meaning

Vulnerable Meaning in Hindi | Vulnerable शब्द का हिंदी मतलब?

Vulnerable Meaning in Hindi, Vulnerable का हिंदी मतलब, Vulnerable किसे कहते हैं, Vulnerable के पर्यायवाची शब्द, Vulnerable के विलोम शब्द, इसके उदाहरण इत्यादि।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Vulnerable से संबंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, अगर आप Vulnerable से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां आए हैं तो आप सही जगह आए हैं।

आपको यहां पर Vulnerable से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां मिलने वाली हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

vulnerable-meaning-in-hindi
 

Vulnerable Meaning in Hindi :-

हिंदी भाषा में ‘Vulnerable’ शब्द के बहुत सारे मतलब होते हैं, हिंदी भाषा में इसके जितने भी अर्थ होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-

  • दुर्बल
  • कमजोर
  • असुरक्षित
  • दोषपूर्ण 
  • भेघ
  • घाव लगने योग्य
  • जो सहज में घायल हो सके ऐसा
  • जिसपर घात किया जाना सरल हो 
  • वेधनीय
  • अति संवेदनशील
  • आलोचनीय

Vulnerable किसे कहते हैं :-

कमजोर, दुर्बल था शक्तिहीन व्यक्ति जो बहुत ही आसानी से शारीरिक तथा मानसिक रूप से घायल हो सकने के योग्य हो उसे ही अंग्रेजी भाषा में “Vulnerable” कहा जाता हैं।

Vulnerable एक विशेषण (Adjective) हैं, जो नुकसान, किसी प्रकार की क्षति या हमले के लिए एकदम खुल्ला होता हैं उसे ही “Vulnerable” के नाम से जाना जाता हैं।

Vulnerable शब्द का हिंदी उच्चारण उच्चारण :- 

Vulnerable शब्द का हिंदी उच्चारण उच्चारण “वलनरेबल, वल्नरबल” होता है।

Vulnerable शब्द का इस्तेमाल? (Use of Vulnerable Word) :-

आईये दोस्तों अब जानते है कि शब्द का किसी वाक्य में इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है? दोस्तों नीचे दिए गए उदहारण को देख कर आप समझ सकते है की किसी वाक्य में ‘Vulnerable’ शब्द का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता हैं-

  • वह हमेशा अपने समाज के संवेदनशील लोगों की रक्षा करने की कोशिश करता है। (He always tries to protect the Volnerable people of his society.)
  • खुद वहीं खड़े होकर वह बहुत असुरक्षित महसूस कर रहा था। (Standing there himself, he felt very volnerable.)
  • वह बहुत कमजोर है। (He is very volnerable)

Vulnerable के समानार्थी/पर्यायवाची शब्द (Synonyms of Vulnerable) :-

Vulnerable शब्द के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Exposed to -से अवगत कराया
  • In jeopardy – खतरे में
  • In peril – संकट में
  • Powerless – शक्तिहीन
  • At risk – खतरे में
  • Helpless – असहाय
  • Endangered – खतरे में
  • Unguarded – अरक्षित, असावधान
  • Unprotected – अरक्षित
  • Unsafe – असुरक्षित
  • Weak – दुर्बल
  • In danger – खतरे में इत्यादि।

Vulnerable के विपरीतार्थी/विलोम शब्द (Antonyms of Vulnerable) :-

Vulnerable शब्द के विलोम शब्द निम्न प्रकार से हैं-

  • Defendable – बचाव
  • Unattackable – अभेद्य
  • Unhurt – अभेद्य
  • Strong – शक्तिशाली
  • Defendable – बचाव
  • Invulnerable – अभेद्य, अखंडनीय
  • Untouchable – जिसे कोइ छू नही सकता ऐसा इत्यादि।

Vulnerable के उदहारण (Examples of Vulnerable) :-

आईये दोस्तों अब ‘Vulnerable’ शब्द के कुछ उदहारण को देखते है, Vulnerable’ शब्द के कुछ उदहारण निम्न प्रकार से है-

  • बेहद कमजोर है राहुल की बेटी। (Rahul’s daughter is very volnerable.)
  • धूम्रपान करने वाले व्यक्ति कैंसर की चपेट में आ जाते हैं। (Smokers become vulnerable to cancer.)
  • एक बच्चा अपने माता-पिता के बिना पूरी तरह से अस्थिर है। (A child is completely volnerable without his parents.)
  • जापान भूकंपों का सबसे कमजोर देश है। (Japan is the country most vulnerable to earthquakes.)
  • वह व्यक्ति इतना लालची है कि हर कोई उसका शोषण करने की कोशिश कर रहा है। (That person is so volnerable that everyone is trying to exploit him.)

Vulnerable से सम्बंधित कुछ अन्य शब्द तथा उनका हिंदी अर्थ :-

‘Vulnerable’ से सम्बंधित कुछ अन्य शब्द तथा उनका हिंदी अर्थ निम्न प्रकार से है-

  • vulnerable section – दुर्बल वर्ग
  • vulnerable person – दुर्बल व्यक्ति, कमजोर व्यक्ति
  • vulnerable side – कमजोर पक्ष
  • emotionally vulnerable – भावनात्मक रूप से कमजोर
  • vulnerable patient – कमजोर रोगी
  • vulnerable animals – कमजोर जानवर
  • vulnerable group – कमजोर समूह
  • vulnerable species – अति संवेदनशील प्रजाति
  • vulnerable point – कमजोर बिंदु, घाव लगाने योग्य बिंदु
  • vulnerable voters – भेद्य मतदाता, आघात योग्य मतदाता
  • vulnerable hamlets – कमजोर बस्तियां, असुरक्षित बस्तियां इत्यादि

FAQ :-

Vulnerability meaning in Hindi?

Vulnerability का हिंदी भाषा में मतलब “भेद्यता” होता है।

i'll stay vulnerable meaning in hindi?

i’ll stay vulnerable का हिंदी भाषा में मतलब ता अर्थ “मैं असुरक्षित रहूंगा” होता है।

Invulnerable meaning in Hindi?

Invulnerable  भाषा में मतलब “अभेद्य” होता हैं।

Vulnerable critical meaning in Hindi?

Vulnerable critical का हिंदी भाषा में मतलब “संवेदनशील क्रिटिकल” होता हैं।

Vulnerable meaning in Hindi with example?

हिंदी  भाषा में ‘Vulnerable’ शब्द के बहुत सारे मतलब होते हैं जैसे- 

  • दुर्बल
  • कमजोर
  • असुरक्षित
  • दोषपूर्ण इत्यादि। 

उदहारण – वह बहुत कमजोर है। (He is very volnerable)

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने “Vulnerable” शब्द से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Vulnerable Meaning in Hindi, Vulnerable का हिंदी मतलब, Vulnerable के पर्यायवाची शब्द, Vulnerable के विलोम शब्द, इसके उदाहरण तथा इसके अलावा Vulnerable से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसी प्रकार की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button