fullform

ITI Ka Full Form क्या होता है? | 2023 में ITI कैसे करें?

ITI Ka Full Form, ITI Full Form,ITI Full Form in Hindi, आईटीआई क्या है, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है, आईटीआई करने के बाद जॉब के अवसर इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

क्या आप आईटीआई से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये हैं, यदि आप आईटीआई से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आया है।

अगर आप आईटीआई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग तक आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए है आपको यहां पर आईटीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी बस आप केवल हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

iti-ka-full-formITI Ka Full Form :-

दोस्तों जब हम हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे होते हैं तो उस दौरान बहुत से लोग हमसे यह जरूर कहते हैं कि इसके बाद आईटीआई कर लेना या वैसे भी बहुत से लोग होते हैं जो कहते रहते हैं कि आईटीआई कर लो इसको करने के बाद आगे जॉब के लिए बहुत ही अवसर है।

आपने अपने जीवन में बहुत बार इस शब्द को सुना होगा परंतु क्या आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में पता है शायद नहीं क्योंकि बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनको इसके फुल फॉर्म के बारे में पता होगा। 

अगर आप ITI Ka Full Form जानते है तो ठीक है और अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको ITI Ka Full Form तथा इसके बारे में पता चल जाएगा तथा इसके साथ साथ और भी बहुत सी नई नई जानकारियां प्राप्त होगी।

ITI Full Form in Hindi :-

ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। इसको हिंदी में हम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं।

  • ITI – Industrial Training Institute

आईटीआई क्या है? (What is ITI in Hindi) :-

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम (ITI Ka Full Form) इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है, आईटीआई को आठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों या 12वीं के बाद के बच्चों के लिए बनाया गया है।

इस कोर्स में बच्चों को इंडस्ट्रियल लेवल पर काम करने के लिए बताया और सिखाया जाता है ताकि बच्चे आगे चलकर एक अच्छी जॉब पर सके और अच्छा खासा पैसा कमा सके। 

आईटीआई में कई प्रकार की ट्रेड होती है जैसे मकैनिक, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर तथा इसी प्रकार और भी बहुत से प्रकार के कोर्सेज को इसके अंदर कराए जाते हैं। इसमें थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल पर ज्यादा जोर दिया जाता है.

आईटीआई को आठवीं से लेकर 12वीं तक के किसी भी बच्चे के द्वारा किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की किताबी ज्ञान का होना आवश्यक नहीं होता है।

ट्रेड ओर कोर्स कैसे चुनें :-

वैसे तो आईटीआई के अंदर बहुत से ट्रेड होते है परंतु आपको कोई भी ट्रेड को चुनने से पहले उसके बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्यूंकि यही वह समय होता है जहाँ से ये तय होता है कि हम आगे किस प्रकार की जॉब करना चाहते है। 

किसी भी ट्रेड को चुनने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए तथा उसके बारे में अपनी फैमिली ओर रिलेशनशिप के लोगों के साथ बात-चीत कर लेनी चाहिए। जहाँ तक संभव हो सकें हमें ऐसे ट्रेड को सेलेक्ट करना चाहिए जिसमे हमारी रूचि हो ताकि उसको पढ़ने में हमें बोरिंग ना हो ओर उसको पढ़ते समय कुछ सीखने की लालसा हो।
वैसे तो आईटीआई के कुछ प्रमुख ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि है तथा इसके अलावा भी आईटीआई में बहुत से प्रकार के और भी ट्रेड होते है जो नीचे दिखाए गए हैं।

  • प्लम्बर (plumber)
  • कारपेंटर (carpenter)
  • टर्नर (turner)
  • Network technician 
  • Book binder
  • Pattern maker
  • Foundry  man 
  • Wire man 
  • Mechanic diesel
  • Computer operator and programming assistant etc.

आईटीआई में प्रवेश लेने की प्रक्रिया? (Admission Process in ITI) :-

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको अपने आसपास के किसी सरकारी कॉलेज में जाकर इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए या फिर आपको जब इसमें पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा जाता है तो उस समय आपको आवेदन कर देना चाहिए, आईटीआई में प्रवेश के लिए इसका आवेदन फॉर्म जून-जुलाई के महीने में ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा fill कराया जाता है। 

आईटीआई करने में फीस कितनी लगती है? (ITI Course Fee) :-

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इसको करते हैं तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती मतलब सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने के लिए हमारी कोई फीस नहीं लगती, सरकारी कॉलेज में हम फ्री में आईटीआई कर सकते हैं.

यदि हम प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करते हैं तो 1 साल का लगभग 20,000 – 30,000 रुपए लग जाते हैं, प्राइवेट कॉलेज से इसको करने में 20,000 से कम रुपए भी लग सकते हैं और 20,000 से ज्यादा रुपए में लग सकते हैं वो आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है कि आपका कॉलेज कैसा है ओर आपका कॉलेज आपको कोन-कोनसी फैकल्टी प्रदान कर रहा हैं। 

आईटीआई करने के फायदे? (Advantages of ITI) :-

आईटीआई करने से हमें बहुत से फायदे होते है जो निम्नलिखित प्रकार से है –

  • आईटीआई करने में हमारा ज्यादा पैसा नहीं लगता आईटीआई को हम सरकारी कॉलेज से free में भी कर सकते है। इसको गरीब बच्चे भी आसानी से कर सकते है।
  • आईटीआई कॉलेजो में थ्योरी कम ओर प्रक्टिकली काम ज्यादा कराये जाते है जिससे हमें अच्छे से समझ में आ जाता है ओर हम बहुत जल्द ही सीख लेते है। 
  • आईटीआई करने करने के बाद हमारे jobs के अवसर बढ़ जाते है ओर हम आगे चलकर एक अच्छी सी जॉब पा सकते है।
  • आईटीआई करने से हमें इसको बारे में नॉलेज हो जाता है जिससे हम अपने घर का कोई सामान ख़राब होने पर उसको खुद ही ठीक कर सकते है। 
  • इस cource को 8th या 10th के बाद से ही कर सकते है तथा इस cource को करके कोई छोटी मोटी जॉब भी पा सकते है ओर अपने आगे की पढ़ाई कर सकते है। 
  • इस cource को करने में केवल 2 साल ही लगते है तथा ओर किसी cource करने में 3 या 4 साल लग जाते है।

आईटीआई करने के बाद jobs के अवसर :-

बहुत से स्टूडेंट ऐसे होंगे जिनके मन में ये प्रश्न होगा की आईटीआई करने के बाद हमें जॉब मिलेगी भी या नहीं ओर मिलेगी तो किस प्रकार की जॉब मिलेगी सैलरी कितनी होगी, ऐसे बच्चों को में बता दूँ कि आईटीआई करने के बाद आप प्राइवेट ओर सरकारी दोनों प्रकार की jobs को प्राप्त कर सकते है। 

प्राइवेट जॉब तो आप कही भी प्राप्त कर सकते हो तथा प्राइवेट जॉब करके आप आसानी से 15000-25000 तक सैलरी प्राप्त कर सकते हो इसके साथ साथ आप आईटीआई  का कोर्स करके किसी सरकारी फैक्ट्री, रेलवे या delhi metro में एक सरकारी जॉब भी पा सकते हो ओर आराम से 30000-50000 तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हो। 
सरकारी जॉब पाने के लिये आपको exam ओर इंटरव्यू भी देना पड़ेगा।

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिये जरुरी डॉक्यूमेंट :-

आईटीआई कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिये जिस डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है वो निम्नलिखित प्रकार से है-

  • 8th,10th और 12th की मार्कशीट और cirtificate
  • इंट्रेस्ट एग्जाम देने से पहले मिला हुआ एडमिट कार्ड (admit card) 
  • Result / merit list 
  • Transfer certificate (TC)
  • Category certificate
  • Identity proof जैसे आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, ड्राइवरी licence इत्यादि।  

FAQ :-

ITI की फुल फॉर्म क्या है?

ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है।

आईटीआई का कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई दो साल का कोर्स होता हैं।

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

वैसे तो सारे ट्रेड्स अच्छे होते है लेकिन जहाँ तक मेरा मानना हैं तो आईटीआई का सबसे अच्छा ट्रेड Fitter होता हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

दोस्तो इस आर्टिकल (ITI Ka Full Form) के अंदर हमने आईटीआई के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको आईटीआई से रिलेटेड बहुत से टॉपिक पर जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको ITI Ka Full Form,  आईटीआई क्या है, आईटीआई course trade, आईटीआई करने के फायदे तथा आईटीआई करने के बाद आगे जॉब्स के अवसर इत्यादि तथा इसके अलावा और भी कोई टॉपिक करो इस आर्टिकल के अंदर क्लियर किया हुआ है जैसे आईटीआई में प्रवेश लेने की प्रक्रिया तथा आईटीआई मैं प्रवेश देते समय लगने वाले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में आपको बताया है।  

अगर आपने हमारे इस ITI Ka Full Form आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूं की आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिस को खोजते हुए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे। 

उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल ITI Ka Full Form आपको जरूर पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा। 

हमारा यह आर्टिकल ITI Ka Full Form आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

दोस्तों अगर आपको किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखवाना हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी सहायता के लिए उस टॉपिक पर आर्टिकल जरूर लिखूंगा। 

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button