2023 में Airtel Ka Number Kaise Nikale | Airtel सिम का नंबर कैसे पता करें? {8 तरीके}
अगर आप Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Ka Number Kaise Pata Kare, Airtel Ka Number Kaise Cheak Kare, Airtel Ka Number Kaise Jaane इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आप सही जगह आ गए है, आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति के पास अपना स्मार्टफोन होता है तथा आपको पता ही होगा कि बिना Sim Card के मोबाइल फ़ोन किसी भी काम का नहीं होता है, आज के समय में Sim की कीमत तथा Data Plan सस्ता होने के कारण लोग एक से अधिक Sim चला रहे है। बहुत बार ऐसा होता है कि एक से अधिक Sim चलाने की वजह से लोग अपने मोबाइल नंबर को याद ही रख पाते है तथा जब उन्हें अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है तो उनको अपना नंबर याद ही नहीं आता है।
बहुत सारे मौके ऐसे आते है जहाँ पर हमको अपने Mobile Number की आवश्यकता पड़ती है परन्तु उस समय हमें अपना नंबर याद ही नहीं आता है इस स्थिति में हमें बड़ी परेशानी होती है कि आखिर हम अपने Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?’। आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे जानकारी देने वाले है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी Airtel Sim के Number को बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे।
Airtel Ka Number Kaise Nikale :-
दोस्तों आपको पता ही होगा कि एयरटेल India की सबसे बड़ी Telecom कंपनी है तथा आज भी India में Airtel के सबसे अधिक Users हैं। जब से Jio टेलीकॉम कंपनी ने भारत में अपना कदम रखा है तब से सभी टेलीकॉम कंपनियों का दिवालिया हो चुका है, अगर Jio जैसी कंपनी को कोई टक्कर दे रहा है तो वो Airtel ही है।
जैसा कि अभी ऊपर मैंने बताया कि भारत में Airtel Telecom कंपनी के सबसे ज्यादा Users है, बहुत से Users ऐसे होंगे जिनको अपने Airtel Sim का Number नहीं याद होगा तो ऐसे में जब भी उन्हें अपना नंबर किसी को देना होता है या अपने नंबर पर रिचार्ज करना होता है तो उनको बड़ी परेशानी होती है।
आज इस आर्टिकल में हम 8 ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Airtel Sim के Number Cheak कर सकेंगे, आईये एक-एक करके इन आठों तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है-
1. USSD Code की मदद से Airtel Sim का नंबर कैसे निकालें :-
USSD Code की मदद से आप बहुत ही आसानी से तथा बहुत ही कम समय में अपने Airtel Sim के Number को निकाल सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि हर एक Telecom कंपनियों का USSD Code भिन्न-भिन्न होता है, Airtel Sim का USSD Code इस प्रकार से है-
Sr No. | USSD Code |
1. | *282# |
2. | *121*2# |
3. | *121*9# |
2. Airtel Thanks App की मदद से Airtel Ka Number Kaise Cheak Kare :-
अगर आपके पास Smartphone है तथा उसमे Internet Connection मौजूद है तो आप इस App की मदद से अपने Airtel Sim के नंबर को बहुत ही आसानी से Cheak कर सकते हैं, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने नंबर को Cheak कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store से Airtel Thanks App को Download करना है तथा उसे Install कर लेना है।
- अब App को Open करके उसमें Register करें।
- जैसे ही आप इसमें Register करेंगे आप इस App के Home Page पर आ जाएंगे, Home Page पर आने के बाद Profile वाले Icon पर Click करें।
- जैसे ही आप Profile वाले Icon पर Click करेंगे आपको सबसे ऊपर आपका नाम तथा आपका फ़ोन नंबर दिखाई देगा।
इस प्रकार से आप Airtel Thanks App की मदद से अपने Airtel Sim के Number को निकाल सकते हैं।
3. Customer Care के पास Call करके अपने Airtel Sim Ka Number Kaise Jane :-
आप Customer Care के पास Call करके तथा उनसे बात करके भी अपने Number के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, आपको पता ही होगा की सभी Telecom कंपनियां अपने ग्राहक को एक Toll Free Number की सुविधा प्रदान करती है उसी प्रकार एयरटेल भी अपने Users को एक Toll Free Number की सुविधा प्रदान करती है।
आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तथा कस्टमर केयर कार्यकारी से बात करके अपने नंबर को पता कर सकते हैं, Customer Care से बात करके अपने नंबर को प्राप्त करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- अपने Phone से 121 या 198 पर कॉल करें।
- अपनी भाषा का चुनाव करें।
- Customer Care से बात करने के लिए बताए गए बटन पर क्लिक करें।
- Customer Care से बात करते समय अपना Number पूछें।
- Details को Verifie करने के बाद वें आपके Airtel Sim के Number बता देंगे।
4. Phone Settings की मदद से Airtel Sim Ka Number Kaise Cheak Kare :-
Android Device की Settings की मदद से भी आप अपने Airtel Sim के Number को निकाल सकते है, Adroid Device की Settings से अपना Mobile Number निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- अपने Mobile Phone की Settings को Open करें।
- Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर Click करें।
- Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर Click करने पर आपके सामने Phone में पड़ी सिमों के नम्बर Show होने लगेंगे।
5. अपने Airtel Sim के Number से किसी को कॉल करके :-
आप अपने Airtel Sim के Number से किसी को कॉल करके भी अपने Airtel Sim के Number को पता सकते है, जब आप अपने नंबर से किसी को कॉल करते है तो आपका नंबर उसके पास चला जाता है और बाद में आप उससे अपना नंबर ले लें।
6. Whatsapp की मदद से अपना Airtel Number Kaise Dekhe :-
अगर आप अपने Airtel के नंबर से Whatsapp चलाते है तो आप Whatsapp की मदद से भी अपने Number को पता कर सकते है, Whatsapp की मदद से नंबर चेक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- अपने Whatsapp को Open करें।
- Right Side में दिख रहे Three Dot (⋮) पर Click करें।
- अब Settings वाले Option पर Click करें।
- अब ऊपर दिख रहे अपने Profile पर Click करें।
- जैसे ही आप अपने Profile पर Click करेंगे नीचे आपका Number Show होने लगेगा।
7. SMS के द्वारा अपने Airtel Sim Ka Number Kaise Pata Kare :-
आप SMS की मदद से भी अपने Airtel Sim के नंबर को पता कर सकते हैं, SMS के द्वारा अपने Number को पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें-
- अपने Phone से 123 पर Call करें।
- अब Mobile Balance तथा Validity के बारे में जानकारी के लिए 1 दबाएं।
- अब आपको Mobile Number तथा Validity की जानकारी के लिए 1 दबाना है।
- जैसे ही आप 1 दबाएंगे आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपका Mobile Number भी लिखा हुआ रहता है।
8. पुराने Recharge के SMS के माध्यम से अपना नंबर कैसे पता करें :-
जब आप अपने नंबर पर Recharge करवाते हो तो कंपनी की तरफ से आपको एक SMS भेजा जाता है जिसमे आपका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ रहता है, आप पुराने वाले SMS से भी अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं।
दोस्तों ये थे वो 8 तरीके जिसकी मदद से आप अपने Airtel Sim के Number को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं, इनमें से कौन-सा तरीका आपको सबसे अच्छा लगा कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
FAQ :-
आपके Airtel Sim का Number Active है या नहीं इसको Cheak करने के बहुत सारे तरीके है। आपका Number Active है या नहीं यह जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने Number से किसी दूसरे के Number पर Call करें, इसके अलावा आप Airtel Customer Care Number 121 पर कॉल करके भी यह पता कर सकते हैं की आपका नंबर एक्टिव है या नहीं।
Airtel Sim में रिंगटोन लगाने के लिए आप अपने फ़ोन में Airtel Sim के Number से *678# डॉयल करें, इस कोड को डॉयल करने पर आपको कुछ पॉपुलर सांग दिखाई देंगे जिनमें से आप अपने हिसाब से अपनी रिंगटोन को लगा सकते हैं।
श्रीलंका से अपने Airtel Number की जांच करने के लिए आप USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है, आप अपने फ़ोन में #132# डॉयल करें, जैसे ही आप इस नंबर को डॉयल करके हरी बटन दबाओगे आपके सामने आपके Airtel Sim का नंबर आ जाएगा।
Airtel Sim में 10 रुपये का loan लेने के लिए आपको अपने Airtel की Sim से *14110# Dial करना होता है।
इसे भी पढ़ें :-
- Jio Sim Ka Number Kaise Nikale?
- Idea Sim Ka Number Kaise Nikale?
- Vodafone Sim Ka Number Kaise Nikale?
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने ‘Airtel Ka Number Kaise Nikale’ इसके बारे में जानकारी प्राप्त की, इस आर्टिकल में हमने Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Ka Number Kaise Pata Kare, Airtel Ka Number Kaise Cheak Kare, Airtel Ka Number Kaise Jaane इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)