fullform

HTML Ka Full Form क्या होता है? | HTML Full Form in Hindi

HTML Ka Full Form, HTML Full Form in Hindi, Full Form of HTML in Hindi, What is HTML in Hindi, HTML Kya Hai, HTLM Elements in Hindi इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।

क्या आप एचटीएमएल से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है, यदि आप एचटीएमएल से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर आये है तो आप सही जगह आ गए है आप बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम एचटीएमएल से सम्बंधित जानकारियों को ही देने वाले है, मैं वादा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसको खोजते हुए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं। आईये शुरू करते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है-

HTML Ka Full Form :-

html-ka-full-form

HTML का फुल फॉर्म (पूरा नाम) “Hyper Text Markup Language”  होता है। Hyper Text Markup Language को ही हम शॉर्टकट भाषा में HTML कहते हैं।

H Hyper
T Text
M Markup
L Language

HTML Full Form in Hindi :-

दोस्तों अब तक तो आपको यह पता चल ही गया होगा कि HTML का फुल फॉर्म “Hyper Text Markup Language” होता है, Hyper Text Markup Language को हिंदी भाषा में ‘हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज’ के नाम से ही जाना जाता हैं।

एचटीएमएल (HTML) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

एचटीएमएल क्या है? (What is HTML in Hindi) :-

Html एक मार्कअप लैंग्वेज होती हैं, Html एक ऐसी लैंग्वेज होती है जिसका प्रयोग हम web pages बनाने के लिए करते हैं। HTML की सहायता से हम बहुत से प्रकार के वेब पेजेज को क्रिएट कर सकते हैं।

Html एक ऐसी लैंग्वेज है जो केवल उसी कंप्यूटर पर रन करती है जिस पर एकदम ब्राउज़र जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायर- फॉक्स या क्रोम इत्यादि इंस्टॉल होते हैं।

Hyper text markup language (html) एक प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट और आर्किटेक्चर न्यूट्रल लैंग्वेज है, अतः इसे किसी भी हार्डवेयर आर्किटेक्चर और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रन किया जा सकता है।

HTML का विकास :-

Html को टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) के द्वारा सन 1990 के दशक के प्रारंभ में स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेजेज को प्रकाशित करने के लिए विकसित किया गया था।

HTML के संस्करण? (Version of HTML) :-

Html के विभिन्न संस्करण निम्नलिखित है।

  • HTML का पहला प्रमाणित संस्करण HTML 2.0 था।इसको इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स के संरक्षण में सन 1994 में विकसित किया गया था इस संस्करण में नेटस्केप और माइक्रोसाफ्ट के कुछ एक्सटेंशन उपलब्ध नहीं थे और या टेबल और एलाइन एट्रीब्यूट्स को भी सपोर्ट नहीं करता था।
  • सन 1995 में डेव रागेट के महात्मा गांधी प्रयास के रूप में एसडीएम के फीचर्स और सुविधाओं का अपग्रेडेड संस्करण HTML 3 विकसित हुआ। यद्यपि यह कभी पूर्ण और प्रयोग नहीं हुआ फिर भी इसमें अनेक फीचर को जोड़ा गया है इसकी अधिकारिक संस्करण को HTML 3.2 के नाम से जाना जाता हैं।
  • यह HTML का नया आधिकारिक संस्करण हैं – HTML 3.2। इसमें टेबल, इमेजेस, हेडिंग्स और अन्य एलिमेंट्स के लिए एलाइन एट्रीब्यूट्स को जोड़ा गया है। यह वर्तमान में एक सार्वभौमिक बाढ़ नाम है और सभी वेब ब्राउज़र द्वारा समझी जाती है। फिर भी इसमें नेटस्केप और माइक्रोसॉफ्ट के कुछ एक्सटेंशन जैसे – FRAMEs,EMBED और एप्लेट आदि उपलब्ध नहीं थे। इसके लिए आवश्यक सपोर्ट HTML के नए संस्करण HTML 4.0 में उपलब्ध कराया गया हैं।
  • HTML का वर्तमान आधिकारिक मानक HTML 4.01 हैं। इसमें अनेक एक्सटेंशन के सपोर्ट उपलब्ध है साथ ही अतिरिक्त फीचर जैसे अंतरराष्ट्रीयकृत डाक्यूमेंट्स, कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (css),  अतिरिक्त टेबल, फॉर्म और जावास्क्रिप्ट  एनहैंसमेंट के लिए भी सपोर्ट उपलब्ध है।

HTML एलीमेंट्स? (Elements of HTML) :-

प्रत्येक HTML डॉक्यूमेंट के एलिमेंट्स 3 मूल भागों से निर्मित होते हैं।

  1. ओपनिंग टैग।
  2. एलिमेंट का कंटेंट।
  3. क्लोजिंग टैग।

1. ओपनिंग टैग (Opening Tag) :-

इसको हम प्रारंभिक टैग भी किसे कहते हैं। प्रारंभिक टैग टेक्स्ट से संबंधित किसी फीचर को ऑन (on) अर्थात प्रभावी करता है।

2. क्लोज़िंग टैग (Clossing Tag) :-

इसको हम समापन टैग भी कहते हैं। क्लोजिंग टैग टेक्स्ट से संबंधित किसी फीचर को ऑफ करता है। क्लोज़िंग टैग के पहले एक स्लैश (/) का निशान लगाया जाता हैं।

3. एलीमेंट का कंटेंट :-

ओपनिंग टैग और क्लोजिंग टैग  के साथ एक एलिमेंट का निर्माण करते हैं।

नोट :-HTML टैग्स, HTML के निर्देश होते हैं, जिन्हे एंगल ब्रैकेट्स (<>) के अंदर लिखा जाता हैं और ये केस – सेंसिटिव नहीं होते हैं इसलिए हम इन्हे अंग्रेजी के बड़े अक्षरों या छोटे अक्षरों या दोनों के मिश्रित स्वरूप में लिख सकते हैं।

उदाहरण :-

<html>
<head>
<title>
html ka full form
</title>
</head>
</html>

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल को पढ़कर हमने HTML से सम्बंधित बहुत से प्रकार की जानकारी को प्राप्त किया। इस आर्टिकल में हमने HTML Ka Full Form, HTML Kya Hai, HTML का विकास, HTML के संस्करण तथा HTML के एट्रीब्यूट्स के बारे जानकारी प्राप्त की।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा। दोस्तों हमारा ये आर्टिकल HTML Ka Full Form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों ke साथ भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button