Jaankari

Vodafone Ka Number Kaise Nikale | 2 Sec में Vodafone Sim का नंबर कैसे पता करें?

आज इस आर्टिकल में हम “Vodafone Ka Number Kaise Nikale” इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, अगर आपको नहीं पता है कि “वोडाफ़ोन का नंबर कैसे पता करते हैं?” तथा आप इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए है।

इस आर्टिकल में हम ‘Vodafone Sim का Number कैसे पता करें?’ इसी के बारे में जानकारी देने वाले है बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से किसी भी वोडाफ़ोन का नंबर चैक सकेंगे।

आपको पता ही होगा कि Vodafone टेलीकॉम दुनिया में एक नामी कम्पनी है परन्तु अभी कुछ समय पहले ही Vodafone टेलीकॉम कंपनी और Idea टेलीकॉम कंपनी एक हो चुकी है तथा अब ये दोनों कंपनियां मिलकर अपने Users को Vi Company के Under सुविधायें प्रदान कर रही हैं।

vodafone-ka-number-kaise-nikale

Vodafone Ka Number Kaise Nikale :-

आज के समय में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होता है तथा सभी लोग उसमें सिम लगाए रहते है क्यूंकि बिना सिम कार्ड के हम कही पर भी कॉल नहीं कर सकते है, कई बार ऐसा होता है कि जब हम नयी सिम लेते है तो हमें उसका नंबर नहीं पता होता है तथा किसी-किसी सिमकार्ड का नंबर इतना कठिन होता है कि उसको याद रखने में बहुत अधिक समस्या होती है।

ऐसे में जब कोई व्यक्ति हमसे हमारा मोबाइल नंबर पूछता है तो हम उसको अपना नंबर नहीं बता पाते तथा इसके अलावा जब हमें अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाना होता है तब भी हमें बहुत अधिक परेशानी होती है। ऐसी स्थति में हमें अपने Mobile Number की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता हैं।

Vodafone तथा Idea के एक हो जाने के बाद से कंपनी ने अपने USSD Numbers को Change कर दिया है तथा उसका नाम VI रख दिया है जिससे इसके यूजर को अपना Mobile Balance, Scheme तथा अपने Mobile Number के बारे में जानकारी प्राप्त करने में बहुत ही अधिक परेशानी हो रही है, यदि आपको भी अपने Vodafone के Number को Cheak करने में परेशानी हो रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपकी यह परेशानी दूर हो जायेगी।

Vodafone Sim का Number कैसे Cheak करें? (Vodafone VI Sim Number Kaise Nikale) :-

आप अपने Vodafone Sim के नंबर को Online तथा Offline दोनों प्रकार से निकाल सकते है, इस आर्टिकल में हम Vodafone Sim के Number को Cheak करने के 5 तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Vodafone का Number चेक कर पाएंगे।

1. USSD Code की मदद से Idea Sim का नंबर कैसे निकालें :-

USSD Code की मदद से आप अपने Vodafone SIM के नंबर को सिर्फ 2 सेकेंड में ही निकाल सकते है, सभी टेलीकॉम कंपनियों का अपना USSD Code होता है जिसकी मदद से आप आसानी अपने मोबाइल नंबर को निकाल सकते है, Vodafone Sim का USSD Code निम्न प्रकार से है-

Sr. No.USSD Code
1.*111#
2.*555#
3.*111*2#
4.*131*0#
5.*555*0#
6.*777*0#
7.*199#

2. Vodafone Customer Care के पास कॉल करके Vodafone Sim का नंबर कैसे निकालें :-

जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है वें Vodafone Customer Care के पास कॉल करके तथा उनसे बात करके अपने वोडाफोन मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Customer Care से बात करके आप अपने नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • अपने नंबर की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले Customer Care के पास कॉल करनी होती है, इसके लिए आप Vodafone VI Customer Care Number ‘198’ पर कॉल करें।
  • 198 पर कॉल करके आपको Customer Care Executive से बात करने का विकल्प चुनें।
  • जब आपकी कॉल Customer Care Executive के पास लग जाती है तो आप Customer Care Executive से अपने नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है परतु इस प्रक्रिया के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को पता कर सकते है।

3. VI App की मदद से Vodafone Sim का Number कैसे निकालें :-

जिस प्रकार प्रत्येक टेलीकॉम कंपनियों का अपना एक App है उसी प्रकार Vodafone के पास भी अपना एक App है जिसका नाम ‘VI App’ है। VI App की मदद से आप अपने वोडाफोन सिम के नंबर को बहुत ही आसानी से निकाल सकते है, App की मदद से Number निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप अपने Smartphone के Play Store से VI App को Download करें और Install करें।
  • Application को Install करने के बाद आप इस App में अपने उस नंबर से Registration करें जिस Number की Details आपको चाहिए।
  • VI App में अपना Account Create कर लेने के बाद आप इसमें अपने Mobile Number के अलावा और भी बहुत-सी डिटेल्स को देख सकते है तथा इस App की मदद से आप अपने Mobile Number का Recharge भी कर सकते है।

4 Android Device की मदद से Vodafone Sim का नंबर निकालें :-

Android Device की Settings की मदद से भी आप अपने Vodafone Sim के Number को बहुत ही आसानी से निकाल सकते है, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने Mobile Phone की Settings को Open करें।
  • Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर Click करें।
  • अब आपके सामने मोबाइल में डाली गई सिमों के नम्बर Show होने लगेंगे।

उस Sim से किसी को कॉल करके :-

जिस Sim का Number आपको पता करना है आप उस Sim से किसी को कॉल करके भी अपने Sim के Number को निकाल सकते है, जब आप अपने नंबर से किसी को कॉल करेंगे तो आपका नंबर उसके पास चला जाएगा।

Vodafone Sim के अन्य USSD Code तथा उनकी Services :-

वोडाफोन सिम के अन्य USSD Code तथा उनकी Services निम्न प्रकार से है-

Sr. No.USSD CodeVodafone VI Services
1.*199*Number, Balance & Validity
2.*199*1#Best Offer
3.*199*2#Balance & Usage
4.*199*4#Get VI App
5.*199*5#Recharge
6.*199*2*2#Internet Usage
7.*199*3*5#Chotta Creadit
8.*199*6*3#Quick Help

Note :– Future में ये USSD Codes कंपनी द्वारा बदलें भी दिए जा सकते है इसलिए Hindima.in की तरफ से इन Codes की किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं है, कृपया इन USSD Codes का इस्तेमाल अपने जोखिम पर करें।

FAQ :-

Vi सिम का नंबर कैसे निकाले?

Vi सिम का नंबर आप USSD Code की मदद से निकल सकते है।
1. *111#
2. *555#
3. *555*0#
4. *131*0#
5. *777*0#

मेरी सिम का नंबर कितना है?

अपनी सिम का नंबर आप USSD Code के द्वारा बहुत ही आसानी से निकल सकते है, प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी का अलग-अलग USSD Code होता है।

खुद का मोबाइल नंबर कैसे जाने?

खुद का मोबाइल नंबर आप कस्टमर केयर से बात करके, USSD Code से तथा अपने नंबर से दूसरे व्यक्ति को कॉल करके प्राप्त कर सकते है।

बी आई का नंबर कितना से निकलता है?

बी आई का नंबर 1311#/1112# से निकलता है।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने ‘Vodafone Ka Number Kaise Nikale’ इसके बारे में जानकारी प्राप्त की, इस आर्टिकल में हमने Vodafone Sim का Number निकालने के 5 तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button