Jaankari

Facebook Fake ID क्या है? | Facebook Fake ID कैसे बनायें?

Facebook Fake ID क्या है, Facebook Fake ID की पहचान कैसे करें, फेसबुक पर फेक आईडी कैसे बनायें, Facebook Fake ID Kaise Pata Kare, Facebook Fake ID Complaint इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

आज के समय में फेसबुक पर लड़कियों के नाम बहुत सारी Fake ID बनीं हुयी है, बहुत से लोग ऐसे हैं जो Facebook पर Fake ID बना कर युवाओं को बेवकूफ बनाते है तथा उनको परेशान करते है।

आज इस आर्टिकल में हम में हम फेसबुक फेक आईडी से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करेंगे तथा यह जानेंगे कि कैसे पता करें कि कौनसी आईडी Fake तथा कौनसी आईडी Real है।

facebook-fake-id

Facebook Fake ID क्या है? (What is Facebook Fake ID in Hindi) :-

एक ऐसा Facebook Account जिसको बनाने में गलत डिटेल्स डाली गयी होती है उसी को Facebook Fake ID कहते है, जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाता है तो वह अपना असली नाम, पता तथा अन्य प्रकार की असली जानकारियों को डालता है परन्तु Fake ID में नाम, पता तथा मांगी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां गलत डाली गयी होती है।

अभी कुछ समय पहले फेसबुक पर Angel Priya के नाम से बनीं एक Fake ID बहुत ही पॉपलुलर हो गयी थी, Angel Priya के नाम से बनीं इस Fake ID के द्वारा युवाओं को बेवकूफ बनाकर उनको परेशान किया जा रहा था।

Facebook Fake ID क्यों बनायीं जाती है :-

बहुत से लोग ऐसे होते है जो फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर कर दूसरों को परेशान करते हैं तथा कुछ लोग ऐसे भी होते है जो फेक आईडी बनाकर अपने याद-दोस्तों के मजे लेते हैं, ज्यादातर फेक आईडी लड़कियों के नाम से बनायीं जाती है।

इसके अलावा लोग फेसबुक पर फेक आईडी ज्यादा लाइक्स तथा फेसबुक फॉलोअर्स को बढ़ने के लिए भी बनाते है, आईये जानते है कि लोग फेक आईडी से ज्यादा लाइक्स तथा फॉलोवर्स कैसे बढ़ाते है-

  • Fake ID बनाकर लोग भगवान की फोटो शेयर कर देते है जिसपर हजारों Facebook Likes आ जाते है क्यूंकि भगवान की फोटो पर बहुत ज्यादा लाइक्स आते हैं।
  • सेना के जवान की फोटो लगा देते है और लिख देते है अगर सच्चे देश भक्त हो तो जय हिंद लिखो, इस प्रकार से उनकी पोस्ट बहुत ज्यादा लाइक्स तथा कमेंट आ जाते हैं।

Facebook Fake ID की पहचान कैसे करें :-

अबतक हमने यह जाना कि फेसबुक फेक आईडी क्या है तथा फेसबुक फेक आईडी क्यों बनायीं जाती है, अब आईये जानते है फेसबुक फेक आईडी की पहचान कैसे करें?

अगर आप एक Facebook यूजर है तो मैं आपको बता दूँ कि फेसबुक बहुत बहुत सारी Fake ID मौजूद है इसलिए आपको फेक आईडी से बचकर रहना चाहिए नहीं तो लोग फेक आईडी के द्वारा आपको बहुत ही ज्यादा परेशान करते रहेंगे।

फेक आईडी से बचने के लिए आपको यह पता होना जरुरी होता है कि कौनसी आईडी फेक है तथा कौनसी ओरिजिनल है, आप नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा आसानी से फेसबुक फेक आईडी की पहचान कर सकते है-

1. Profile Phote देखें :-

Fake ID का पता लगाने के लिए सबसे पहले आप प्रोफाइल फोटो को देखें क्यूंकि फेक आईडी चलाने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी प्रोफाइल में अपनी फोटो नहीं डालता है, इसके अलावा यदि किसी की प्रोफाइल फोटो में सिर्फ एक ही फोटो होती है तो वह फेक आईडी हो सकती है तथा इसके वाला वह नई आईडी भी हो सकती है।

2. Name Cheak करें :-

आप एक बार अकाउंट का नाम जरूर चेक करें क्यूंकि फेक अकाउंट के नाम थोड़ा अलग प्रकार से ही होता है जैसे Angel Priya. प्रोफाइल नाम के द्वारा भी आप फेक आईडी का अंदाजा तो लगा ही सकते है।

3. Account का About Us Cheak करें :-

Fake Id बनाने वाला व्यक्ति अपनी प्रोफाइल में अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते है इसलिए आप एक बार About us को जरूर चेक करें इससे आप Fake ID का पता लगा सकते है।

4. Recent Activity Cheak करें :-

आप अकाउंट के Recent Activity को जरूर चेक करें जिससे आपको पता चल जाए कि किस पेज तथा किस ग्रुप में यूजर्स ने लाइक किया है, ऐसा माना जाता है कि फेक आईडी सिर्फ Chatting करती है तथा एक्टिविटी में कुछ नहीं करती है।

5. Timeline तथा Tagging चेक करें :-

अधिकतर Fake ID के Timeline पर कुछ भी पोस्ट नहीं होता है, क्योंकि वें इस आईडी से सिर्फ चैटिंग करते है।

6. Mobile Number Cheak करें :-

अगर किसी के अकाउंट में मोबाइल नंबर डाला गया होता है तो उस आईडी के Fake होने के चांस ज्यादा होते है क्यूंकि आज के समय समय में कोई भी अपने फ़ोन नंबर को सार्वजनिक नहीं करना चाहता है।

7. जन्मदिन चेक करें :-

Fake ID Users अपने जन्मदिन को बहुत ही आसान जैसे 01/01/1990, 05/05/2000 तथा 10/10/1995 इस प्रकार से लिखते हैं तथा कोई-कोई Birthday Date को डिफ़ॉल्ट ही छोड़ देते है।

Facebook Fake ID कैसे बनाएं :-

इस प्रकार की जानकारी को सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य के लिए ही दे रहे हैं, सबसे पहले आईये यह जानते है कि अस्थायी ईमेल या बिना ईमेल के फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है-

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में New Incognito Window को Open करें और facebook.com पर विजिट करें।
  • इसके बाद Create New Facebook Account पर Click करें।
  • अब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही प्रकार से भरें, Email Address वाले Section में आप Temp Mail से Copy किया गया Email इस्तेमाल कर सकते है।
  • Temp Mail से से Email लेने के लिए आप Temp-mail.org की वेबसाइट पर विजिट करें तथा उस वेबसाइट से Email ले और अपने अकाउंट को Verify करें।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Facebook Fake Account Create कर सकते है, अगर आपको नहीं पता है कि Temp Mail क्या है तो आप इसके बारे में मैंने नीचे जानकारी दे रखी है, आप उसको जरूर पढ़ें।

Temp Mail क्या है? (What is Temp Mail) :-

Temp-mail.org एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको Free Email Address प्रदान करना करता जिसका उपयोग आप Facebook Account Create करते समय कर सकते है, Temp Mail एक अस्थायी Address पर Email प्राप्त करने की अनुमति देती है तथा जोकि कुछ समय बाद अपने आप ही नष्ट भी हो जाती है।

Facebook Fake ID Complaint :-

अगर Facebook पर कोई Fake ID बनाकर आपको परेशान कर रहा है या आपकी नज़र में कोई Fake Account है तो आप इस इस प्रकार से कम्प्लेन कर सकते है-

  • सबसे पहले उस अकाउंट की प्रोफाइल को ओपन करें।
  • उसके बाद साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Find support or report profile वाले Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने Please select a problem की हैडिंग दिखेगी तथा उसके नीचे कई सारी problem show होगी, आप उनमें से जो भी problem है उसे choose करके उस प्रोफाइल की कम्प्लेन कर सकते है।

इस प्रकार से आप किसी Fake Facebook Account की कम्प्लेन कर सकते है।

FAQ :-

फेसबुक पर फेक आईडी का पता कैसे लगाएं?

Profile Phote देखकर, Profile Name के द्वारा, About Us के द्वारा, Recent Activity Cheak करके, Timeline तथा Tagging चेक करके तथा जन्मदिन चेक करके आप फेसबुक फेक आईडी का पता लगा सकते है।

फेक आईडी क्या होता है?

फेक आईडी एक ऐसी फर्जी आईडी होती जिसको बनाने का मुख्य उद्देश लोगो को परेशान करना तथा उनके मजे लेना होता है, फेक आईडी को बनाने में गलत डिटेल्स डाली गयी होती है।

फेसबुक पर रिपोर्ट करने से क्या होता है?

किसी फेसबुक अकाउंट पर रिपोर्ट करने से अगर वह अकाउंट कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही होती है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने Facebook Fake ID से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Facebook Fake ID क्या है, Facebook Fake ID की पहचान कैसे करें, Facebook Fake ID कैसे बनायें, Facebook Fake ID Kaise Pata Kare, Facebook Fake ID Complaint इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, इसी प्रकार की और जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर रोजाना आते रहिये (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button