fullform

DTH Full Form in Hindi | DTH Ka Full Form क्या होता है?

DTH Full Form, DTH Full Form in Hindi, DTH Ka Full Form, डीटीएच क्या हैं, DTH का पूरा नाम, Full Form of DTH, DTH का मतलब तथा अर्थ, इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

क्या आप डीटीएच का फुल फॉर्म या डीटीएच से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप डीटीएच से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम डीटीएच से संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में डीटीएच से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

dth-full-form
 

DTH Full Form :-

आज के समय में लगभग सभी लोग इस नाम से वाकिफ हैं क्यूंकि आज के समय में प्रत्येक घर में DTH लगा हुआ हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक घरों में डीटीएच लगा हुआ होता है, आज हर एक व्यक्ति DTH के नाम से वाकिफ हैं परंतु उनमें से बहुत कम लोगों को डीटीएच का फुल फार्म पता होगा।

क्या आपको डीटीएच का फुल फॉर्म पता हैं, अगर आपको इसका फुल फॉर्म नहीं पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज इस आर्टिकल में हम डीटीएच से संबंधित जानकारियों को बहुत ही डिटेल्स में देने वाले हैं, आइये शुरु करते हैं और डीटीएच के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

DTH Ka Full Form :-

DTH का फुल फॉर्म “Direct To Home” होता हैं जिसे हम अपनी भाषा में ‘डायरेक्ट टू होम’ के नाम से जानते हैं।

D Direct
T To
H Home

Direct To Home या DTH एक डिजिटल उपग्रह सेवा होता हैं जो अपने ग्राहकों के सीधे घरों में उपग्रह टेलीविज़न का प्रसारण करती हैं।

DTH Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि DTH का फुल फॉर्म “Direct To Home” होता हैं। Direct To Home को हिंदी भाषा में “घर पहुँच सेवा या डायरेक्ट टू होम” के नाम से जाना जाता हैं।

डीटीएच (DTH) घर पहुँच सेवा या डायरेक्ट टू होम

डीटीएच क्या है? (What is DTH in Hindi) :-

Direct To Home या DTH एक डिजिटल उपग्रह सेवा हैं जो अपने ग्राहकों के सीधे घरों में उपग्रह टेलीविज़न का प्रसारण करती हैं। DTH का उपयोग Tv के लिए किया जाता हैं।

जब कोई व्यक्ति अपने घर में टीवी लगवाता है तो उसके साथ उसे CABLE या DTH भी लगवाता हैं, जब कोई व्यक्ति टीवी के साथ केबल (Cable) लगवाता है तो उसे प्रतिमाह रिचार्ज भी कराना पड़ता हैं, रिचार्ज रहेगा तभी उसमें मनपसंद चैनल को देखा जा सकता हैं।

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति टीवी के साथ डीटीएच लगवाता है तो उसके लिए कोई भी रिचार्ज नहीं कराना पड़ता हैं क्यूंकि DTH में बहुत से चैनल फ्री के होते हैं। DTH घर के छतों पर या खुले स्थानों पर लगाया जाता है।
CABLE का सिस्टम ज्यादातर शहरों में होता हैं गाँव के लोग तो टीवी में फ्री चैनल को ही देखकर खुश हो जाते हैं।

DTH तथा CABLE की तुलना :-

DTH की तुलना अगर केबल कनेक्शन से किया जाये तो आज के समय में केबल कनेक्शन सिर्फ महानगरों तथा बड़े बड़े शहरों तक ही सीमित हैं।

इसके अलावा यदि DTH की बात करें तो आज के समय में DTH की सुविधा हर जगह चाहे वह गाँव हो या शहर हर जगह उपस्थित हैं। DTH में दर्शकों को अपने मन पसंद के बहुत से चैनल मिल जाते हैं जोकि एकदम फ्री होते हैं। आज के समय में DTH का यूज़ ज्यादातर गाँवों में किया जाता हैं।

भारत में डीटीएच की शुरुआत :-

हमारे देश भारत में DTH की शुरुआत सन 2000 से हुयीं, सन 1996 में ही DTH को प्रस्तावित कर दिया गया था लेकिन उस समय यह माना जाता था कि यदि DTH सेवा को प्रस्तावित कर दिया गया तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरें में पड़ सकती हैं। यही सब वजह थी कि वित्तीय सेवाओं से सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गयी थी।

सन 1997 में रूपक मड्रोक के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन स्काई ब्राडकास्टिंग (ISkyB) ने डीटीएच सेवाओं को लॉन्च करने का फैसला किया लेकिन उसी समय भारत सरकार ने डीटीएच सेवाओं को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया।

नवंबर सन 2000 में एनडीए सरकार ने डिजिटल प्रसारण की अनुमति दी, भारत में डीटीएच सेवा शुरू होने का पूरा श्रेय Dish Tv को जाता हैं, 2 अक्टूबर सन 2003 में Dish Tv के द्वारा DTH सेवा उपलब्ध कराईं गयी थी।

भारत में मुफ्त DTH सेवा डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) के द्वारा करायी जाती हैं, DD Free Dish को सार्वजनिक प्रसारक प्रसार, भारती द्वारा सन 2004, दिसंबर में लॉन्च किया गया था।

भारत में शीर्ष डीटीएच प्रदाताओं की सूची :-

भारत के शीर्ष  DTH प्रदाताओं की सूची निम्न प्रकार से हैं-

  • DD Free Dish
  • Dish Tv
  • Tata Sky
  • Videocon D2H
  • Airtel Digital Tv
  • Jio DTH etc.

FAQ :-

डीटीएच का पूरा नाम क्या है?

DTH का पूरा नाम “Direct To Home” होता है।

ओ पी एस का मतलब क्या होता है?

OPS का फुल फॉर्म “Office of Public Safety” होता हैं। हिंदी भाषा में OPS का मतलब “सार्वजानिक सुरक्षा का कार्यालय” होता हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने डीटीएच से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने DTH Full Form, DTH Full Form in Hindi, DTH Ka Full Form, डीटीएच क्या हैं तथा इसके अलावा डीटीएच से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आप को डीटीएच से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह DTH Full Form आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके हमें वहां भी जरूर बताएं।

यदि आप हमारे इस डीटीएच से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें वह भी अवश्य बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।

इसी प्रकार की ओर अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर प्रतिदिन विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button