Movie

Gadar 2 Box Office Collection Day 10th: दूसरे वीकेंड में ‘गदर 2’ की दहाड़, दसवें दिन कर ली इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 10: दूसरे वीकेंड के दूसरे दिन यानी रविवार को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने एक बहुत ही लंबी छलांग लगाई है तथा कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है।

दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, फिल्म के दसवें दिन के कलेक्शन को जानकार आपके होश उड़ जाएंगे, फिल्म के दूसरे वीकेंड की शुरुआत से ही सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने बहुत ही लंबी छलांग लगा दी है।

आपको बता दें कि फिल्म ने 350+ करोड़ का आकड़ा पार लिया है और अब एक नया रिकॉर्ड बनाने की और अग्रसर है, बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी शनिवार को 32 करोड़ की कमाई की तथा रविवार को 41.00 Cr की कमाई की।

अगर इसके पहले हफ्ते की कमाई की बात करे तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 284.63 करोड़ की कमाई की थी, ग़दर 2 फिल्म रजनीकांत जी की मूवी जेलर तथा अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 को भी पीछे छूटती हुई दिखाई दे रही है।

Gadar 2 Box Office Collection :-

Day Collection
Day 1 40.1 Cr
Day 2 43.08 Cr
Day 3 51.7 Cr
Day 4 38.7 Cr
Day 5 55.4 Cr
Day 6 32.37 Cr
Day 7 23.28 Cr
1st Week Collection 284.63 Cr
Day 8 20.5 Cr
Day 9 31.07 Cr
Day 10 41.00 Cr* (early estimates)
Total Collection 377.20 Cr

Gadar 2 10th Days Box Office Collection :-

Gadar 2 फिल्म ने अपने रिलीज़ होने के दसवें दिन ताबड़तोड़ कमाई करते करते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना दिया है, इस फिल्म ने रिलीज़ के दसवें दिन 41 Cr* का कलेक्शन किया तथा अभी यह आकड़ा और भी बढ़ सकता है। दोस्तों आपको क्या लगता है क्या यह मूवी पठान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button