fullform

DC Full Form in IPL | DC टीम का मालिक कौन है?

DC Full Form in IPL, DC Full Form IPL, IPL 2023, आईपीएल में डीसी का फुल फॉर्म क्या हैं, What is the Full Form of DC in IPL, DC Team, DC Player List, Full Form of DC in IPL इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

क्या आप आईपीएल 2023 में खेल रही DC टीम का फुल फॉर्म या डीसी टीम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप डीसी से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।

dc-full-form
 

DC Full Form IPL :-

Indian Premier League अर्थात IPL में सन 2023 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, इन 10 टीमों में से एक टीम DC भी हैं, आज इस आर्टिकल में हम इसी DC टीम के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, आइए शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं –

DC Full Form in IPL :-

Indian Premier League में सन 2023 में खेल रही एक टीम DC भी है, DC का फुल फॉर्म “Delhi Capitals” होता हैं जिसको हिंदी में हम ‘दिल्ली कैपिटल्स‘ के नाम से जानते हैं।

D Delhi
C Capitas

आईपीएल में डीसी क्या है? (What is DC in IPL in Hindi) :-

Delhi Capitals या DC आईपीएल 2023 में खेल रही 10 टीमों में से एक टीम हैं, Delhi Capitals का नाम पहले Delhi Daredevils (DD) हुआ करता था।

दिसंबर सन 2018 में इस टीम का नाम बदल कर ‘Delhi Daredevils’ से ‘Delhi Capitals’ कर दिया गया। वर्तमान समय में भी इस टीम का नाम ‘Delhi Capitals’ ही हैं। IPL 2022 में Delhi Capitas पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया था।

DC टीम की स्थापना :-

इस टीम की स्थापना सन 2008 में GMR Group तथा JSW Group के द्वारा किया गया था, इसमें इन दोनों का 50% – 50% हिस्सा हैं।

डीसी (DC) टीम के कप्तान :-

Indian Premier Leage 2023 में DC टीम के कप्तान “David Warner” हैं। David Warner, ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

IPL 2022 में DC टीम की कप्तान भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज व विकेटकीपर ‘Rishabh Pant’ थे जोकि इस साल चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं।

डीसी (DC) टीम के मालिक :-

Delhi Capitals या DC टीम के मालिक JMR Group और JSW Group की कंपनियां JMR Sports Private Limited तथा JSW Sports Private Limited हैं।

JMR Group के फाउंडर ग्रानधि मालिकार्जुन राव तथा JSW के फाउंडर सज्जन जिंदल हैं। आईपीएल के दौरान Delhi Capitals टीम Delhi का प्रतिनिधित्व करती हैं।

डीसी (DC) टीम के कोच :-

वर्तमान समय में Delhi Capitals टीम के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तथा मुख्य कोच के नाम निम्न प्रकार से हैं-

1. Delhi Capitals (DC) के मुख्य कोच :-

वर्तमान समय में Delhi Capitals टीम के मुख्य कोच ‘Ricky Ponting’ हैं।

2. Delhi Capitals (DC) के बैटिंग कोच :-

वर्तमान समय में Delhi Capitals के बैटिंग कोच ‘Pravin Amre’ हैं।

3. Delhi Capitals (DC) के फील्डिंग कोच :-

वर्तमान समय में Delhi Capitals के फील्डिंग कोच ‘Biju George’ हैं।

4. Delhi Capitals (DC) के Fast बॉलिंग कोच :-

वर्तमान समय में Delhi Capitals टीम के फ़ास्ट बॉलिंग कोच ‘James Hopes’ हैं।

Delhi Capitals Team (DC Player List) :-

Delhi Capitals अर्थात DC Team में उपस्थित प्लेयर्स के नाम तथा उनकी Price निम्न प्रकार से है-

  • David Warner (Captain)
  • Rishabh Pant (Out)
  • Abhishek Porel (IN)
  • Ishant Sharma
  • Prithvi Shaw
  • Phil Salt
  • Rovman Powell
  • Rilee Rossouw
  • Axar Patel
  • Chetan Sakariya
  • Kuldeep Yadav
  • Lungi Ngidi
  • Mustafizur Rahman
  • Khaleel Ahmed
  • Kamlesh Nagarkoti
  • Lalit Yadav
  • Mitchell Marsh
  • Pravin Dubey
  • Ripal Patel
  • Sarfaraz Khan
  • Manish Pandey
  • Vicky Ostwal
  • Yash Dhull
  • Aman Khan
  • Anrich Nortje
  • Mukesh Kumar.

Delhi Capitals Team से सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारी :-

Delhi Capitals से जुड़ी कुछ मुख्य तथा संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार से है-

  • Caption -David Warner
  • Owner – JMR Sports Private Limited तथा JSW Sports Private Limited (50% -50%)
  • CEO – Vinod Bisht
  • Coach – Ricky Ponting
  • City – Delhi
  • Home Ground – Arun Jaitley Stadium
  • Capacity – 41,820
  • Official website – www.delhicapitals.in

DC के अन्य फुल फॉर्म्स :-

DC के और भी बहुत सारे फुल फॉर्म्स होते हैं, जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Direct Current
  • Device Control
  • Deputy Commissioner
  • Data Compression
  • District of Columbia etc.

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने DC से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने DC Full Form in IPL, DC Full Form IPL, DC Ka Full Form, IPL 2023, डीसी टीम क्या हैं, डीसी टीम की स्थापना, डीसी टीम के मालिक इसके अलावा डीसी से सम्बंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको डीसी टीम से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी।

आपको हमारा यह डीसी टीम से सम्बंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल पर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें वह भी जरूर बताएं।

इसी प्रकार की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button