fullform

LTI Ka Full Form क्या होता है? | LTI Full Form in Hindi

LTI Ka Full Form, LTI Full Form, LTI Full Form in Hindi, LTI का फुल फॉर्म क्या होता है, LTI का पूरा नाम क्या है, LTI क्या है, LTI का मतलब तथा LTI का अर्थ क्या होता हैं आदि जैसे प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। 

दोस्तों क्या आप एलटीआई का फुल फॉर्म या एलटीआई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप एलटीआई से संबंधित प्रश्नों के उत्तर के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं। 

आज इस आर्टिकल में हम एलटीआई से संबंधित बहुत सी जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा जिसके लिए आप इस ब्लॉग पर आए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं और एलटीआई के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

lti-ka-full-form
 

LTI Ka Full Form :-

LTI  का फुल फॉर्म “Larsen Toubro Infotech” होता हैं जिसे अपनी भाषा में लार्सन टौब्रो इंफोटेक कहते हैं।

L Larsen
T Toubro
I Infotech 

LTI Full Form in Hindi :-

दोस्तों जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया कि LTI का फुल फॉर्म Larsen Toubro Infotech होता हैं जिसे पढ़कर आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा, LTI के फुल फॉर्म को हम हिंदी भाषा में “लार्सन टौब्रो इंफोटेक” ही कहते हैं और यही LTI का हिंदी फुल फॉर्म होता हैं। 

L Larsen लार्सन
T Toubro टौब्रो
I Infotech इंफोटेक

LTI Ka Full Name :-

दोस्तों lti ka full name “Larsen Toubro infotech” हैं तथा इसे हिंदी में ‘लार्सन टौब्रो इंफोटेक’ कहते हैं।

  • LTI – Larsen Toubro Infotech 
 

एलटीआई क्या है? (What is LTI in Hindi) :-

Larsen Toubro Infotech यानि LTI भारत की एक भारतीय वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी समाधान और सेवा कंपनी है। यह मुंबई, भारत में स्थिति हैं। 

सन 2017 में, NASSCOM ने निर्यात राजस्व मामले में लार्सन टौब्रो इंफोटेक (LTI) को भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के रूप में स्थान दिया। 

लार्सन टौब्रो इंफोटेक (LTI) सन 2017 में Top 15 आईटी सेवा प्रदाताओं में से एक था, जोकि आईटी प्रदाताओं के लिये एवरेस्ट ग्रुप के PEAK मैट्रिक्स के अनुसार था। 

यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग संस्थान (एसईआई) क्षमता परिपक्वता मॉडल एकीकरण (सीएमएमआई) के मानकों को रोजगार प्रदान करता हैं। 

एलटीआई का इतिहास (History of LTI) :-

दिसंबर सन 1996 ईस्वी में इसे एलएंडटी (l&t) सूचना प्रौद्योगिकी लिमिटेड के रूप में स्थापित, लार्सन टौब्रो इंफोटेक (एलटीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हैं। 

सन 2001-2002 के दौरान इस कंपनी का नाम एलएंडटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड से बदलकर लार्सन एंड टौब्रो इंफोटेक लिमिटेड कर दिया गया। 

LTI 2020 Revenue :-

Larsen Toubro Infotech यानि LTI कंपनी की सन 2020 की revenue 11,207 करोड़ रुपए (1.6 billion us dollars) के आस-पास की थी। 

LTI Official Website :-

LTI की ऑफिसियल वेबसाइट www.lntinfotech.com हैं।

LTI के अन्य फुल फॉर्म्स :-

LTI के और भी बहुत से फुल फॉर्म्स होते हैं जोकी निम्न प्रकार से हैं- 

  • Linear Time Invariant
  • Long-Term Illness
  • Loan To Incom (ratio)
  • Life Touch Installation
  • Lost Time Injury
  • Long Term Incentive
  • London Taxis International
  • Leadership Training Institute
  • Lost Time Incident
  • Left Thumb Impression
  • Learning Tree International
  • Life Technologies, Inc.
  • Lincoln Technical Institute
  • Land Title Institute
  • Learning Tools Interoperability
  • Laser Thermal Imaging (Kodak)
  • Leadership Training Initiative
  • Long Term Inventory
  • Lucent Technologies, Inc.
  • Ladder Towers International
  • Live Training Instrumentation
  • Licentiate of the Textile Institute
  • Limited Technical Inspection
  • LORAN-C Timing Interface
  • Language Technology Incorporated
  • License de Transport International
  • Louisiana Technical Institute
  • Longtime Integration
  • Last Two International (radio)
  • Lower Thermosphere and Londsphere etc.

आज आपने क्या सीखा :-  

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने एलटीआई से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने एलटीआई का फुल फॉर्म, एलटीआई फुल फॉर्म इन हिंदी, एलटीआई क्या हैं, एलटीआई का इतिहास, एलटीआई कंपनी का revenue तथा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आप को एलटीआई कंपनी से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी अवश्य प्राप्त होंगी तथा उम्मीद करता हूं दोस्तों आप जिस प्रश्न के उत्तर के लिए यहां पर आए थे आपको उस  प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। 

दोस्तों हमारा यह LTI Ka Full Form आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो कमेंट के द्वारा वह भी जरूर बताएं। यदि आप हमारे इस एलटीआई से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते तो कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर करें। इसी तरह की जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग www.Hindima.in पर डेली विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button