Jaankari

Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai | कुतुब मीनार की लंबाई तथा इससे जुड़ी अनसुनी बातें?

Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai, क़ुतुब मीनार की ऊँचाई, क़ुतुब मीनार का इतिहास, क़ुतुब मीनार किसने बनवाया, कुतुब मीनार से जुड़ी अनसुनी बातें, क़ुतुब परिसर के बारे में जानकारी।

आज इस आर्टिकल में हम क़ुतुब मीनार के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, अगर आप क़ुतुब मीनार से संबंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम क़ुतुब मीनार से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं, इस आर्टिकल मे हम Qutub Minar Ki Lambai, क़ुतुब मीनार का इतिहास, क़ुतुब मीनार क्या है, क़ुतुब मीनार किसने बनवाया तथा इसके अलावा क़ुतुब मीनार से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करेंगे।

qutub-minar-ki-lambai-kitni-hai
 

Table of Contents

Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai :-

Qutub Minar की लम्बाई 237.86 फिट (72.5 मीटर) है, क़ुतुब मीनार के नीचले हिस्से का व्यास 14.3 मीटर तथा मीनार के ऊपरी हिस्से का व्यास 2.75 मीटर है।

क़ुतुब मीनार ईंटो से बनी हुयी पुरे विश्व की सबसे ऊँची मीनार है, क़ुतुब मीनार भारत की राजधानी “दिल्ली” मे स्थित है, यह दिल्ली शहर के महरौली भाग मे स्थित है।

दोस्तों क़ुतुब मीनार को ईंटो के द्वारा बनाया गया है, क़ुतुब परिसर को यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर के रूप मे स्वीकृत किया गया है।

क़ुतुब मीनार क्या है? (What is Qutub Minar) :-

क़ुतुब मीनार विश्व मे स्तिथ सबसे ऊँची मीनारों मे से एक है, क़ुतुब मीनार को ईंटो के द्वारा बनाया गया है, क़ुतुब मीनार भारत देश की राजधानी “दिल्ली” मे स्थित है। क़ुतुब मीनार दिल्ली शहर के ‘महरौली’ भाग मे स्थित है।

क़ुतुब मीनार का इतिहास (History of Qutub Minar) :-

भारत देश के दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित क़ुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक ‘कुतुबुद्दीन ऐबक‘ ने शुरू करवाया, कुतुबुद्दीन ऐबक इस मीनार का केवल आधार ही बनवा पाए थे और उसी दौरान 14 नवंबर 1210 को इनकी मृत्यु हो गयी।

क़ुतुबमीनार के निर्माण का आगे का कार्य कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद ‘इल्तुतमिश‘ के करवाया, इल्तुतमिश ने मीनार के तीसरे मंजिल तक का काम करवाया तथा उसी दौरान बामियान अभियान मे आक्रमण पर जाते समय ये बीमार हो गए और बीमारी की वजह से 30 अप्रैल 1236 को इनकी मृत्यु हो गयी।

कुछ समय बीतने के बाद एक दिन कुतुब मीनार में आग लग गई, इसके बाद कुतुब मीनार के निर्माण का आगे का कार्य फिरोजशाह तुगलक ने करवाया।

फिरोजशाह तुगलक ने सन 1368 में कुतुब मीनार की पांचवी तथा अंतिम मंजिल का निर्माण करवाया तथा मीनार को दुरुस्त करवाया।

इस प्रकार से कुतुबमीनार का निर्माण तीन चरणों में पूरा हुआ, कुतुबमीनार का निर्माण नमाज अदा करने की पुकार के लिए बनवाया गया था। कुतुबमीनार के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।

मीनार क्या होती है? (What is Minar) :-

मीनार शब्द का मतलब “दीपगृह” होता है, मीनार शब्द अरबी भाषा से उत्पन्न हुआ है। मीनार दिखने मे ऊँचा तथा स्तभनुमा होता है, मीनार ऊँचा, बेलनाकार तथा ऊपर प्याजनुमा आकार के जैसा सजा हुआ होता है। मीनार मस्जिदों के साथ मे लगें हुए पाए जाते हैं।

क़ुतुब मीनार किसने बनवाया (Qutub Minar Kisne Banwaya) :-

बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न आता रहता है कि Qutub Minar Kisne Banwaya?

कुतुब मीनार के बारे में लोग इसलिए भी जानना चाहते हैं क्योंकि यह भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की ईटों से बनी हुई सबसे ऊंची मीनार हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुतुबमीनार को दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक ‘क़ुतुबउद्दीन ऐबक’ ने बनवाया था, कुतुबमीनार की तीसरी मंजिल तक का कार्य ‘इल्तुतमिश’ ने पूरा कराया तथा इसके बाद कुतुबमीनार मे आग लग गयी तो उसको ‘फ़िरोज़शाह तुगलक’ ने दुरुस्त करवाया और इसकी आखिरी यानी पांचवी मंजिल का भी निर्माण करवाया।

कुतुबमीनार की लम्बाई कितनी हैं (Qutub Minar Ki Kitni Lambai Hai) :-

दोस्तों ऊपर मैंने आपको बताया था की Qutub Minar ki Lambai 237.86 फिट (72.5 मीटर) हैं, तथा इस मीनार के निचले सिरे का व्यास 14.3 मीटर तथा ऊपरी सिरे का व्यास 2.75 मीटर हैं। दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि कुतुबमीनार में 279 सीढ़िया भी हैं।

कुतुबमीनार की ऊँचाई कितनी हैं (Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai) :-

बहुतों के मन में यह प्रश्न आता हैं कि Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai? शायद आपके मन में भी यह प्रश्न आया हो कि कुतुबमीनार की ऊँचाई कितनी हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कुतुबमीनार की ऊँचाई 237.86 फिट (72.5 मीटर) हैँ। Qutub minar के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इसके विकिपीडिया पेज पर विजिट कर सकते हैं।

कुतुबमीनार तक कैसे जाएँ :-

कुतुबमीनार के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम ‘क़ुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन’ हैं, मेट्रो स्टेशन क़ुतुब मीनार येलो लाइन के जरिये समयपुर बादली, दिल्ली से गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर से जुडा हुआ हैं। दिल्ली, क़ुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पहुंचकर पर्यटक सडक की दूसरी तरफ से डीटीसी बस नंबर 715 तथा 539 में जा सकते हैं।

इसके अलावा मकरौली की तरफ जा रही है सभी बसें क़ुतुब मीनार से होकर गुजरती है, उस बस में भी बैठ कर आसानी से क़ुतुब मीनार तक पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा आप ऑटो के द्वारा भी कुतुबमीनार तक जा सकते हैं।

कुतुब मीनार से जुड़ी अनसुनी बातें :-

दोस्तों बहुत ही ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में लोगों को नहीं पता होता है, आज हम आपको कुतुब मीनार से जुड़ी ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में शायद आपको ना पता हो-

  • कुतुब मीनार के निर्माण में लाल और बुफ बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
  • दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार का निर्माण अफगानिस्तान में स्थित ‘जाम की मीनार’ से आगे निकलने की चाह में करवाया गया था।
  • कुछ इतिहासकारों का यह मानना है कि कुतुबमीनार का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर पड़ा है जबकि कुछ इतिहासकार यह मानते हैं कि इसका नाम ‘कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी’ के नाम पर पड़ा हुआ है।
  • बताया जाता है कि कुछ समय पहले कुतुबमीनार को विष्णु स्तम्भ कहा जाता था क्यूंकि इस मीनार पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें मौजूद हैं।
  • कुतुब मीनार को विष्णु स्तम्भ से भी पहले सूर्य स्तम्भ कहा जाता था।
  • कुतुबमीनार को बहुत ही ध्यान से देखने पर आपको इसकी नक्काशी में मधुमक्खी के छज्जे की तरह सजावट दिखने को मिलेंगी।

क़ुतुब परिसर के बारे में जानकारी (Kutub Parisar) :-

कुतुब इमारत समूह, स्मारक इमारतों एवं अवशेषों का एक समूह है, जो महरौली, दिल्ली, भारत में स्थित है। इसकी सर्वाधिक प्रसिद्ध इमारत ‘कुतुब मीनार’ है।

Kutub Parisar के 8 महत्वपूर्ण स्मारक के बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुयी हैं।

  1. क़ुतुब मीनार
  2. लौह स्तम्भ या लोहे का स्तम्भ (7 मीटर ऊँचा)
  3. अलतमिश
  4. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
  5. अला-इ-मीनार
  6. आला-इ-दरवाजा
  7. 1310 में बना द्वार
  8. अलाउद्दीन खिलजी तथा इमाम जामिन के मकबरे इत्यादि

इन सबके अलावा कुतुब परिसर में देखने योग्य और भी बहुत सारी चीजें हैं।

क़ुतुब मीनार कहाँ पर स्थित है :-

क़ुतुबमीनार दिल्ली शहर के ‘महरौली’ भाग में स्थित है, कुतुबमीनार की दीवारों पर भारतीय कला के कई मास्टर पीस बने हुए हैं, जिनमें से 115 ईसा पूर्व के हैं।

FAQ :-

 कुतुब मीनार कितना फिट है?

भारत देश की राजधानी ‘दिल्ली’ शहर में स्थित कुतुब मीनार दुनिया का सबसे ऊंचा मीनार है,  लाल ईंटो से बने कुतुबमीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट)  है, कुतुबमीनार के निचले हिस्से क व्यास 14.3 मीटर तथा शिखर के हिस्से का व्यास 2.75 मीटर (9.02 फीट) है।

कुतुब मीनार के अंदर क्या है?

72.5 मीटर (237.86 फीट) ऊँचे इस कुतुबमीनार के अंदर गोल सीढ़ियाँ बनाई गयी है, नीचे से लेकर ऊपर तक इसमें कुल-मिलकर 379 सीढ़ियाँ बनाई गयी है।

कुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ?

कुतुब मीनार का निर्माण कार्य दिल्ली के पहले मुस्लिम बादशाह कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 ईसवी में शुरू कराया था परन्तु निर्माण कार्य के दौरान ही इनकी मृत्यु हो गयी थी।

इसके बाद कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद ने इसको बनवाने के लिए काम शुरू कराया परन्तु बीच में ही उनकी भी बीमारी से मृत्यु हो गयी, कुछ समय बाद एक दिन कुतुब मीनार में आग लग गई, इसके बाद कुतुब मीनार के निर्माण का आगे का कार्य फिरोजशाह तुगलक ने करवाया। सन 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इसकी आखिरी मंजिल का काम पूरा कराके इसको दुरुस्त भी करवाया।

कुतुब मीनार कौन बनाया था?

कुतुब मीनार का निर्माण कार्य दिल्ली के पहले मुस्लिम बादशाह कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू कराया तथा इनकी मृत्यु के बाद इनके दामाद (इल्तुतमिश) ने इनमे थोड़ा बहुत काम करवाया, बीमारी से इनके दामाद (इल्तुतमिश) की भी मृत्यु हो गयी, इसके बाद कुतुबमीनार की आखिरी मंजिल का निर्माण ‘फिरोजशाह तुगलक’ ने पूरा कराया।

कुतुब मीनार किसने बनवाया था और क्यों?

अफगानिस्तान में स्थित ‘जाम की मस्जिद’ से प्रेरित होकर तथा उनसे आगे निकलने के लिए क़ुतुब मीनार की का निर्माण कराया गया, इसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक, इल्तुतमिश तथा फ़िरोज़शाह तुगलक के द्वारा पूरा कराया गया।

कुतुब मीनार कितना मंजिल है?

कुतुब मीनार में पांच मंजिल है अर्थात कुतुबमीनार 5 मंजिलों का बना हुआ है।

कुतुबमीनार किसकी याद में बनाया गया?

कुतुब मीनार को ‘कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी’ की याद में बनवाया गया था।

कुतुब मीनार बनाने में कितना समय लगा?

कुतुब मीनार के निर्माण का कार्य कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा सन 1199 ईसवी में शुरू हुआ, कुतुबुद्दीन ने इसकी सिर्फ एक मंजिल ही बनवायी थी उनकी मृत्यु हो गयी इसके बारे इसकी 3 मंजिल इल्तुतमिश ने बनवायी, कुतुबमीनार की पांचवीं यानी आखिरी मंजिल का निर्माण फ़िरोज़शाह तुगलक के द्वारा सन 1368 में बनवाया गया।

इसे भी पढ़ें :-

आज हमने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने कुतुबमीनार से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्य किया, इस आर्टिकल में हमने Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai, क़ुतुब मीनार की ऊँचाई, क़ुतुब मीनार का इतिहास, क़ुतुब मीनार किसने बनवाया, कुतुबमीनार का निर्माण कब किया गया, कुतुबमीनार से सम्बंधित अनसुनी बाते तथा इसके अलावा कुतुबमीनार से सम्बंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह कुतुबमीनार से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। दोस्तों इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button