fullform

Job Full Form in Hindi | Job Ka Full Form क्या होता है?

Job Full Form, Job Full Form in Hindi, Job Ka Full Form, जॉब क्या हैं, जॉब का पूरा नाम, Job का फुल फॉर्म क्या होता हैं,जॉब के फायदे, जॉब से नुकसान, Job का मतलब तथा अर्थ इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

क्या आप Job Full Form या जॉब से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप जॉब से संबंधित जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम जॉब से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में जॉब से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

job-full-form
 

Job Full Form :-

दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में सभी मध्यम वर्ग के लोगों को एक अच्छी सी जॉब की जरूरत होती है जिससे वें पैसे कमा सकें और अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें।

आज के समय में पैसे कमाने तथा अपने जीवन को अच्छे से यापन करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जॉब की आवश्यकता होती है, परंतु कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो जॉब ना करके अपना खुद का बिजनेस करते हैं।

छोटे तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अपना खुद का बिजनेस करना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि इन लोगों के पास इतना अधिक बजट नहीं होता है कि वह अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सके।

छोटे तथा मध्यम वर्ग के लोगों में भी बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं परंतु ज्यादातर लोग जॉब करना ही पसंद करते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम जॉब से संबंधित जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं, Job के एक नहीं बल्कि कई सारे फुल फार्म होते हैं जिनमें से हम कुछ प्रमुख फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

आइए शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

Job Ka Full Form :-

यदि हम बात करें नौकरी या काम करने वाली जॉब के फुल फॉर्म की तो वास्तव में इसका कोई प्रमाणित फुल फार्म नहीं होता है, ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं हैं क्यूंकि Job कोई संक्षिप्त रूप (Short Form) नहीं हैं।

Job का कोई भी Official फुल फॉर्म नहीं हैं क्यूंकि यह अपने में पहले से ही एक पूर्ण रूप हैं। अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि मैंने ऊपर क्यों लिखा हैं Job कि फुल के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

दोस्तों विभिन्न प्रकार के लोगों और जानकारों के द्वारा Job के कई सारे फुल फॉर्म बना दिए गये हैं, आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं सबके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Job का फुल फॉर्म “Joining Others Business” होता हैं जिसे हम अपनी भाषा में ‘ज्वाइनिंग आदर्स बिजनेस’ के नाम से जानते हैं।

J Joining
O Others
B Business

Job एक अंग्रेजी शब्द हैं जिसको नौकरी या कार्य के लिए उपयोग किया जाता हैं।

Job Full Form in Hindi :-

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको यह पता चल ही गया होगा कि Job का फुल फॉर्म “Joining Others Business” होता हैं।

Joining Others Business का हिंदी भाषा में मतलब ‘दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना” होता हैं अर्थात Joining Others Business का हिंदी में अर्थ ‘दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना‘ होता हैं।

जॉब (Job) दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना

Job क्या है? (What is JOB in Hindi) :-

जब हम किसी कंपनी सरकारी दफ्तर या किसी आदमी के लिए काम करते हैं तथा उसके बदले में हम सैलरी लेते हैं तो इसी को ही जॉब करना कहते हैं अर्थात सैलरी लेकर जब हम किसी के लिए काम करते हैं उसी को जॉब कहा जाता है।

कुछ जॉब ऐसी होती हैं जिनमें हमारी सैलरी फिक्स होती है तथा कुछ जॉब ऐसी होती है जिनमें हमारे काम के ऊपर हमें सैलरी प्रदान की जाती है।

जॉब भी कई प्रकार की होती है जैसे सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब तथा अर्ध सरकारी जॉब की इत्यादि। इसके अलावा जॉब को बहुत सी कैटिगरी में बाँटा जा सकता हैं जैसे Part Time Job, Full Time Job, Day Job, night Job, Paid तथा Unpaid Job इत्यादि

Job क्यों जरुरी होती है :-

दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में अगर आपके पास पैसा है तो आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं तथा अपनी और अपनी फैमिली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

आज के समय में जॉब इसलिए जरूरी है क्योंकि जॉब करने से हमें सैलरी मिलती है और उस सैलरी के द्वारा हम अपनी तथा अपनी फैमिली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति एक अच्छी जॉब प्राप्त कर लेता है तो समाज के लोग उसकी इज्जत करने लगते है, प्रत्येक व्यक्ति को अपना जीवन यापन करने के लिए नौकरी की जरूरत होती है।

दोस्तों इसके आगे मुझे कुछ बताने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि अबतक आपको यह अच्छे से पता चल गया होगा कि आज के समय में लोग जॉब क्यों करते हैं।

जॉब के फायदें? (Advantage of Job) :-

दोस्तों अब आइए जानते हैं कि जॉब करने से क्या-क्या फायदे होते हैं दोस्तों आपको बता दूं कि जॉब करने के बहुत से फायदे होते हैं। आइए जानते हैं कि जॉब करने से क्या-क्या फायदे होते हैं-

  • अगर आप एक अच्छी सी जॉब प्राप्त कर लेते हैं तो आपको पैसों की दिक्कत नहीं होती है क्योंकि आपको एक अच्छी खासी सैलरी प्रदान की जाती हैं।
  • अगर आप एक सरकारी जॉब प्राप्त कर लेते हैं तो समाज में आपकी इज्जत बढ़ जाती है तथा लोग आपका आदर-सम्मान करने लगते हैं।
  • आपके घर वाले बेफिक्र हो जाते हैं अर्थात आपके घर वालो को आपकी चिंता नहीं रहती हैं।
  • अगर आप जॉब करते हैं तो आप अपनी तथा अपनी फैमिली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
  • अगर आप जॉब करते हुए अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो आपकी सैलरी में बढ़ोतरी के साथ साथ आपका प्रमोशन भी हो जाता है।
  • अगर आप एक सरकारी नौकरी करते हैं तो सरकार की तरफ से आपको सैलरी के अलावा कोई और भी बहुत सी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

इन सबके अलावा जॉब करने के और भी बहुत से फायदे होते हैं।

जॉब से हानि? (Disadvantage of Job) :-

दोस्तों जॉब करने से हमें फायदे तो बहुत होते हैं परंतु इससे हमें कुछ नुकसान भी होते हैं, आइए जानते हैं कि जॉब करने से हमें कौन-कौन से नुकसान होते हैं-

  • यदि आप किसी व्यक्ति के नीचे या किसी संस्था में जॉब करते हैं तो आपको हमेशा ही अपने बॉस का   कहना मानना पड़ता हैं।
  • जॉब में आपकी सैलरी फिक्स होती है जबकि बिजनेस में ऐसा नहीं होता है।
  • यदि आप से कोई गलती हो जाती है तो आपको अपने बॉस से डांट भी सुननी पड़ती है।
  • जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपका एक समय फिक्स होता है कि आपको इतने बजे से लेकर इतने बजे तक जॉब करना है, आप उस बीच में जॉब के अलावा और कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
  • जब आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आप साल भर में कितनी छुट्टी ले सकते हैं इसकी एक लिमिट होती है।
  • अगर आपको किसी दिन छुट्टी लेनी होती है तो इसके लिए आपको अपने बॉस से बात करनी पड़ती है।

Job का पर्यायवाची :-

Job या नौकरी के पर्यायवाची इस प्रकार से हैं-

  • काम
  • कार्य
  • पद
  • स्थान
  • व्यापार
  • कार्यालय
  • गतिविधि

Job के अन्य फुल फॉर्म्स :-

दोस्तों जॉब के और भी कई सारे फुल फॉर्म्स होते हैं, आइए उनमें से जॉब के कुछ प्रमुख फुल फॉर्मों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-

1. Just Obey Boss (Job) :-

Job का एक अन्य फुल फॉर्म “Just Obey Boss” होता हैं, इसे हम होनी भाषा में ‘जस्ट ओबे बॉस’ के नाम से जानते हैं। Just Obey Boss का हिंदी भाषा में अर्थ “मालिक की आज्ञा का पालन करना” होता हैं।

  • Job Meaning – Just Obey Boss
  • Job Meaning in Hindi –  की आज्ञा का पालन करना।

Job फुल फॉर्म की लिस्ट :-

दोस्तों जॉब के बहुत सारे फुल फॉर्म्स होते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी हैं-

  • Just Over Broke
  • Just On Board
  • Just Off-Broadway
  • Just Out of Bondage
  • Jail Of Boss
  • Jesus Oriented Business
  • Join Our Bureaucracy
  • Jump Out of Bed
  • Journey Of the Broke
  • Job Opportunity Bank
  • Jesus Our Blood
  • Japanese Ocean Bomb
  • Just Ordinary Business
  • Just Outstanding Book
  • Just Over Book
  • Jack Of Blades
  • Jewel Of Bless
  • Jedi Old Boys
  • Job Opportunity Bulletin
  • Jackin Off Bruthas etc.

इन सबके अलावा Job के और भी बहुत सारे फुल फॉर्म्स होते हैं।

FAQ :-

जॉब की मीनिंग क्या होती है?

Job का फुल फॉर्म “Joining Others Business” होता हैं, Joining Others Business का हिंदी में अर्थ ‘दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना‘ होता हैं।  

गुड जॉब का मतलब क्या होता है हिंदी में?

गुड जॉब का मतलब ‘अच्छी नौकरी’ होता हैं।

प्राइवेट जॉब को हिंदी में क्या बोलते हैं?

प्राइवेट जॉब को हिंदी में ‘निजी नौकरी’ बोलते हैं।  

प्राइवेट की स्पेलिंग क्या है?

प्राइवेट की स्पेलिंग ‘Private’ होती हैं।  

जॉब का हिंदी अर्थ?

Joining Others Business (Job) का हिंदी में अर्थ ‘दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना‘ होता हैं।  

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने जॉब से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने Job Full Form, Job Full Form in Hindi, Job Ka Full Form, जॉब क्या हैं, जॉब के फायदे, जॉब से नुकसान तथा इसके अलावा जॉब के और कई सारे फुल फॉर्मों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको जॉब से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

आशा करता हूं आपको हमारा यह Job Full Form आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे जिनके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा वह भी जरूर बताएं।

यदि आप हमारे इस Job से सम्बंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा वह भी अवश्य बताएं, मुझे आपके फ़ीडबैक का इंतजार रहेगा। इसी तरह की और जानकारियों को पाने के लिए इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button