MCA Full Form in Hindi | MCA Ka Full Form क्या होता है?
MCA Ka Full Form, MCA Full Form in Hindi, Full Form of MCA in Hindi, MCA Full Form in English, Meaning of MCA in Hindi, What is MCA in Hindi, MCA Kya Hai, MCA Kitne Saal Ka Course Hota Hai, MCA Course Fee इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
क्या आप एमसीए का फुल फॉर्म या एमसीए से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहाँ पर आये है, यदि आप एमसीए से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहाँ आये है तो आप सही जगह आ गए है।
आप बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में एमसीए से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
MCA Ka Full Form :-
MCA का फुल फॉर्म “Master of Computer Application” होता हैं, इसे हम अपनी भाषा में ‘मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ के नाम से जानते हैं।
M | Master of |
C | Computer |
A | Application |
MCA एक Post Graduation Level की एक डिग्री होती हैं। इस समय यह कोर्स ट्रेंडिंग में चल रहा है और बहुत से छात्र इस कोर्स को कर रहे हैं।
MCA Full Form in Hindi :-
ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि MCA का फुल फॉर्म “Master of Computer Application” होता हैं, Master of Computer Application का हिंदी भाषा में मतलब ‘कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर’ होता हैं, यह इसके फुल फॉर्म का हिंदी अर्थ हैं।
एमसीए (MCA) | कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर |
एमसीए कोर्स क्या है? (What is MCA Course in Hindi):-
MCA एक फुल टाइम कोर्स होता है जिसको बीसीए या बीएससी के बाद किया जाता है। इसका फुल फॉर्म Master of Computer Application होता हैं और यह एक Post Graduate डिग्री कोर्स होता हैं।
इस कोर्स को हम हिंदी भाषा में व्यवसायिक कोर्स भी कहते हैं, MCA एक फुल टेक्निकल कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको Information Technology से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है।
एमसीए कोर्स के अंदर हमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर पर चलने वाले सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन को बनाने से संबंधित जानकारी दी जाती है, इसके अलावा इस कोर्स में एडवांस एप्लीकेशन के लिये बेहतरीन टूल्स के विकास के बारे में भी पढ़ाया जाता हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट तथा वेबसाइट डेवलपमेंट जैसी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
एमसीए कितने साल का कोर्स होता हैं (Duration of MCA Course) :-
MCA का कोर्स 3 साल का होता हैं, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में उसका एग्जाम होता है आप उस एग्जाम को पास करने के बाद ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश कर सकते हैं। आप इस कोर्स को दो तरीके से कर सकते हैं।
- Regular mode
- Distancing mode.
यदि आप इस कोर्स को रेगुलर मोड सेेे करते हैं तो आपको रोजाना क्लास लेनी पड़ती हैं तथा यदि आप इस कोर्स को Distancing मोड से करते हैं तो आपको रोजाना क्लास लेने की आवश्यकता नहीं पड़़ती है।
MCA कोर्स करने के फायदे? (Advantages of MCA Course) :-
एमसीए का कोर्स करने से हमें बहुत से प्रकार के फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित प्रकार से है-
- एमसीए का कोर्स करने के बाद हमें कंप्यूटर के बारे में अच्छी-खासी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- एमसीए का कोर्स करने के बाद हमें बड़ी-बड़ी कंपनियों में विभिन्न प्रकार के पदों जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट तथा वेबसाइट डेवलपमेंट जैसे काम मिल जाते हैं।
- एमसीए का कोर्स करने के बाद जब हम कहीं पर जॉब करते हैं तो हमें अच्छी-खासी सैलरी दे जाती है।
- एमसीए का कोर्स करने के बाद हमें बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त हो जाता है जिससे हम अपनी खुद की कंपनी भी बना सकते हैं।
- एमसीए का कोर्स करने के बाद आप इतने योग्य हो जाते हैं कि आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।
- एमसीए कोर्स करने के बाद आप किसी कॉलेज में छात्रों को पढ़ा भी सकते हैं।
MCA का कोर्स करने के लिये योग्यता :-
Qualification :-
- MCA का कोर्स करने के लिये छात्र का बीसीए (BCA) या बीएससी (B.Sc) कंप्लीट होना चाहिए, यदि छात्र ने बीएससी (B.Sc) कंप्लीट किया है तो उसका बीएससी (PCM) या (IT) के साथ पूरा हुआ होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% मार्क होना चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process) :-
बहुत से कॉलेज ऐसे हैं जो आपको आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स के बेस पर आपको सीधे एडमिशन दे देते हैं परंतु अधिकतर कॉलेज ऐसे होते हैं जहां पर आपको एडमिशन के लिए टेस्ट देना पड़ता है। टेस्ट लेने के बाद कॉलेज वाले मेरिट बनाते हैं जब आप उस मेरिट के अंदर आ जाते हैं तो आप को प्रवेश दे दिया जाता है।
MCA कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है? (MCA Course Fee) :-
यदि आप एमसीए का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत अधिक लगती है परंतु यदि आप एमसीए का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो प्राइवेट के मुकाबले उस कॉलेज में आपकी फीस कम लगती है।
गवर्नमेंट कॉलेज फीस | (30k-35k)/year |
प्राइवेट कॉलेज फीस | (50k-80k)/year |
प्राइवेट कॉलेजों में आपकी फीस इससे कम या फिर इससे अधिक भी हो सकती है प्राइवेट कॉलेजों में आपकी फीस इस बात पर निर्भर करती है आपका कॉलेज आपको क्या-क्या फैकल्टी प्रदान करता है।
MCA कोर्स करने के लिये Top Institute :-
एमसीए का कोर्स करने के लिए वैसे तो बहुत से इंस्टिट्यूट हैं परंतु कुछ प्रमुख इंस्टिट्यूट के नाम इस प्रकार से हैं-
- Pune Institute
- J.N.U New Delhi
- B.H.U Varanasi
- IIT Roorkee
- NIT Tamilnadu
- Birla Institute of Technology
- Lovely Professional University
- MNNIT Prayag Raj etc.
MCA कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल :-
एमसीए का कोर्स करने के बाद आपकी जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होंगी-
- System Analyst
- Technical Engineer
- Hardware Engineer
- Software and Web Programmer
- Software Consultant
- Web Designer and development
- Ethnical Hacker etc.
MCA के बाद जॉब्स के अवसर :-
- एमसीए का कोर्स पूरा होने के बाद आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर अंतिम सेमेस्टर में आपके कॉलेज में कई प्रकार के कंपनियां आती हैं आप उनमें इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपको इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और इसके साथ-साथ आपको सैलरी भी मिलती रहेंगी।
- इसके अलावा यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो वहां पर अप्लाई करके आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कुछ कंपनी के नाम इस प्रकार से हैं- Software Companies, Banking Sector, School & Colleges, Networking Companies etc.
MCA के कोर्स के बाद सैलरी? (Salary After MCA Course) :-
एमसीए का कोर्स करने के बाद यदि आप किसी आईटी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको शुरुआत में (20k-40k) रूपये/माह के मिल सकते हैं। इसके अलावा जब धीरे-धीरे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा तो आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।
एक्सपीरियंस हो जाने के बाद जब आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आप 2 लाख से 10 लाख के मध्य में वार्षिक सैलरी की दर से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
MCA कितने साल का होता है?
MCA तीन साल का होता है, तीन साल के इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं।
MCA का मतलब क्या होता है?
Master of Computer Application (MCA) का हिंदी भाषा में मतलब ‘कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर’ होता हैं।
एमसीए की फुल फॉर्म क्या होती है?
एमसीए की फुल फॉर्म ‘Master of Computer Application’ होती है।
MCA डिग्री क्या है?
MCA एक फुल टेक्निकल कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको Information Technology से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है।
MCA की फीस कितनी है?
एमसीए का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस बहुत अधिक लगती है परंतु यदि आप एमसीए का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस कम लगती है-
- गवर्नमेंट कॉलेज फीस :- (30k-35k)/year
- प्राइवेट कॉलेज फीस :- (50k-80k)/year
MCA के बाद क्या करे?
MCA के बाद आप Master of Engineering (ME), Computer Science & Engineering कर सकते है।
MCA करने से क्या फायदा है?
MCA करने से बहुत फायदा है-
- एमसीए का कोर्स करने के बाद हमें कंप्यूटर के बारे में अच्छी-खासी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- एमसीए का कोर्स करने के बाद हमें बड़ी-बड़ी कंपनियों में विभिन्न प्रकार के पदों जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट तथा वेबसाइट डेवलपमेंट जैसे काम मिल जाते हैं।
निष्कर्ष :-
इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि जो भी छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र में जैसे आईटी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए एमसीए का कोर्स सबसे अच्छा है।
इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं और एक बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल MCA Ka Full Form में हमने एमसीए से संबंधित लगभग सभी प्रकार के जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने उन सभी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त की जो एमसीए से संबंधित थी।
मैं आशा करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होंगी।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकलआपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
दोस्तों यदि आपको लगता है कि मैंने इस आर्टिकल में कुछ ऐसा है जो मैंने नहीं बताया तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मैं कोशिश करूंगा कि उसके बारे में भी आपको जानकारी दे सके।
यदि हमारा यह आर्टिकल MCA Ka Full Form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें।
इसी प्रकार की और जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)
This is undoubtedly the best thing that I’ve come across today in the internet. It was a long time that I have been thinking on this topic but I couldn’t satiate my quench for knowledge through any post that I read. However, today that I came across your article, I seem to have learnt a lot and I have also gained enough knowledge on this topic. Thanks once again.
Thanks for the auspicious writeup. It in truth was a leisure account it.