2023 में Airtel Ka Balance Kaise Check Kare | Airtel Sim Balance Check करने के 5 आसान तरीके?
Airtel Ka Balance Kaise Check Kare, Airtel Balance Check Number, Airtel Net Balance Check, Airtel Net Balance Check Code, Airtel Main Balance Check, Airtel SMS Balance Check, Airtel Data Balance Check, Airtel Data Balance Check Code इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
अगर आप Airtel के User है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि Airtel Sim Ka Balance Kaise Check किया जाता है? अगर आपको इसके बारे में पहले से ही जानकारी है तो बहुत ही अच्छी बात है परन्तु यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में जानकारी हो जायेगी।
दोस्तों आपको पता ही होगा कि Airtel भारत की सबसे बड़ी Telecom Company है जिसके पास सबसे अधिक Users मौजूद है, Jio के आने के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियों का दिवालिया हो गया है, आज अगर Jio जैसी टेलीकॉम कंपनी को कोई टक्कर दे रहा है तो वो एयरटेल ही है।
दोस्तों आपको पता ही होगा कि Jio Telecom Company के Data Plans बहुत ही सस्ते होते है इसलिए Jio के आने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों की तरह Airtel को भी अपने Data Plans के दामों को कम करना पड़ा, पहले Airtel के Data Plans तथा Internet Data Pack बहुत ही महंगे हुआ करता था। पहले 2G, 3G जैसे Data पैक को Check करने के अलग-अलग USSD Code हुआ करता था परन्तु जब से 4G के आया है Airtel के सभी बैलेंस को चेक करने का लगभग एक ही कोड बन गया है।
पहले से समय में Calling का रिचार्ज तथा Internet Data का रिचार्ज अलग-अलग हुआ करता था परन्तु अब एक ही Plan में Calling, Internet Data तथा Free SMS की सुविधा मिल जाती है, इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे कि हम अपने Airtel Sim के बैलेंस को कैसे चेक करें?
Airtel Ka Balance Kaise Check Kare :-
आज आर्टिकल में हम 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 तरीकों के बारे में आपको जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Airtel Sim के Balance को Check कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे USSD Codes के बारे में भी बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने Airtel Sim में पड़े अलग-अलग तरह के Balance को भी Check कर सकेंगे। तो आइये पहले एक-एक करके उन पाँचो तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-
1. USSD Code के द्वारा Airtel Net Balance Check कैसे करें? (Airtel Net Balance Check Code) :-
Airtel के 2G, 3G तथा 4G का Balance Check करने के लिए अलग-अलग USSD Code होता है, इन USSD Code को अपने फ़ोन से डॉयल करके आप बहुत ही आसानी से अपने Data Balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आईये एक-एक करके जानते है कि USSD Code के द्वारा 2G, 3G तथा 4G का Data Balance कैसे Check किया जाता है-
Airtel 2G का Data Balance कैसे Check करें :-
अगर आप अपने Airtel Sim के 2G का Data Balance Check करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन से *123*10# डॉयल करना होता है, इस USSD Code के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल सिम के 2G का डाटा बैलेंस को चेक कर सकते हैं, यह USSD Code India के लगभग सभी राज्यों में काम करता है।
Airtel 3G का Data Balance कैसे Check करें :-
Airtel Sim के 3G का Data Balance Check करने के लिए आपको अपने फ़ोन से *123*11# डॉयल करना होता है, इस USSD Code के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल सिम के 3G के डाटा बैलेंस को चेक कर सकते है।
Airtel 4G का Data Balance कैसे Check करें :-
Airtel Sim के 4G का Data Balance Check करने के लिए आपको अपने फ़ोन से *125*1541# डॉयल करना होता है, इस USSD Code के द्वारा आप अपने 4G का Data Balance Check कर सकते है, इस USSD Code के द्वारा आपने अपने Airtel Sim में चाहे जो भी पैक डलवाया है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2. Airtel Thanks App के द्वारा Airtel Balance कैसे Check करें :-
Airtel Thanks App की मदद से आप अपने Airtel Sim के Balance को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, Airtel Thanks App के द्वारा Airtel के Balance को Check करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें-
- सबसे पहले आप अपने Phone में Play Store से Airtel Thanks App को Download करके Install कर लें।
- अब Airtel Thanks App में अपने Airtel के Number से Register करें।
- अब आपके Airtel के Number एक OTP भेजा जाएगा, उस OTP को डालकर अपने Number को Verify करें।
- अब Airtel Thanks App के Homepage पर ही आपके Airtel Sim का Main balance दिख जाएगा।
इस प्रकार से आप Airtel Thanks App के द्वारा अपने बैलेंस को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
3. SMS के द्वारा Airtel का Balance कैसे Check करें :-
SMS के द्वारा अपने Airtel Sim का Balance Check करने के लिए आपको अपने फ़ोन से ‘BAL’ Type करके 121 पर भेजना होता है, इसके बाद Airtel की तरफ से आपको एक SMS प्राप्त होता है जिसमें आप अपने ज़रुरत के हिसाब से विकल्प को चुनकर अपने Balance के बारी में जानकारी प्राप्त कर सकते है, यह Option केवल Postpaid Users के लिए ही है।
4. IVR (Interactive Voice Response) के द्वारा Airtel का Balance कैसे Check करें :-
Interactive Voice Response (IVR) के द्वारा अपने एयरटेल के बैलेंस को चेक करने के लिए आपको 198 पर कॉल करना होता है, इस मेथड में आपको सिर्फ अपने Airtel के नंबर से 198 पर कॉल करके बताए जा रहे process को Follow करना होता है और अपने Balance के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है।
5. Customer Care के पास Call करके :-
आप Customer Care के पास Call करके तथा उनसे बात करके अपने Balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं, Customer Care के पास कॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन 198 या 121 पर कॉल करना होता है।
Airtel के कुछ USSD Codes तथा उनकी Services :-
Airtel Sim के कुछ मुख्य USSD Codes तथा उनकी Services निम्न प्रकार से है-
USSD Code | Services |
Airtel Balance Check | *123#, *121*2# |
2G Internet Balance Check | *123*10# |
3G Internet Balance Check | *123*11# |
4G Internet Balance Check | *125*1541#, 1218# |
Airtel Offers Check | *121# |
Airtel Plans के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें :-
Airtel की Website के द्वारा आप Airtel Plans के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, Airtel की Website की मदद से आप Calling Balance तथा Internet Data Balance के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Airtel की Website पर आप अपने Mobile Number तथा OTP की मदद से यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा इसके अलावा इस वेबसाइट से आप अपने Plans को भी Check कर सकते सकते है।
Airtel Main Balance Check कैसे करें? (Airtel Main Balance Check Code) :-
अगर आप अपने Airtel Sim के Main Balance को Check करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने Airtel Sim के Main Balance को Check कर सकते हैं, Airtel Sim का Main Balance Check करने के आपको अपने फ़ोन से *123# डॉयल करना होता है, इस USSD Code को डॉयल करते ही आपके Airtel Sim का Main Balance आपको Show होने लगेगा।
Service | USSD Code |
Airtel Main Balance Check | *123# |
Airtel SMS Balance Check कैसे करें? (Airtel SMS Balance Check Code) :-
अगर आप अपने Airtel Sim के SMS Balance को Check करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन से *121*7# डॉयल करना होता है, इस USSD Code को डॉयल करते ही आपके पास Airtel Sim का SMS Balance आपको Show होने लगेगा।
Service | USSD Code |
Airtel SMS Balance Check | *121*7# |
Airtel Data Balance Check कैसे करें? (Airtel Data Balance Check Code) :-
अगर आप अपने Airtel Sim के Data Balance को Check करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन से *121# डॉयल करना है तथा उसके बाद 5 दबाना है, इस USSD Code को डॉयल करके आप अपने Airtel Sim का Data Balance Check कर सकते हैं।
Service | USSD Code |
Airtel Data Balance Check | *121# and Enter 5 |
FAQ :-
एयरटेल में बैलेंस चेक करने का नंबर “*123#, *121*2#” है।
आप USSD Code, SMS तथा App के द्वारा सिम का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
आप *123*7# USSD Code के द्वारा अपने एयरटेल के 100 एसएमएस बैलेंस को चेक कर सकते है।
एयरटेल का एसएमएस पैक 46 रूपये का है।
*121# USSD Code को डॉयल करके आप एयरटेल नंबर की वैलिडिटी चेक कर सकते है।
इसे भी पढ़ें :-
- Airtel सिम का नंबर कैसे पता करें?
- Jio Sim का नंबर कैसे पता करें?
- Vodafone Sim का नंबर कैसे पता करें?
- Idea Sim का नंबर कैसे पता करें?
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने ‘Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करें?’ इसके बारे में जानकारी प्राप्त की, इस आर्टिकल में हमने Airtel Ka Balance Kaise Check Kare, Airtel Balance Check Number, Airtel Net Balance Check, Airtel Net Balance Check Code, Airtel Main Balance Check, Airtel SMS Balance Check, Airtel Data Balance Check, Airtel Data Balance Check Code इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं तथा यदि हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)