CRPF Ka Full Form क्या होता है? | CRPF Full Form in Hindi
CRPF Ka Full Form, CRPF Full Form in Hindi, CRPF Full Form in English, Full Form of CRPF in Hindi, What is CRPF in Hindi, CRPF Kya Hai, Work of CRPF, Eligibility For CRPF इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
क्या आप सीआरपीएफ का फुल फॉर्म या सीआरपीएफ से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहाँ पर आये है, यदि आप सीआरपीएफ से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आ गए है हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस आर्टिकल में हम सीआरपीएफ से संबंधित जानकारियों को देने वाले है, मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसको खोजते हुए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं।
CRPF Ka Full Form :-
बहुत से लोगों को इसके बारे में पता होगा शायद आपको भी इसके बारे में पता होगा परंतु बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनको इसके फुल फॉर्म के बारे में नहीं पता होता है तो सबसे पहले मैं उनको बता दूँ कि CRPF का फुल फॉर्म “Central Reserve Police Force” होता है।
C | Central |
R | Reserve |
P | Police |
F | Force |
CRPF Full Form in Hindi :-
ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि CRPF का फुल फॉर्म “Central Reserve Police Force” होता है, Central Reserve Police Force का हिंदी भाषा में मतलब ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल‘ होता है।
सीआरपीएफ (CRPF) | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल |
सीआरपीएफ क्या है? (What is CRPF in Hindi) :-

सीआरपीएफ भी आर्मी के जैसे ही एक फोर्स होती है परंतु सीआरपीएफ के पास आर्मी जीडी (Army GD) वालों से ज्यादा पावर होती हैं तथा इसके अलावा इन दोनों की सेलरी भी अलग अलग होती हैं। सीआरपीएफ और आर्मी वालों की ड्यूटी में भी बहुत डिफरेंस होता है।
सीआरपीएफ, ssc defence के अंतर्गत आती है, SSC defence में कई पार्ट होते हैं जिनमें से एक सीआरपीएफ भी होता है, आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
CRPF एक paramilitary force होती हैं, जो कि इंडिया की सबसे बड़ी सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स हैं। यह फ़ोर्स इंडिया के गृह मंत्री के तहत काम करता है।
आज के समय में सीआरपीएफ को सबसे बड़ा पैरामिलिट्री फोर्स माना जाता है, इस फोर्स में लगभग 239 बटालियन का समावेश होता है तथा इन सभी बटालियन की संख्या दिन पर दिन समय के अनुसार बढ़ता ही रहता है।
सर्वप्रथम 27 जुलाई सन 1939 में यह फ़ोर्स एक crown Representative के रूप में सामने आया था तथा बाद में देश की आजादी के बाद इस फ़ोर्स को 28 दिसंबर सन 1949 में सीआरपीएफ एक्ट के तहत इस फ़ोर्स को Central Reserve Police Force का नाम दिया गया।
सीआरपीएफ का काम (Work of CRPF) :-
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स अर्थात सीआरपीएफ के बहुत सारे काम होते हैं, जहां पर सीआरपीएफ की आवश्यकता पड़ती है उनमें से कुछ इस प्रकार से है-
- स्टेट तथा केंद्र शासित प्रदेशों में आतंकवाद तथा नक्सलवाद को रोकने में सीआरपीएफ की फोर्स की आवश्यकता पड़ती है और वहां पर सीआरपीएफ का काम होता है।
- सीआरपीएफ का सबसे पहला और बड़ा काम किसी केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का होता है, यह कार्य सीआरपीएफ का मुख्य कार्य होता है।
- बीआईपी पर्सनालिटी के लोगों की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ की आवश्यकता पड़ती है यह भी सीआरपीएफ का काम होता है।
- पार्लियामेंट तथा बड़े-बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ की जरूरत पड़ती है यह भी सीआरपीएफ का एक कार्य होता है।
- जहां पर कोई इलेक्शन होता है वहां पर किसी भी प्रकार के दंगे-फसाद को रोकने के लिए सीआरपीएफ की आवश्यकता पड़ती है।
- बड़े-बड़े नेता मंत्रियो की रैलियों में भी दंगे-फसाद को रोकने के लिए सीआरपीएफ की आवश्यकता पड़ती है।
CRPF ज्वाइन करने के लिये योग्यता? (Eligibility For CRPF) :-
अब बात करते हैं कि सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए हमारे पास कम से कम कौन सी योग्यता होनी चाहिए जिससे हम सीआरपीएफ जॉइन कर सकें।
1. उम्र सीमा (Age Limit) :-
सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए सबसे पहले हमारी age 20 से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
2. Qualifications :-
सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए हमें 10th+2 / ITI / Diploma में क्वालीफाई होना पड़ता है।
3. Hight (Male) :-
सीआरपीएफ में ज्वाइन होने के लिए पुरुष की हाइट कम से कम 153 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
4. Hight (Female) :-
सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए किसी महिला की हाइट कम से कम 140.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
5. Male (Chest) :-
सीआरपीएफ जॉइन करने के लिए पुरुष का चेस्ट कम से कम 74.5 सेंटीमीटर होना चाहिए।
सीआरपीएफ का मुख्यालय? (CRPF Headquarter) :-
सीआरपीएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
सीआरपीएफ की सैलरी (CRPF Salary) :-
इनको 7वें सीपीसी लेवल 10 के आधार पर वेतन मिलेगा। सीआरपीएफ को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
FAQ :-
CRPF में कितनी हाइट चाहिए?
पुरूष उम्मीदवार की लम्बाई 165 सेंटी मीटर तथा महिला उम्मीदवार की लम्बाई 155 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
CRPF का क्या काम होता है?
सीआरपीएफ के बहुत सारे काम होते हैं, CRPF के काम इस प्रकार के होते है-
- स्टेट तथा केंद्र शासित प्रदेशों में आतंकवाद तथा नक्सलवाद को रोकने में सीआरपीएफ की फोर्स की आवश्यकता पड़ती है और वहां पर सीआरपीएफ का काम होता है।
- सीआरपीएफ का सबसे पहला और बड़ा काम किसी केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का होता है, यह कार्य सीआरपीएफ का मुख्य कार्य होता है।
- बीआईपी पर्सनालिटी के लोगों की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ की आवश्यकता पड़ती है यह भी सीआरपीएफ का काम होता है।
इन सबके अलावा सीआरपीएफ के और भी बहुत सारे काम होते है जिनके बारे में ऊपर मैंने डिटेल्स में जानकारी दी हुयी है।
CRPF कैसे बने?
CRPF बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं तथा तथा बारहवीं पास करना होता है उसके बाद सीआरपीएफ परीक्षा में पास होकर आप एक सीआरपीएफ ऑफिसर बन सकते हैं।
सीआरपीएफ का सैलरी कितना है?
इनको 7वें सीपीसी लेवल 10 के आधार पर वेतन मिलेगा। सीआरपीएफ को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :-
- CCC Ka Full Form Kya Hota Hai
- CBI Ka Full Form Kya Hota Hai
- SBI Ka Full Form Kya Hota Hai
- ITI Ka Full Form Kya Hota Hai
- KYC Ka Full Form Kya Hota Hai
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने सीआरपीएफ से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने CRPF Ka Full Form, crpf क्या हैं, crpf join करने के लिये योग्यता, सीआरपीएफ का मुख्यालय तथा इनकी सैलरी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत कुछ नहीं जानकारी मिली होगी।
दोस्तों अगर हमारे इस आर्टिकल से संबंधित या इसके अलावा भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा। दोस्तों अगर हमारा यह आर्टिकल CRPF Ka Full Form आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)