meaning

Neurologist Meaning in Hindi | Neurologist क्या होता है?

Neurologist Meaning in Hindi, Neurologist किसे कहते है, Neurologist Ka Matlab, Neurologist क्या होता है, Neurologist Kon Hota Hai, Neurologist Kya Karta Hai, Neurologist Treatment इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

कभी न कभी आपके मन में यह प्रश्न जरू आया होगा कि Neurologist का मतलब क्या है? अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आता है तो आज आपको इसके बारे जानकारी मिल जायेगी, इस आर्टिकल में हम Neurologist से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरियां हिंदी में देंगें।

Neurologist से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आईये शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं।

neurologist-meaning-in-hindi

Neurologist Meaning in Hindi:-

Neurologist का हिंदी भाषा में मतलब “तंत्रिका-विज्ञान का विशेषज्ञ” होता है, एक Neurologist ऐसा चिकित्सक होता है जो मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, तंत्रिकाओं, अंतर्कपालीय तथा मेरुरज्जु से सम्बंधित बीमारियों का उपचार करता है।

Definition Neurologist
Meaning in Hindi तंत्रिका-विज्ञान का विशेषज्ञ
Category Medical

Neurologist का हिंदी मतलब? (Neurologist Meaning in Hindi) :-

एक Neurologist एक ऐसा चिकित्सक होता है जो-

  • मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, तंत्रिकाओं, मेरुरज्जु, अंतर्कपालीय तथा इंट्रास्पाइनल वैस्क्युलेचर से संबंधित विकारों का उपचार करता है।
  • मस्तिष्क से सम्बंधित विकारों की जांच तथा उसका उपचार करता है।
  • एक स्नायु-विशेषज्ञ होता है।
  • तंत्रिका से सम्बंधित स्थितियों की देखभाल करता है तथा उसको संभालता है।

Neurologist कौन होता है :-

Neurologist, न्यूरोलॉजी चिकित्सा विज्ञान की फील्ड में काम करने वाले विशेषज्ञ को कहा जाता है, एक Neurologist को किसी रोगी से सम्बंधित इतिहास (Medical History) का पूरा अध्यन करना पड़ता है। एक Neurologist किसी रोगी के रोग को पहचानने के लिए उसके रोग के लक्षणों का बहुत ही बारीकी से विश्लेषण करता है।

Neurologist किन-किन रोगों का उपचार करता है :-

एक Neurologist निम्नलिखित प्रकार के रोगों का उपचार करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-

  • भिन्न-भिन्न प्रकार के सिरदर्द, जैसे- टेन्शॅन टाइप सिरदर्द, क्लस्टर टाइप सिरदर्द तथा माइग्रैन इत्यादि।
  • गर्दन तथा पीठ का दर्द उपचार
  • साइटिका
  • चक्कर आना
  • मांसपेशियों की बीमारी
  • मस्तिष्क का संक्रमण
  • न्यूरोपैथी
  • अनिद्रा
  • भूलने की बीमारी, जैसे- अल्जाइमर
  • मस्तिष्क में रक्त स्त्राव – ब्रेन हेमरेज
  • मिर्गी तथा दौरा
  • पक्षाघात – ब्रेन स्ट्रोक
  • मियासथीनिया ग्रेविस इत्यादि

Neurologist कैसे बनें :-

Neurologist कैसे बनें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Step 1:-

Neurologist बनने के लिए सबसे पहले आपको 10+2 तक की पढ़ाई Physics, Chemistryतथा Biology के साथ तथा न्यूनतम 55% अंकों के साथ पूरी करनी होती है।

Step 2:-

12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको MBBS की पढ़ाई करनी होती है जिसके लिए आपको पहले NEET के Entrace Exam को Clear करना पड़ता है।

Steps 3:-

MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको M.D. (Medicine) की भी पढ़ाई पूरी करनी होती है। M.D. की पढ़ाई करने के बाद कैंडिडेट D.M. (Neurology) के लिए एनरोल कर सकते हैं जोकि 3 साल का कोर्स होता है।

Step 4:-

D.M.(Neurology) कोर्स पूरा कर लेने के बाद तथा मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया से आवश्यक पंजीकरण प्राप्त करने के बाद, न्यूरोलॉजिस्ट सरकारी तथा कोई निजी हॉस्पिटल जैसे AIIMS आदि में नौकरी प्राप्त कर सकता है। अच्छे उद्यमिता कौशल वाला न्यूरोलॉजिस्ट चाहे तो बाद में अपना खुद का भी क्लिनिक खोल सकता है।

Neurologist की पढ़ाई करने के लिए Top 5 Foreign University के नाम :-

1. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
2. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
3. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
4. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
5. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी)

Neurologist की पढ़ाई करने के लिए Top 5 Indian University के नाम :-

1. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली
2. डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
3. जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, दिल्ली
4. सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
5. श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई

FAQ :-

न्यूरोलॉजिस्ट का हिंदी अर्थ क्या है?

न्यूरोलॉजिस्ट का हिंदी अर्थ “तंत्रिका-विज्ञान का विशेषज्ञ” होता है.

न्यूरोलॉजिस्ट का क्या काम है?

मस्तिष्क, साइटिका, न्यूरोपैथी इत्यादि के उपचार के क्षेत्र में काम करता है।

न्यूरोलॉजी में कौन कौन से रोग आते हैं?

मस्तिष्क का संक्रमण, न्यूरोपैथी, अनिद्रा, भूलने की बीमारी, जैसे- अल्जाइमर, मस्तिष्क में रक्त स्त्राव – ब्रेन हेमरेज, मिर्गी तथा दौरा, पक्षाघात – ब्रेन स्ट्रोक, मियासथीनिया ग्रेविस इत्यादि।

इसे भी पढ़ें :-

आज हमने क्या जाना :-

आज इस आर्टिकल में हमने Neurologist शब्द से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Neurologist Meaning in Hindi, Neurologist किसे कहते है, Neurologist Ka Matlab, Neurologist क्या होता है, Neurologist Kon Hota Hai, Neurologist Kya Karta Hai, Neurologist Treatment इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अबतक आपको Neurologist से सम्बंधित बहुत-सारी जानकारियां प्राप्त हुयी होंगी। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button