Jaankari
Facebook, Instagram, Whatsapp जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म दुनिया भर में ठप्प पड़े | आखिर क्यों बंद है Social Networking Sites?
दोस्तों पिछले कुछ घंटे से Facebook, Instagram, Whatsapp तथा मैसेंजर जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म डाउन है अर्थात ओपन नहीं हो रहा हैं।
पिछले लगभाग आधे घंटे से यें सब ओपन नहीं हो रहा है, एक न्यूज़ मिली है कि एक बार फिर से डीएनएस (DNS) Issue कि वजह से सर्विसेज डाउन हो गयी हैं।
यह Issue पहले भी हो चुका है और कुछ समय तक यें सारी साइटें डाउन हो गयी थी, फिलहाल अभी तक कंपनी कि तरफ से इसके बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया हैं।
सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि कई Apps भी नहीं काम कर रहे हैं :-
दोस्तों सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया apps में भी समस्या आ रही है और वो भी नहीं काम कर रहे हैं अर्थात सोशल मीडिया Apps भी नहीं खुल रहे हैं।
फेसबुक की लगभग सारी सर्विसेज डाउन हो गयी हैं :-
लगभग आधे घंटे से Facebook, Instagram, Whatsapp तथा मैसेंजर जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म डाउन है, इस बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया हैं।
पहले भी बहुत बार डाउन हो चुकी है सर्विसेज :-
इससे पहले DNS Issue के कारण दुनिया भर की कई वेबसाइट और सोशल मीडिया डाउन रह चुके हैं, हालांकि इस बार अभी तक साफ नहीं है कि DNS Issue है या फिर कुछ और…