fullform

Google LLC Full Form in Hindi | Google LLC Ka Full Form क्या होता है?

Google LLC Full Form, What is Google Full Form in Hindi,Google LLC Ka Full Form, गूगल एलएलसी क्या होता हैं, गूगल एलएलसी का मतलब क्या होता हैं इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

अगर आप गूगल एलएलसी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम गूगल एलएलसी के बारे में सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं।

मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर गूगल एलएलसी से संबंधित आपके मन में जितने भी प्रश्न होंगे आपको उनके उत्तर मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और गूगल एलएलसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं।

google-llc-full-form

Google LLC Full Form :-

LLC का फुल फॉर्म “Limited Liability Company” होता हैं इसे हम अपनी भाषा में ‘लिमिटेड लायबिलिटी  कंपनी’ के नाम से जानते हैं।

L Limited
L Liability
C Company

Google LLC Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि LLC का फुल फॉर्म “Limited Liability Company” होता हैं, Limited Liability Company  को हिंदी भाषा में “सीमित देयता कंपनी” के नाम से जाना जाता हैं।

एलएलसी (LLC) सीमित देयता कंपनी

गूगल एलएलसी क्या है? (What is Goggle LLC in Hindi) :-

Google llc एक सीमित देयता कंपनी या फिर कभी-कभार एक कंपनी जो सीमित देयता के साथ हैं, व्यवसाय उद्यम का लचीला स्वरुप हैं जिसमें साझेदारी और कॉर्पोरेट संरचनाओं के तत्तों के सम्मिश्रण हैं।

गूगल के बहुत से ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जिनके नीचे Google LLC लिखा हुआ आता हैं क्या आपने कभी सोचा हैं की ये क्या होता हैं तथा Google LLC क्यों लिखा आता हैं?

Google LLC, गूगल की तरफ से चलायी गयी एक कंपनी हैं जिसमे हमें गूगल की तरफ से कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं। Google LLC में इनके कई सारे (2 या 3) पार्टनर हैं तथा इन्हीं के द्वारा इन सारे प्रोडक्ट्स तैयार किये जाते हैं।

जब गूगल किसी प्रोडक्ट या किसी एप्लीकेशन बनता हैं तो उसे बनाने में जो बजट आता है वह इन्हीं पार्टनर्स के द्वारा थोड़ा-थोड़ा करके लगाया जाता है जैसे कुछ परसेंट उसका पैसा लगता हैं तथा कुछ परसेंट उसका पैसा लगता हैं जिससे इसमें घाटा/मुनाफा की दिक्कत थोड़ा कम होती है।

गूगल एलएलसी का हेड ऑफिस (Head Office of Google LLC) :-

गूगल एलएलसी का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया में स्थित है क्यूंकि गूगल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स अमेरिका के हैं इसलिए google llc का हेड ऑफिस भी अमेरिका में ही स्थित हैं।

Google LLC के प्रोडक्ट? (Products of Google LLC) :-

Google LLC के बहुत से प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनका हम रोज प्रयोग भी करते हैं, Google LLC के कुछ प्रोडक्ट्स के नाम इस प्रकार से हैं-

  • YouTube Go
  • Chrome Browser
  • Google Pay
  • Google Meet
  • Google maps
  • Google Assistant etc.

यह सारे कुछ प्रमुख गूगल एलएलसी के प्रोडक्ट है इन सबके अलावा गूगल एलएलसी के लिए और भी बहुत से प्रोडक्ट होते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने गूगल एलएलसी से संबंधित कुछ नई प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने गूगल एलएलसी फुल फॉर्म, गूगल एलएलसी क्या है, गूगल एलएलसी का हेड ऑफिस कहां पर स्थित है तथा गूगल एलएलसी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको गूगल एलएलसी के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होंगी तथा मैं आशा करता हूं आपको उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों हमारा यह Google LLC Full Form आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बतायें इसके अलावा यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो वह भी कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आप हमारे इस गूगल एमएलसी से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो वह भी कमेंट करके बताएं। दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें। इसी तरह की और नयी-नयी प्रकार की जानकारियां पाने के लिये हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button