Accountant किसे कहते है | Accountant कैसे बनें?
Accountant Kaise Bane, Accountant Kise Kehte Hai, Accountant Kya Hota Hai, Chartered Accountant Kaise Bane in Hindi, Accountant Ka Matlab, Accountant Ka Work, Accountant Ki Salary इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।
आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मांग आज के समय में मार्किट में बहुत ज्यादा है, आज इस आर्टिकल में हम आपको Accountant के बारे में जानकारी देने वाले है। व्यबसाय का क्षेत्र जैसे-जैसे बढ़ रहा है उसी प्रकार अकाउंटेंट की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
दोस्तों अगर आप Accountant से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आ गए बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इस आर्टिकल में हम Accountant के बारे में ही जानकारी देने वाले है, आईये इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है-
Accountant Kaise Bane :-
बहुत से लोग ऐसा सोचते है कि कोर्स कर लेने के बाद वें एक सफल Accountant बन जायेंगें, आपको बता दूँ कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है एक अच्छा और सफल Accountant बनने के लिए आपको Tally Software के साथ-साथ अन्य दूसरे Accounting Software की जानकारी भी होनी चाहिए।
Accountant कैसे बनें? यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Accountant का मतलब क्या होता है तथा Accountant किसे कहते है? अगर आपको इसके बारे में पहले से ही पता है तो अच्छी बात है परन्तु यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में पता चल जाएगा बस आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Accountant का मतलब? (Accountant Meaning in Hindi) :-
Accountant का हिंदी भाषा में मतलब “मुनीम” होता है, हर एक कंपनी में एक ऐसा व्यक्ति होता है जो हिसाब-किताब करने का काम करता है, हिसाब-किताब करने वाले व्यक्ति को ही ‘मुनीम’ कहा जाता है।
Word | Meaning in Hindi |
Accountant | मुनीम |
Accountant Kya Hota Hai :-
हिसाब-किताब करने वाले व्यक्ति को मुनीम (Accountant) कहा जाता है, एक Accountant छोटे-बड़े या मध्यम स्तर के व्यवसाय का लेखा-जोखा तैयार करता है। एक Accountant, Balance sheet, Ledger Account या Ledger Account से संबंधित डाटा को Maintain रखता है।
आशा करता हूँ दोस्तों अबतक आपको यह पता चल गया होगा कि अकाउंटेंट क्या होता है, अब आईये जानते है कि अकाउंटेंट कितने प्रकार के होते है?
Accountant कितने प्रकार के होते है? (Types of Accountant) :-
हमारे भारत देश में तीन प्रकार के अकाउंटेंट होते है, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं-
- Financial Accountant
- Management Accountant
- Cost Accountant.
Accountant का काम? (Work of Accountant) :-
किसी भी कंपनी या बिज़नेस में एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जोकि अकाउंटेंट का काम करता है, Accountant वित्त संबंधी कार्यों तथा सभी लेखा खातों को तैयार करता है तथा उसका रख-रखाव करता है। अर्थात एक Accountant, Balance sheet, Ledger Account या Ledger Account से संबंधित डाटा को Maintain रखता है।
- Accountant का काम वित्तीय विवरण और रिकॉर्ड तैयार करना होता है।
- Accountant का काम लागत को कम करना तथा राजस्व और मुनाफे को बढ़ाने के लिए अपना सुझाव देना भी होता है।
- एक Accountant यह भी निर्धारित करता है कि सभी करों का भुगतान समय पर किया जाए।
- Accountant का काम Accounting policy और नियमों की शोध और व्याख्या करना होता है।
- Accountant का काम खाता जानकारी और रुझानों को एकत्र, विश्लेषण और सारांशित करके विशेष वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना भी होता है।
Accountant बनने के लिए योग्यता? (Eligibility For Accountant) :-
Accountant बनने के लिए जो योग्यतांए चाहिए होती है वो निम्न प्रकार से हैं-
- Accontant बनने के लिए आपके पास कम से कम B.Com की degree होनी चाहिए।
- आपको Accontants से संबधित कानून तथा निमयों का ज्ञान होना चाहिए।
- आपको Tally Software के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- Tally के अलावा किसी अन्य Account के Software के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- आपको Accounts की Basic जानकारी भी होनी चाहिए।
- आपको Computer का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए।
- Accontant के लिए सामान्य गणितीय कौशल होना जरूरी है।
- C A के पास कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
Accountant Kaise Bane (Step By Step Process) :-
Accountant बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
Step 1 :-
Accountant बनने के लिए आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई Commerce Stream से उत्तीर्ण करनी होगी।
Step 2 :-
Accountant बनने के लिए 12th के बाद आप B.Com की degree कर लें।
Step 3 :-
B.Com कम्पलीट होने के बाद आप कम से कम एक साल के लिए आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को ज्वाइन कर लें तथा उनके साथ काम करके काम सीखें और अनुभव प्राप्त करें।
Step 4 :-
आप Tally Software के अलावा अन्य दूसरे Accounting Software को भी सीखें, जोकि आगे आपको बहुत मदद प्रदान करेगी।
Step 5 :-
बहुत सारे Institute ऐसे है जो Professional Accounting अथवा Industrial Accounting को सिखाते है, आप अपनी B.Com कम्पलीट करने के बाद तुरंत ही किसी Institute के साथ जुड़ जाएँ और Accounting के बारे में सीखें।
Accountant किन क्षेत्रों में कार्य कर सकता है? (Accountant Job Areas) :-
आज के समय में लगभग हर एक क्षेत्र में एकाउंटेंट की आवश्यकता होती है, इसलिए एकाउंटेंट के लिए बहुत सारे अवसर हैं, एक अकाउंटेंट निम्नलिखित क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते है-
- Public Accounting
- Budget Analysis
- Financial
- Management Accounting
- Real Estate Finance
- Tax
- Audit etc.
क्या Accountant बनने के लिए Tally सीखना जरुरी है :-
अगर आप Accountant बनना चाहते है तो आपको Tally Software का Use करना आना चाहिए, क्यूंकि आज के समय में ज्यादातर स्थानों पर एकाउंटिंग के लिए Tally Software का ही Use किया जाता है। Tally Software आपके काम को तेजी से पूरा करता है तथा आपके काम को आसान बना देता है।
अगर आप एक अच्छा Accountant बनना चाहते है तो आप Tally Software के साथ अन्य दूसरे एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें इससे आपको बहुत अधिक मदद मिलेगी। इसके अलावा आप Microsoft Excel भी सीख लें, Excel के द्वारा आप बहुत सारे कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।
Accountant का वेतन? (Accountant Salary) :-
एक Accountant की Salary इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस फर्म या कंपनी में काम कर रहे हैं और आपको knowledge कितनी है, एक Accountant को Starting में 10,000 से लेकर 20,000 रुपये प्रतिमाह की दर से सैलरी प्रदान की जाती हैं।
इसके अलावा जैसे-जैसे आप पुराने होते जाओगे और आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है उसी तरह आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती हैं।
Average Salary | 10,000-20,00 रुपये/माह |
FAQ :-
अकाउंटेंट कोर्स क्या होता है?
अकाउंटेंट कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है जिसके अंतर्गत एकाउंटिंग से सम्बंधित जानकारियों को दिया जाता है, एक अकाउंटेंट Balance sheet, Ledger Account या Ledger Account से संबंधित डाटा को Maintain रखता है।
एकाउंटिंग का काम कैसे किया जाता है?
किसी भी व्यवसाय या कंपनी में वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा रखने तथा उसका सारांश प्रस्तुत करने, इसके अलावा रिपोर्टिंग तथा विश्लेषण करने की कला को ही एकाउंटिंग कहा जाता है।
12वीं के बाद अकाउंटेंट कैसे बनें?
12th कम्पलीट करने के बाद आपको तीन साल की डिग्री कोर्स (B.Com) करना होगा। B.Com करने के बाद आप Tally सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें और आप कम से कम एक साल के लिए आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को ज्वाइन कर लें तथा उनके साथ काम करके काम सीखें और अनुभव प्राप्त करें। इसके बाद आप Accountant की जॉब पा सकते है।
अकाउंटेंट की सैलरी क्या है?
एक अकाउंटेंट की सैलरी प्रतिमाह 10k-20k के मध्य होती है।
अकाउंटेंट की जॉब में क्या करना होता है?
अकाउंटेंट को किसी कंपनी या किसी बिज़नेस इकाई में एकाउंटिंग का काम करना होता है।
इसे भी पढ़ें :-
- Fingers Name in Hindi
- Tally Ka Full Form Kya Hota Hai
- Facebook Fake ID Kya Hai
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Computer Network Kya Hai
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने Accountant से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Accountant Kaise Bane, Accountant Kise Kehte Hai, Accountant Kya Hota Hai, Chartered Accountant Kaise Bane in Hindi, Accountant Ka Matlab, Accountant Ka Work, Accountant Ki Salary इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।
आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं, अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)