fullform

SRH Full Form in Hindi | SRH Ka Full Form क्या होता है?

SRH Full Form, SRH Full Form in IPL, SRH Full Form IPL, SRH Team, SRH Player List, ipl 2023, आईपीएल में एसआरएच का फुल फॉर्म क्या हैं, एसआरएच क्या है, What is the Full Form of SRH in IPL, Full Form of SRH in IPL इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

क्या आप आईपीएल 2023 में खेल रही एसआरएच टीम का फुल फॉर्म या एसआरएच टीम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप एसआरएच से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।

srh-full-form
 

SRH Full Form :-

आज इस आर्टिकल में हम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेल रही 10 टीमों में से एक टीम SRH के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, एसआरएच आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक टीम है।

अगर आप एसआरएच टीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एसआरएच (SRH) से संबंधित बहुत सी प्रकार जानकारियां मिलने वाली है, आइए शुरू करते हो और SRH के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

SRH Ka Full Form :-

SRH का फुल फॉर्म “Sunrisers Hyderabad” होता है, इसे हम अपनी भाषा में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के नाम से जानते हैं।

S Sun
R Risers
H Hyderabad

SRH Full Form in IPL :-

Indian Premier League (IPL) में SRH का फुल फॉर्म “Sunrisers Hyderabad” ही होता हैं।

एसआरएच (SRH) सनराइजर्स हैदराबाद

एसआरएच क्या है? (What is SRH in Hindi) :-

Sunrisers Hyderabad या SRH, Indian Premier League (IPL) की हैदराबाद की क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम हैं। इस टीम को ‘Orenge Army‘ के नाम से भी जाना जाता हैं।

पहले इस टीम का नाम “Deccan Chargers” हुआ करता था जिसे बाद इसको बदल कर ‘Sunrisers Hyderabad’ कर दिया गया अर्थात सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नाम पहले ‘Deccan Chargers’ था।

SRH की स्थापना :-

सन 2012 में ‘Deccan Chargers’ को समाप्त करके Sunrisers Hyderabad (SRH) Team की स्थापना की गयी, SRH की स्थापना ‘Sun Tv Network‘ के द्वारा किया गया।

SRH टीम के कप्तान (SRH Caption) :-

Indian Premier League (IPL) 2023 में Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम का नेतृत्व “Aiden Markram” करेंगे अर्थात आईपीएल 2023 में SRH टीम की कप्तानी Aiden Markram करेंगें। Aiden Markram, साउथ अफ्रीका Team के धाकड़ बल्लेबाज हैं।

SRH टीम के मालिक (SRH Team Owner):-

Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम के मालिक “कलानिधि मारन‘ हैं।

SRH टीम के कोच (SRH Team Coach) :-

वर्तमान समय में Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तथा मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार से हैं –

1. SRH टीम के मुख्य कोच :-

वर्तमान समय में Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम के मुख्य कोच (Head Coach) “Brian Lara” हैं।

2. SRH के फील्डिंग कोच :-

वर्तमान समय में Sunrisers Hyderabad (SRH) के फील्डिंग कोच “Hemang Badani” हैं।

SRH Team (SRH Player List 2023) :-

Sunrisers Hyderabad (SRH) Team में उपस्थित प्लेयर्स के नाम तथा उनके Price की सूची निम्न प्रकार से हैं –

  • Aiden Markram (Captain)
  • Rahul Tripathi
  • Abdul Samad
  • Glenn Phillips
  • Abhishek Sharma
  • Marco Jansen
  • Washington Sundar
  • Bhuvneshwar Kumar
  • Fazalhaq Farooqi
  • Akeal Hosein
  • Heinrich Klaasen
  • Anmolpreet Singh
  • Kartik Tyagi
  • T Natarajan
  • Umran Malik
  • Harry Brook
  • Mayank Agarwal
  • Adil Rashid
  • Mayank Markande
  • Sanvir Singh
  • Upendra Singh Yadav
  • Nitish Kumar Reddy
  • Vivrant Sharma
  • Mayank Dagar
  • Samarth Vyas.

IPL में SRH का हाल :-

अब तक हुए Indian Premier League (IPL) में SRH का जो हाल रहा है वो इस प्रकार से है-

  • 2013 – चौथा स्थान
  • 2014 – छठा स्थान
  • 2015 – छठा स्थान
  • 2016 – पहला स्थान (चैंपियन)
  • 2017 – चौथा स्थान
  • 2018 – दूसरा स्थान (फाइनल लिस्ट)
  • 2019 – चौथा स्थान
  • 2020 – तीसरा स्थान 
  • 2021 – आठवाँ स्थान 
  • 2022 – आठवाँ स्थान

SRH से सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारियां :-

Sunrisers Hyderabad (SRH) से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारियां इस निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • Caption – Aiden Markram
  • IPL Wins – 1 Times (2016)
  • Coach – Brian Lara
  • Owner – Sun Tv Network
  • CEO – Kaviya Maran
  • City – Hyderabad, Telangana, India
  • Home Ground – Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad
  • Capacity – 55,000
  • Official Website – www.sunrisershyderabad.in

SRH के अन्य फुल फॉर्म्स :-

दोस्तों इसके अलावा SRH के और भी फुल फॉर्म्स होते हैं, SRH के जो अन्य फुल फॉर्म्स होते है वो इस प्रकार से हैं-

  • Subsystems Requirements Handbook
  • Southern Region Headquarters etc.

FAQ :-

सरह का फुल फॉर्म क्या है?

सरह (SRH) का फुल फॉर्म ‘Sunrisers Hyderabad’ है।

एसआरएच का मतलब क्या है?

SRH का फुल फॉर्म “Sunrisers Hyderabad” होता है, जिसका हिंदी में मतलब ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ होता हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक “कलानिधि मारन’ हैं।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने SRH से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने SRH Full Form, SRH Full Form in IPL, SRH Full Form IPL,SRH Ka Full Form, एसआरएच टीम क्या हैं, एसआरएच टीम की स्थापना, एसआरएच टीम के मालिक इसके अलावा एसआरएच से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको SRH टीम से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी।

आपको हमारा यह SRH से सम्बंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल पर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

इसी तरह की और अधिकजानकारियों को पाने के लिए आप इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button