Credit Card क्या है? | Credit Card कितने प्रकार का होता है?
Credit Card Kya Hota Hai :-
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त या किसी बड़े दुकान, मॉल में शॉपिंग करते वक्त आपने जरूर क्रेडिट कार्ड शब्द का इस्तेमाल किया होगा। क्रेडिट कार्ड के बारे में तो बहुत सारे लोगों ने सुना है मगर क्या आपको पता है की Credit Card Kya Hota Hai, आज इस लेख में हम सबसे पहले क्रेडिट meaning in hindi जानेंगे और फिर हम बात करेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड की जरूरत क्या है और क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है।
क्या कभी आपने सोचा है कि बिना पैसे के भूगतान के अगर आपको सामान खरीदने का मौका मिले तो कैसा होगा? बस इसी सोच ने क्रेडिट कार्ड को जन्म दिया है। आज के समय में शॉपिंग करने की ललक बढ़ चुकी है इस वजह से हर किसी को क्रेडिट कार्ड क्या होता है? इसे कैसे आवेदन किया जाता है, और इसके क्या फायदे या नुकसान होते है के बारे में मालूम होना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? (What is Credit Card in Hindi) :-
दोस्तों, Credit meaning in hindi होता है उधारी और क्रेडिट कार्ड चलता फिरता एक उधारी का खाता होता है। कभी अगर आपको कोई सामान खरीदना है और उस सामान की कीमत जितना कैश आपके पास मौजूद नहीं है तो क्रेडिट कार्ड को swip करके आप वह समान दुकानदार से उधारी पर ले सकते है। जिसकी कीमत आप धीरे-धीरे बाद में किस्त में चुका सकते है।
प्रत्येक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड किसी विश्वसनीय बैंक के द्वारा मुहैया करवाया जाता है, जो आपके पैसे की जिम्मेदारी लेती है इस वजह से दुकानदार को टेंशन नहीं होता है।
क्रेडिट कार्ड एक साधारण कार्ड की तरह होता है, जिससे आप हर तरह के बिल का पेमेंट कर सकते है। पूरे महीने आप क्रेडिट कार्ड से जितनी खरीदारी करेंगे उसका बिल एक बार में महीने के अंतिम में क्रेडिट कार्ड कंपनी को भुक्तान कर दीजिए। अगर आप एक बार में अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर सकते, तो आप इस बिल को किस्त में भी भर सकते है।
Credit Card का इस्तेमाल क्यों करते है :-
क्रेडिट कार्ड की वजह से बिल पेमेंट और शॉपिंग काफी आसान हो चुकी है। आपको अपने खर्च का पैसा तुरंत देने की आवश्यकता नहीं होती है, आप महीने के अंत में धीरे-धीरे किस्त में अपनी खरीदारी का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते है।
इसके अलावा जब आप भारत में रहकर किसी विदेशी सामान को खरीदते है तो आपकी मुद्रा को उस देश की मुद्रा में बदलने में वक्त लगता है, जिस वजह से एक देश से दूसरे देश के बीच ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
आज लोग बिजली बिल, पानी बिल, गैस, घर का रेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और इस तरह के अन्य खर्च का पेमेंट क्रेडोट कार्ड से कर रहे है। इसका इस्तेमाल कर के आप अपने खर्च को और बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको online और offline अलग अलग तरह के ऑफर दिए जाते है जो आपके खर्च को कम करता है। सरल शब्दों में क्रेडिट कार्ड अलग-अलग तरह के ऑफर को लेने और शॉपिंग एक्सपीरियंस को लाजवाब बनाने का एक बेहतरीन तरीका है।
Credit Card के प्रकार? (Types of Credit Card) :-
- Travel Credit Card
- Fuel Credit Card
- Reward Credit Card
- Shopping Credit Card
निष्कर्ष :-
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Credit Card Kya Hota Hai और क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार होते हैं साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए कौन से नियम शर्त लागू किए गए है और आपको क्रेडिट कार्ड किस तरह से मिल सकता है।
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से समझ पाए है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।
hindi mai blog banane kailiye konsa plugin use karte ho?
plugin ka use nhi karta, me notepad par article likhta hun.
हाय दोस्तों,
मैंने “Credit Card क्या है?” यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ा है और मैंने इसके बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त की है। मैंने यह जाना कि क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं, कैसे काम करते हैं और कैसे इसे उपयोग किया जाता है।
मैं लेखक को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ, क्योंकि यह पोस्ट सभी लोगों के लिए उपयोगी है, जो क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं।
धन्यवाद!
Thanks Nihal.
Hello Sir Finance Website Ke Liye Konsi Theme Use Kare
Hello Dear Ravi Bhai
Aap bhut acche se jankari dete hai maine apke bhut saare post ko read kiya hai | Thanks for sharing