सगा होता है, आइए जानते हैं कि सहोदर किसे कहते हैं?

सहोदर का मतलब ‘सगा’ होता है मतलब कि दो ऐसे व्यक्ति जिनके मम्मी और पापा एक ही हो वो सगे भाई, बहन होते है जिन्हें हम सादोहर भाई, बहन बोल सकते हैं।

siblings-meaning-in-hindi
 

Siblings Definition in English :-

English में Siblings कि परिभाषा इस प्रकार से होंगी-

  • “A Person’s Brother or Sister” (किसी भी व्यक्ति का एक सादोहर भाई या बहन (सगा भाई या बहन)

We Are Siblings Meaning in Hindi :-

We Are Siblings का हिंदी भाषा में मतलब “हम भाई-बहन है” होता हैं।

Number of Siblings Meaning in Hindi :-

Number of Siblings का हिंदी में मतलब “सहोदरो कि संख्या” होती हैं।

Siblings Example in Sentence :-

दोस्तों आईये अब जानते है कि Siblings का Sentence में किस प्रकार से प्रयोग करते है-

  • My friends has has not any siblings.
  • Ramesh have two younger sibilings, A brother and A sister.
  • Does she have any siblings? etc.

Siblings का समानर्थी शब्द (Synonyms of Siblings) :-

Siblings के समानर्थी शब्द निम्न प्रकार से है-

  • Brother, Sister, Relatives, Sili, Kins etc.

Siblings शब्द के विपरीत शब्द (Antonyms of Siblings) :-

Siblings के विपरीतार्थी शब्द निम्न प्रकार से है-

  • Siparation, Disunion, Dissociation etc.

Meaning of Siblings Day in Hindi:-

Siblings Day एक त्यौहार का नाम होता है जिसको पूरी दुनिया भर में मनाया जाता है, Siblings Day त्यौहार को भाई बहन का प्रेम या भाई-बहन के अटूट बंधन को बनाये रखने के लिए मनाया जाता है।

Siblings Day का हिंदी में मतलब “भाई-बहन दिवस” होता है। 10 अप्रैल को पूरे विश्व में Siblings Day यानि भाई-बहन दिवस के फेस्टिवल को मनाया जाता हैं। भारत में इस त्योहार को सावन पूर्णिमा के दिन बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता हैं।

FAQ :-

सिबलिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?

हिंदी भाषा में Siblings का मतलब “सहोदर भाई, बहन” होता है, सहोदर भाई, बहन (एक ही मां बाप की संतान)।

सहोदर भाई का मतलब क्या होता है?

सहोदर भाई का मतलब “सगा भाई” होता है, जिन दो भाइयों के माँ-बाप एक ही हो उसे सहोदर भाई कहा जाता है।

ब्रदर इन लॉ को हिंदी में क्या कहते हैं?

ब्रदर इन लॉ को हिंदी में “जीजा” कहते हैं।

सिंगुलर का मतलब क्या होता है?

सिंगुलर का मतलब ‘जो सामान्य न हो, असाधारण, गैरमामूली’ होता है।

इसे भी पढ़ें :- 

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने “Siblings”से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Siblings Meaning in Hindi, Siblings का हिंदी में मतलब क्या होता हैं, Siblings को हिंदी में क्या कहते है, Siblings का वाक्य में प्रयोग तथा इसके अलावा Siblings से सम्बंधित और भी बहुत सी जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इसी प्रकार की और अधिक जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button