Jaankari

Idea Ka Number Kaise Nikale | 1 मिनट में Idea Sim का नंबर कैसे पता करें? {5 तरीके}

आज इस आर्टिकल में हम Idea Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले वाले है, अगर आपको नहीं पता है कि आईडिया सिम का नंबर किस प्रकार से निकाला जाता है तथा आप इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आप सही जगह आ गए है।

आज इस आर्टिकल में हम ‘आईडिया सिम कार्ड का नंबर कैसे निकालें’ इसी के बारे में जानकारी देने वाले है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी आईडिया सिम के नंबर को निकाल सकेंगे।

अगर आपके पास भी Idea की सिम है तथा आप अपने सिम का नंबर निकालना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने नंबर को बहुत ही आसानी से निकाल सकेंगे, आईये शुरू करते है और आते है कि Idea Sim का नंबर कैसे निकाला जाता है?

idea-ka-number-kaise-nikale

Idea Ka Number Kaise Nikale :-

दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन होता है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके पास एक से अधिक स्मार्टफोन मौजूद है तथा सभी फ़ोन में अलग अलग सिम लगी हुयी होती है ऐसे में एक व्यक्ति इतनी सारी सिमों के नंबर कैसे याद रखेगा।

इसके अलावा कई सिमों के नंबर बहुत ही कठिन होते है जिनको याद रखने में बहुत ही दिक्कत होती है तथा लोग अपने मोबाइल नंबर को ही भूल जाते है, ऐसे में जब उन्हें रिचार्ज कराना होता है या अपना मोबाइल नंबर किसी को देना होता है तो उनको बड़ी समस्या होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि प्रत्येक टेलीकॉम कंपनियां अपने मोबाइल नंबर को पता करने के लिए अलग-अलग तरीके प्रोवाइड करते है जिसकी मदद से आप अपने सिम कार्ड का नंबर बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। आज इस आर्टिकल में हम ‘आईडिया सिम का नंबर कैसे निकालें?’ इसके बारे में जानेंगे।

आईडिया सिम का नंबर कैसे निकालें :-

आज इस आर्टिकल में हम आपको 1-2 नहीं बल्कि पुरे 5 तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से आईडिया सिम के नंबर को निकाल पाएंगे।

1. USSD Code की मदद से Idea Sim का नंबर कैसे निकालें :-

प्रत्येक टेलीकॉम कंपनियों का अपना अलग-अलग USSD Code होता है जिसकी मदद से आप आसानी अपने मोबाइल नंबर को निकाल सकते है, Idea Sim का नंबर निकालने के लिए आप नीचे दिए गए USSD Code का प्रयोग करें।

Sr. No.USSD Code
1.*1#
2.*100#
3.*131#
4.*147#
5.*789#
6.*125*9#
7.*616*6#
8.*147*1*3#
9.*147*2*4#
10.*147*8*2#
11.*131*125*9#

2. Idea Customer Care में कॉल करके Idea Sim का नंबर कैसे निकालें :-

आप Idea Customer Care के पास कॉल करके तथा Customer Care अधिकारी से बात करके भी अपने आईडिया मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप Idea Customer Care Number ‘12345’ पर कॉल करके अपने मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके आलावा आप ‘198’ पर कॉल करके आईडिया कस्टमर केयर कार्यकारी से बात करके तथा ‘121’ पर कॉल करके भी अपने आईडिया के नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

3. App की मदद से Idea Sim का नंबर कैसे निकालें :-

‘My Idea’ नाम से Idea टेलीकॉम कंपनी का एक App है, इस App की मदद से आप बहुत ही आसानी से Idea Sim का नंबर निकल सकते है। App की मदद से नंबर निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप ‘My Idea’ App को Download करके Install कर लें।
  • अब ‘My Idea’ App को Open करें।
  • App को Open करके आप इसमें अपना Account बना लें।
  • Account बन जाने के बाद App के Home Page पर ही आपको अपना नंबर दिख जाएगा।

4. Android Device की मदद से Idea Sim का नंबर निकालें :-

आप अपने आईडिया के सिमकार्ड के नंबर को Android Device की Settings की मदद से भी निकाल सकते है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Android Device की Settings की मदद से अपने नंबर को निकल सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने Mobile की Settings को Open करें।
  • अब Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर Click करें।
  • जैसे ही आप Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर Click करेंगे आपके सामने मोबाइल में डाली गई सिमों के नम्बर Show होने लगेंगे।

5. उस Sim से कॉल करके :-

जिस Sim Card का Number आपको पता करना है आप उसी Sim से किसी को कॉल करके भी अपने Sim के Number के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने Idea Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्राप्त की, इस आर्टिकल में हमने 5 तरीके से Idea Sim के नंबर को निकालने के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button