fullform

CSK Full Form in Hindi | CSK Team Player List 2023

CSK Full Form, CSK Full Form in IPL, CSK Full Form IPL, IPL 2023,आईपीएल में सीएसके का फुल फॉर्म क्या हैं, What is the Full Form of CSK in IPL, CSK Team Owner, Full Form of CSK in IPL, CSK Team, CSK Player List इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

क्या आप आईपीएल 2023 में खेल रही CSK टीम का फुल फॉर्म या CSK टीम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप CSK से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।

csk-full-form
 

CSK Full Form :-

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम सीएसके के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, सीएसके को हम आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस टीम ने 4 बार आईपीएल विजेता तथा सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। पिछले साल यानि 2022 में भी CSK ने नौवाँ नंबर प्राप्त किया था।

दोस्तों अगर आप सीएसके टीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सीएसके से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाएंगी। आइए शुरू करते हो और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

CSK Ka Full Form :-

CSK का फुल फॉर्म “Chennai Super Kings” होता हैं, इसे हम हिंदी में ‘चेन्नई सुपर किंग’ नाम से जानते हैं।

C Chennai
S Super
K Kings

CSK Full Form in IPL :-

Indian Premier League (IPL) में CSK का फुल फॉर्म “Chennai Super Kings” होता हैं।

सीएसके क्या है? (What is CSK in Hindi) :-

Chennai Super Kings (CSK), Indian Premier League (IPL) में खेलने वाली चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल की सबसे अधिक बार फाइनल खेलने वाली टीम बनी हुई है, चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 4 बार आईपीएल की विजेता भी बन चुकी है।

CSK की स्थापना :-

सीएसके (CSK) टीम की स्थापना सन 2008 में हुई थी, यह चेन्नई, तमिलनाडु राज्य, भारत में स्थित हैं।

CSK के कप्तान :-

2023 में सीएसके टीम के कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज “MS Dhoni” हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके टीम अब तक 4 बार आईपीएल की विजेता बन चुकी हैं।

पिछले साल यानि आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद ‘Ravindra Jadeja’ को इस टीम का कप्तान बनाया गया था।

CSK टीम के मालिक :-

CSK टीम के मालिक (Owner) ‘एन श्रीनिवासन’ हैं, जोकि India Cements कंपनी के भी मालिक हैं। CSK की ब्रांड वैल्यू 100 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 732 करोड़ रूपये है।

CSK टीम के कोच :-

वर्तमान समय में Chennai Super Kings (CSK) टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तथा मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार से हैं –

1. CSK के मुख्य कोच :-

वर्तमान समय में सीएसके के मुख्य कोच “Stephen Fleming” हैं।

2. CSK के बैटिंग कोच :-

वर्तमान समय में सीएसके के बैटिंग कोच “Michael Hussey” हैं।

3. CSK के फील्डिंग कोच :-

वर्तमान समय में सीएसके के फील्डिंग कोच “Rajiv Kumar” हैं।

4. CSK के बॉलिंग कोच :-

वर्तमान समय में सीएसके के बॉलिंग कोच “Dwayne Bravo” हैं।

CSK Team के खिलाडियों की लिस्ट :-

Chennai Super Kings (CSK) Team में उपस्थित प्लेयर्स के नाम इस प्रकार से है-

  • MS Dhoni (Captain)
  • Devon Conway
  • Ruturaj Gaikwad
  • Subhranshu Senapati
  • Ambati Rayudu
  • Ravindra Jadeja
  • Moeen Ali
  • Rajvardhan Hangargekar
  • Shivam Dube
  • Deepak Chahar
  • Maheesh Theekshana
  • Dwaine Pretorius
  • Mitchell Santner
  • Kyle Jamieson
  • Ajinkya Rahane
  • Tushar Deshpande
  • Ben Stokes
  • K Bhagath Varma
  • Prashant Solanki
  • Simarjeet Singh
  • Matheesha Pathirana
  • Shaik Rasheed
  • Nishant Sindhu
  • Ajay Mandal
  • Akash Singh (IN)
  • Mukesh Choudhary (Out).

CSK Team से सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारी :-

CSK Team से जुड़ी कुछ मुख्य तथा संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार से है-

  • Caption – MS Dhoni
  • Coach – Stephen Fleming
  • CEO – Kasi Viswanathan
  • City – Chennai, Tamil Nadu, India
  • Home Ground – M. A. Chidambaram Stadium
  • Capacity – 50,000
  • Official Website – www.chennaisuperkings.com

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने CSK से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने CSK Full Form, CSK Full Form in IPL, CSK Full Form IPL, CSK  Ka Full Form, IPL 2023, सीएसके टीम क्या हैं, सीएसके टीम की स्थापना, सीएसके टीम के मालिक इसके अलावा सीएसके (CSK) से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको सीएसके टीम से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी।

आपको हमारा यह सीएसके से सम्बंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल पर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें वह भी जरूर बताएं।

इसी तरह की और जानकारियों को पाने के लिए आप इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button