Bestie Meaning in Hindi | Bestie का हिंदी में मतलब?
Bestie Meaning in Hindi, Bestie Meaning Hindi, Meaning of Bestie in Hindi, Use of Bestie Word in Sentence, Examples of Bestie Word इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
क्या आप Bestie का फुल फॉर्म या Bestie से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है, यदि आप Bestie से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आ गए है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
मैं वादा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आये है, आईये शुरू करते है और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते है-
Bestie Meaning in Hindi :-
दोस्तों सभी लोगों की जिंदगी में यार-दोस्त तो जरुर होते हैं, जब हम सभी छोटे-छोटे होते है तो अपने दोस्तों को यार बोलते हैं तथा जो हमारा सबसे अच्छा दोस्त होता है उसे हम जिगरी दोस्त बोलते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी में उसका एक सबसे अच्छा दोस्त जरूर होता हैं जिसे जिगरी दोस्त कहते हैं, जब हम छोटे होते है तो उनको जिगरी दोस्त बोलते है तथा जब हम बड़े हो जाते तो उन्हें हम Bestie बोलते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि Bestie क्या होता हैं, Bestie का मतलब क्या होता है तथा Bestie किसे कहते हैं? आईये शुरू करते है और Bestie के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
Bestie का मतलब क्या होता है? (Bestie Meaning in Hindi) :-
Bestie का मतलब होता हैं “प्रिय मित्र” या “जिगरी दोस्त“, जब हम छोटे होते हैं तो हमारे पास बहुत सारे दोस्त होते हैं, इनमें से कुछ दोस्त हमारे बहुत ही खास हो जाते हैं जिनका साथ हम कभी भी नहीं छोड़ते है, ऐसे दोस्त को ही “Bestie” के नाम से जाना जाता हैं।
हमारे सभी दोस्तों में से एक दोस्त ऐसा होता है जिनसे हमारा रिश्ता बहुत ही गहरा हो जाता है या जिनके साथ हम बचपन से रहते हैं वें हमारे Bestie बन जाते हैं।
दोस्तों जरूरी नहीं है कि Bestie केवल हमारे दोस्त में से ही हो Bestie हमारे परिवार का कोई एक सदस्य भी हो सकता है, जो भी हमारे सुख-दु:ख में हमारा साथ देता है और जिनसे हमारा बहुत गहरा संबंध होता है वह हमारा Bestie होता हैं।
दोस्तों जरूरी नहीं है कि जो हमारा Bestie हो उसे हम बचपन से ही जानते हो अर्थात उनसे हमारा रिश्ता बहुत पुराना हो, बहुत सारे हमारे ऐसे फ्रेंड भी बन जाते हैं जिनसे हम कुछ समय पहले ही मिलते हैं परंतु उनके साथ हमारा गहरा संबंध बन जाता है तथा उनके साथ हमारा जुड़ाव बहुत अधिक हो जाता है।
- Bestie – प्रिय मित्र, जिगरी दोस्त.
- Bestie – (Best Friend)
नार्मल दोस्त और Bestie में अंतर :-
एक नार्मल दोस्त और Bestie में बहुत ज्यादा अंतर होता हैं-
- एक नॉर्मल दोस्त वह होता है जो आपके साथ रहता है घूमता है, बोलता हैं तथा आपका जो Bestie होता है वह आपके सुख और दु:ख में हमेशा आपके साथ रहता है।
- एक Bestie आपकी मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटता है परंतु नॉर्मल दोस्त कभी-कभी मदद करने के नाम पर पीछे हट जाते हैं।
- एक नॉर्मल दोस्त आपको प्यार तो करता ही है परंतु आपका जो Bestie होता है वह आपसे बहुत ज्यादा ही प्यार करता है और आपके लिए कुछ भी कर सकता है।
क्या Bestie, Besty तथा Besti एक ही है :-
Bestie, Besti तथा Besty यें तीनों अलग-अलग word है परंतु इन तीनों का मतलब एक ही होता है, इन तीनों का मतलब “प्रिय मित्र या जिगरी दोस्त” ही होता हैं। इसके अलावा यदि इनका मतलब अलग निकाला जाए तो वह गलत है।
Friend के अलावा और कौन Bestie होते है :-
आप अपने दोस्त के अलावा पिताजी, मम्मी, भाई तथा बहन को भी Bestie बोल सकते है, दोस्तों जरूरी नहीं है कि आपका जो Bestie हो वह आपका फ्रेंड ही हो वह आपका फैमिली मेंबर भी हो सकता है।
जिन व्यक्तियों के साथ आप अपना सीक्रेट शेयर करते हो अर्थात ऐसा व्यक्ति जिनसे आप अपनी सारी बातें शेयर करते हो वह आपका Bestie होता हैं और आप उसे अपना Bestie बोल सकते हो।
Bestie के उदाहरण (Examples of Bestie) :-
दोस्तों आइए कहानी के द्वारा Bestie का एक उदाहरण देखते हैं-
एक लड़का था जिसका नाम राहुल था वह बहुत ही अमीर था कोई काम नहीं करता था सिर्फ खाता पीता था और घूमता रहता था, एक दिन उसकी मुलाकात एक पंकज नाम के लड़के से हुई जो कि एक बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था और ऑटो चलाता था।
धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हुई और कुछ समय के बाद वे दोनों एक बहुत ही अच्छे दोस्त बन गए, एक दिन किसी कारणवश पंकज का ऑटो खराब हो गया और उसके पास ऑटो को बनवाने के लिए पैसे नहीं थे तब राहुल ने उसे पैसे दिए और पंकज ने अपना ऑटो बनवाया जिससे उसकी आमदनी होने लगी और घरवालों को खाने के लिए मिलने लगा।
एक दिन राहुल के पिता जी को अचानक से हार्ट अटैक आया और उनकी तबीयत बहुत अधिक खराब हो गई इस स्थिति में राहुल ने तुरंत पंकज को कॉल किया और पंकज ने अपने ऑटो में राहुल के पिताजी को हॉस्पिटल लेकर गए और उनको एडमिट कराया और तब जाकर राहुल के पिताजी की जान बची।
राहुल और पंकज की दोस्ती बहुत ही गहरी थी तथा वें दोनों जरूरत के वक्त पर एक दूसरे के काम आते थे और हर एक सुख-दुख में मैं एक दूसरे का साथ देते थे, राहुल और पंकज एक दूसरे के Bestie थे।
Bestie एक ऐसा दोस्त होता है जो जरूरत के वक्त पर हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है और बिना किसी हिचक के जरुरत के समय आपकी मदद करता है, दोस्तों अब तक आपको पता चल गया होगा कि Bestie किसे कहते हैं।
Bestie को Sentence में कैसे Use करते है? (Use of Bestie Word in Sentence) :-
Example: Rahul was the hottest boy in my class and had begun talking to my then bestie, Natalie. Apparently the heiress needs a new bestie now Nicole is all preoccupied with the baby.
Hindi: राहुल मेरी कक्षा का सबसे हॉट लड़का था और उसने मेरी तत्कालीन बेस्टी नताली से बात करना शुरू कर दिया था। जाहिरा तौर पर उत्तराधिकारियों को एक नई बेस्टी की जरूरत है अब निकोल बच्चे के साथ व्यस्त है।
Bestie के अन्य मतलब :-
दोस्तों Bestie के हिंदी में और भी बहुत सारे मतलब होते हैं जैसे-
- जिगरी यार
- प्रिय मित्र
- करीबी मित्र
- लंगोटिया यार
- परम मित्र इत्यादि
Bestie से जुड़े शब्द :-
Bestie से जुड़े कुछ शब्द निम्न प्रकार से हैं-
- Best Friend
- General Friend
- Brothers
- Yaar
- Relative
- Acquaintance etc.
FAQ :-
जिगरी दोस्त का मतलब क्या होता है?
हमारा वह दोस्त जिससे बहुत ही घनिष्ठता हो तथा जिससे हमारा सबसे अत्यधिक लगाव हो वह हमारा जिगरी दोस्त होता हैं।
फ्रेंड मिस क्या होता है हिंदी में?
हिंदी भाषा में फ्रेंड का मतलब याद-दोस्त होता हैं।
बस्ती का हिंदी में क्या मतलब होता है?
बस्ती (Bestie) का हिंदी में क्या मतलब “प्रिय मित्र” या “जिगरी दोस्त” होता हैं।
जिगरी क्या होता है?
जिगरी के हिंदी भाषा में बहुत से मतलब होते हैं जैसे- गहरा, बेहद करीबी मित्र, जिगर संबंधी घनिष्ठ इत्यादि।
इसे भी पढ़ें :-
- Go To Hell Meaning in Hindi
- Osmose Technology in Hindi
- Nroer Full Form in Hindi
- Tractor Trolley in Hindi
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने Bestieसे संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Bestie Meaning in Hindi, Bestie का हिंदी में मतलब क्या होता हैं, Bestie किसे कहते हैं, नार्मल दोस्त तथा Bestie में अंतर इसके अलावा Bestie से सम्बंधित और भी बहुत सी जानकारियों को प्राप्त किया।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसी प्रकार की और अधिक जानकारियां को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहे (धन्यवाद)