Jaankari

आज किस किसका क्रिकेट मैच है? | Aaj Kiska Match Hai

Aaj Kiska Match Hai, Tata IPL में Aaj Kiska Match Hai, Aaj Match Kiska Hai, Aaj Kiska Kiska Match Hai, Today Match, Today IPL Match, आज मैच किसका है इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

दोस्तों आपको पता ही होगा कि Tata IPL 2022 इस वर्ष 26 March से शुरू हो रहा है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रोज होने वाले मैचों के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप भी जानना चाहते है कि Aaj Kiska Match Hai या Tata IPL 2022 में आज किसका मैच है तो उसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आकर हमारे इस आर्टिकल को रोजाना पढ़ें।

Aaj Kiska Match Hai :-

अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन है तो आपको यह जानना चाहिए कि आज किसका मैच है, दोस्तों जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया कि आज 24 मार्च 2022 का दिन है आईये अब जानते है कि आज किसका-किसका मैच है?

Aaj Ka Match :-

दोस्तों आज के मैच की लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गयी है, जिसे देखकर आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आज किस किस का मैच है-

आज मैच किसका है? (Aaj Match Kiska Hai) :-

MatchTeamTimePlaceTour
Test (Day 4)Australia vs Pakistan10:30 AMGaddafi Stadium, LahoreAustralia tour of Pakistan
Test (Day 1)West Indies vs England7:30 PMNational Cricket Stadium, St George’s, GrenadaEngland tour of West Indies

दोस्तों ऊपर दी गयी टेबल को देखकर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा की आज 21 March, 2022 को दो मैच है, आईये उन दोनों मैचों के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं।

1. Australia vs Pakistan :-

आज 2022, 24 मार्च को पहला मैच Australia vs Pakistan का मैच है, यह एक Test मैच है तथा आज इस मैच का चौथा दिन है, यह मैच 10:30 AM पर शुरू होगा। इस समय Australia, Pakistan के दौरे पर है और यह उन दोनों देशों के बीच होने वाले Test Series का तीसरा मैच है।

यह मैच Gaddafi Stadium, Lahore में होगा तथा यह मैच 10:30 AM पर शुरू होगा।

2. West Indies vs England :-

24 मार्च, 2022 को दूसरा मैच West Indies और England के बीच होगा, यह मैच आज 7:30 PM पर शुरू होगा। इस समय West Indies की टीम England के दौरे पर है। यह मैच National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में होगा।

FAQ :-

आज किसका मैच है बताओ?

आज दो मैच है, पहला मैच Australia vs Pakistan तथा दूसरा मैच West Indies vs England का है।

आज का मैच कितने बजे शुरू होगा?

Australia vs Pakistan का मैच 10:30 AM तथा West Indies vs England का मैच 7:30 PM पर शुरू होगा।

आईपीएल आज किसका मैच है?

आज 24 मार्च है तथा आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा इसलिए आज कोई भी मैच नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या जाना :-

आज इस आर्टिकल में हमने आज के मैच के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस आर्टिकल में हमने Aaj Kiska Match Hai, Tata IPL 2022 में Aaj Kiska Match Hai, Aaj Match Kiska Hai, Aaj Kiska Kiska Match Hai, Today Match, Today IPL Match, आज मैच किसका है इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें तथा इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button