Jaankari

Armaan Army App Latest Version 1.5 | Armaan App Registration Process

Armaan App, Armaan Army App, Armaan Army App Download Latest Version 1.5, Armaan Army app free Download, Armaan App Apk, Armaan Download, Armaan App Download for iPhone, Armaan gov.in Login, Armaan App Latest Version इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

Armaan Army App, हमारे आर्मी के जवानों के लिए बनाया गया है, इस App को Indian Army के द्वारा ही बनाया गया है। Armaan App का Latest Version 1.5, आर्मी के जवान तथा उनके परिवार के सदस्य बिलकुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Armaan Army App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है अर्थात Armaan App प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Armaan App Latest Version 1.5 :-

Current Version:1.5
Number of Downloads:10 Million+
Updated02 January 2020 09:15:52 AM
Price:Free
DeveloperIndian Army
CategoryOthers
Contact Info: 011 23015644, 7290049510
Email-Id:armaan-mgr(at)gov(dot)in
Download Link:Click Here
Official Websitehttps://armaan.gov.in/

Armaan Army App क्या है? (What is Armaan App) :-

Indian Government ने अपने देश के जवानों तथा कर्मचारियों के लिए Armaan App तथा Hamraaz App नामक दो App को लांच किया है जिसके द्वारा हमारे देश के जवान तथा कर्मचारी अपनी पेमेंट की डिटेल्स तथा कई अन्य गतिविधियों को चेक कर सकते हैं।

Armaan Army App एक सॉफ्टवेयर है, यह आर्मी के जवानों के लिए Electronics तथा Information Technology भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया Official Army App है, इस एप्लीकेशन के द्वारा हमारे जवान अपने पेमेंट के स्टेटस तथा अन्य सुविधाओं जैसे आरामगृह इत्यादि को चेक कर सकते हैं।

Armaan Army app free Download :-

अगर आप आर्मी परिवार से है तो आप Armaan App को Free में डाउनलोड कर सकते है और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं, वर्तमान में यह एप्लीकेशन (Armaan App) सिर्फ एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है तथा आने वाले समय (Future) में यह App PC के किये भी उपलब्ध हो जाएगा।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें तथा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? इसके बारे में आगे मैंने डिटेल्स में जानकारी दे रखी है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Armaan App Download :-

अगर आप Armaan App Download करना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, Armaan Army App Download कैसे करें यह जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

Armaan App Download कैसे करें? (How do I download Armaan Army app?) :-

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Armaan App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं-

  1. Armaan Army App को डाउनलोड करने के सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://armaan.gov.in/ पर जाना है तथा वहां जाने के बाद नीचे दिए गए बटन Download Android App v1.5 पर क्लिक करना हैं।
  2. इसके बाद आपको Captcha enter करना होता है और Download Button पर क्लिक कर देना होता है, जैसे ही आप Download Button पर क्लिक करोगे आपके सामने एक पॉपअप आता है जहाँ पर आपको OK वाली Button पर क्लिक कर देना हैं।
  3. इसके बाद आपका Armaan App डाउनलोड होने लगेगा, एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको Open बटन पर क्लिक करना होता हैं।
  4. यदि इसको Install करते समय Unknown sources की दिक्कत आती है तो आप अपने फोन की Settings में Security आप्शन में Unknown sources को Enable करें।
  5. इसको Enable करने के बाद आप Install बटन पर क्लिक करें, इस बार आपका एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाएगा। इस प्रकार से आप अरमान ऐप को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं।

Armaan App पर Registration कैसें करें? (Armaan app Registration process in Hindi) :-

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Armaan App पर रजिस्ट्रशन कर सकते हैं-

  1. Armaan App पर Registration करने के लिए सबसे पहले आप Armaan App को open करें, इस एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपने आधार कार्ड के 12 अंकों को Enter करें, उसके बाद I Agree वाले चेक बॉक्स पर टिक करें और Register बटन पर क्लिक करें।
  2. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को Enter करने के बाद Next वाले बटन पर Click करें।
  3. OTP का Verification होने के बाद अब आपको अपना User Name तथा 6 अंकों का एक MPIN सेट करना होता है तथा उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना होता है।
  4. अब आपको सिक्योरिटी क्वेश्चंस के उत्तर (Answer) को सेट करना होता है। MPIN भूल जाने पर आप इन प्रश्नों के उत्तर देकर अपने एमपिन को रिसेट कर सकते है। सिक्योरिटी क्वेश्चंस के उत्तर (Answer) को सेट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो चूका है, अब आप Armaan App को चलाने के अपनी User Id तथा MPIN के द्वारा इसमें Login करें।

Armaan App में MPIN Reset कैसें करें? (Forgot MPIN) :-

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Armaan App में MPIN Reset कर सकते हैं-

  1. यदि आप MPIN भूल गए है या किसी कारणवश आप इसको रिसेट करने चाहते है तो सबसे पहले आप Armaan App को Open करें और Forgot MPIN वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. जैसे ही आप Forgot MPIN वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहाँ पर आपको अपना Aadhaar Number डालना होता है, आधार नंबर डालने के बाद I agree पर टिक करें और Submit कर दें।
  3. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को एंटर कर उसे वेरीफाई कराना होता है।
  4. अब आप दोबारा से अपने क्वेश्चन तथा आंसर को चुने जो आपने Register करते समय चुने थे, इसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आप एक नया MPIN Type करें और उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार से आप आसानी से Armaan App पर अपने MPIN को Reset कर सकते हैं।

Note :- यदि आप Security Questions को भूल जाते है तो आप अपने MPIN को कभी भी Reset नहीं कर पाएंगे, यदि आप Security Questions भूल जाते है तो MPIN Reset करने के लिए आपको इसके Admin से ही संपर्क करना होगा।

अरमान आर्मी एप्प हेल्पलाइन नंबर? ( Armaan Army App Helpline Number / Contact Number) :-

यदि आपको इस एप्लीकेशन (Armaan Army App) को लेकर रजिस्ट्रेशन, पे स्लिप, पेंशन, नाम या आधार नंबर को लेकर या किसी अन्य प्रकार से कोई भी समस्या हो रही है तो इसके Helpline Number पर कॉल करके या E-mail के द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते हैं। Armaan Army App Helpline Number तथा Email Id इस प्रकार से हैं-

Helpline Number – 011 23015644, 7290049510,

Email Id armaan-mgr(at)gov(dot)in

Armaan Army App Download for PC :-

Armaan Army App अभी सिर्फ एंड्रॉइड वर्जन (Android Version) के लिए ही उपलब्ध है, अरमान आर्मी एप्प PC, Windows तथा iOS के लिए बहुत ही जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

Download Armaan Army App For iPhone and PC / Laptop :-

Armaan Army App अभी सिर्फ Android Users के लिए ही उपलब्ध है तथा आप इस एप्लीकेशन को सिर्फ इंडियन एप्प स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है।

दोस्तों जैसे ही यह एप्लीकेशन, Apple Store या गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बता देंगे इसके अलावा यह एप्लीकेशन जब भी पीसी या iOS के लिए उपलब्ध होगा हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी दे देंगे इसलिए आप हमारी इस साइट पर विजिट करते रहना और बीच-बीच में हमारे इस आर्टिकल को रीड करते रहना।

Armaan App By Indian Aamy Mobiles App features :-

  1. User Feedbacks for App
  2. Information Timeline
  3. Messaging
  4. DD Quota Applications
  5. Grievances/ Suggestions to COAS
  6. MES Complaints
  7. Araamgrah Booking Application

अरमान आर्मी एप्प को अपडेट कैसे करें? (How to update Armaan Army App) :-

Armaan Army को Update करना बहुत इस आसान है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से इस एप्प को अपडेट कर सकते हैं-

  1. जब आपके इस एप्प का अपडेट आएगा तो आप जैसे ही अपने Armaan App को Open करेंगे तो एक नया एप्लीकेशन अपडेट का पॉपअप मिलेगा तथा यहाँ पर आपको ओके के बटन पर क्लिक करना होता है।
  2. अब यह आपको पुराणी एप्लीकेशन को Uninstall करने के लिए कहेगा आप पुराने app को uninstall कर दें।
  3. अब आपको Download New Updated Armaan App पर क्लिक करना है और इस एप्लीकेशन के नये Version को डाउनलोड कर लेना है।
  4. Armaan App के Latest Version को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन में install कर लें तथा अपने आधार नंबर से लॉगिन करें।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से इस (Armaan Army) एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।

Armaan Army App से आरामघर कैसे बुक करें? (How to book a rest house with Armaan Army App) :-

आईये अब जानते है कि Armaan Army App की मदद से आरामघर कैसे बुक किया जाता हैं? नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Armaan App में आप बहुत ही आसानी से आरामघर बुक कर सकते हो-

  1. सबसे पहले अपने Armaan Army Application को Open करें।
  2. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद साइड में दिख रहे मेन्यू पर क्लिक करके और उसके बाद ‘My Aramgrah Application’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आप नीचे की तरफ राइट साइड में दिख रहे लाल रंग के ‘+’ वाले बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आप हाउस को खोजने के लिए लोकेशन तथा कैटेगरी को सेलेक्ट करें।
  5. अब आरामघर की लिस्ट आ जाएंगी आप अपने हिसाब से आरामघर को चुने, आरामघर चुनने के बाद Apply Now बटन पर क्लिक करें और Terms and Conditions को Accept करें।
  6. अब आपको जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक आरामघर चाहिए वह तारीख चुनें, इसके अलावा कमरों की संख्या तथा बुकिंग से सम्बंधित पूछे जाने वाले सभी जानकारियों को फिल करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  7. Next Step में आप जिसके नाम से आरामघर बुक करना चाहते है उसका नाम तथा उसके साथ आपका रिलेशन फिल करें, यदि आप खुद के लिए रूम बुक कर रहें है तो Self वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद अपनी एक आईडी प्रूफ की फोटो अपलोड करें, आईडी प्रूफ को अपलोड करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  9. अब लास्ट स्टेप में आप अपने मोबाइल को एंटर करें और मोबाइल नम्बर एंटर करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करके और इसके सबमिट करें, एंटर किये गए मोबाइल नंबर के द्वारा आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाएंगी।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Armaan App के द्वारा आरामघर बुक कर सकते हैं।

Armaan Payslip App :-

Armaan Payslip App को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए “Download Now” बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Armaan Payslip AppDownload Now

FAQ :-

What is armaan Army app?

Armaan Army App एक सॉफ्टवेयर है, Armaan Army App जवानों के लिए Electronics तथा Information Technology भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया Official Army App है, इस एप्लीकेशन के द्वारा हमारे जवान अपने पेमेंट के स्टेटस तथा अन्य सुविधाओं जैसे आरामगृह इत्यादि को चेक कर सकते हैं।

How do I download the Hamraaz app?

Hamraaz App को आप इसकी वेबसाइट Hamraazmp8.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-

इस आर्टिकल में :-

इस आर्टिकल में हमने Armaan Army App से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Armaan App, Armaan Army App, Armaan Army App Download Latest Version 1.5, Armaan App Apk, Armaan Download, Armaan App Download for iPhone, Armaan App Latest Version इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं, इसी प्रकार की और अधिक जानकारियां को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहे (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button