Jaankari

Hamraaz Army App Latest Version 7.1 | Download Hamraaz App Payslip 2023

Hamraaz App, Hamraaz Web App, Hamraaz Army App Latest Version 6.52, 6.51, 6.5, 6.0, 5.0, 4.5 Apk & Old Apk 3.6, 2.79, Hamraaz Army APK, Hamraaz App 2023, Hamraaz App Login, Hamraaz App Download 2023, Hamraaz App Latest Version, Signup On Hamraaz App, Hamraaz Army App Customer Care Toll Free Number, Hamraaz Payslip Login, Hamraaz 6.52 Download, Hamraaz Mp8 App Download इत्यादि जैसे प्रश्नो के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।

इस समय Hamraaz Army App को लेकर हमारी भारतीय सेना को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम Hamraaz Army App से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानेंगे और उन प्रश्नों का समाधान करने की कोशिस करेंगे।

इस आर्टिकल में हम Hamraaz Army App के Latest Version के बारे में भी आपको बताएंगे जिससे आपको यह पता चल सके कि Hamraaz Army App के Latest Version 6.52 को कैसे डाउनलोड किया जाता है जिससे आप Hamraaz Army App के Latest Version को आसानी से तथा मुफ्त में डाउनलोड कर सकें।

Table of Contents

Hamraaz Army App Latest Version :-

Current Version:7.1, 7.0, 6.52
Number of Downloads37968933
Updated08/06/2020 11:22:56 AM
PriceFree
DeveloperIndian Army
CategoryOthers
Contact Info:9560641424
Email-Id:humraazmp8(at)gmail(dot)com

Hamraaz Army App तथा Hamraaz Web क्या है :-

Hamraaz Army App एक एप्लीकेशन है तथा Hamraaz Web एक वेबसाइट है, आईये एक-एक करके Hamraaz App तथा Hamraaz Web के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Hamraaz App क्या है? (What is Hamraaz App in Hindi) :-

Hamraaz App एक सॉफ्टवेयर (Application) है, इस Application को खासकर हमारे देश के जवान (Indian Army) के लिए बनाया गया है। इस एप्लीकेशन को इसलिए बनाया गया ताकि इसकी की मदद से वें कहीं भी तथा कभी भी अपने Income जैसे Payslip इत्यादि को डाउनलोड कर सकें तथा अपनी मासिक सैलरी की रिपोर्ट को देख सकें, उन्हें कैलकुलेट कर सकें और उन्हें मैनेज कर सकें।

अगर आप केवल अपने income को ही कैलकुलेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको Hamraaz App में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको Hamraaz App में Signup करना होगा, यदि आपने इसमें पहले से ही Signup कर रखा है तो आपको इसमें login करना होगा।

Hamraaz Army App के फीचर्स? (Features of Hamraaz App in Hindi) :-

अबतक आपको Hamraaz Army App तथा Hamraaz Web के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Hamraaz App का इस्तेमाल एक सिविल पर्सन नही कर सकते है, इस अप्प का इस्तेमाल केवल सेना के जवान ही कर सकते हैं। आईये अब हमराज़ अप्प के फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Hamraaz App की मदद से आप निम्न प्रकार की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं-

  • Family Details
  • Pay Details
  • Grievance status
  • Register Grievance
  • AFPP Details
  • Part II Order Details
  • PAOR observation
  • Leave Encashment Details
  • Important Policy Notification etc.

Hamraaz Web क्या है? (What is Hamraaz Web in Hindi) :-

Hamraaz Web (Hamraazmp8.gov.in) एक वेबसाइट (Website) है, Hamraaz Web को भी इनकम से सम्बंधित डिटेल्स को देखने तथा उसे मैनेज करने के लिए ही बनाया गया है। अपने इनकम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को डिटेल्स में जान्ने के लिए आपको हमराज़ की वेबसाइट में लॉगिन करना होता हैं।

Hamraazmp8.gov.in Signup कैसे करें? (Humraaz Web Signup Process in Hindi) :-

Hamraaz के Application तथा Website में ज्यादा फर्क नहीं है, पहले हम आपको Hamraaz कि वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद Hamraaz के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे।

Hamraaz वेबसाइट में Signup करने के लिए जो Step हम बताने जा रहें है वही Step इसके App में भी लागू होता है इसलिए आप इस यें मत सोचना कि मेरे पास तो Hamraaz का Application है और में उसमे कैसे Signup करूँगा।

आईये जानते है कि Hamraazmp8.gov.in वेबसाइट में Signup कैसे करें?

How To Signup Hamraazmp8.gov.in :-

Hamraazmp8.gov.in वेबसाइट में Signup करने के लिए आपके पास PAN Card होना चाहिए तथा Pan Card, Indian Army के रूप में Verify होना चाहिए। अगर आपके पास Indian Army Ke रूप में Verify Pan Card होगा तभी आप इसमें Signup कर सकते हो अन्यथा नहीं कर सकते हो।

नीचे बताये गए तारीकों को Step By Step Follow करके आप बहुत ही आसानी से इसमें Signup कर सकते हो-

  • सबसे पहले आपको अपना Pan Card नंबर डालना होता है, Pan Card नंबर Capital Letter में डालना होता है।
  • Pan Number डालने के बाद आपको screen पर Captcha Code दिखेगा आपको नीचे वाले खाने में Captcha Code को डालना होता है।
  • Pan Number और Captcha Code डालने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना होता है।
  • जैसे ही आप Submit Button पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आप जाएगा जिसमे आपको अपनी कुछ Personal Details को Fill करना होता है जैसे Name, Username Password इत्यादि।
  • Personal Details Fill करने के बाद जैसे ही आप Enter करेंगे आपका Account Successfully Create होकर तैयार हो जाता है।

नोट :-  अगर आपका Pan Card, Indian Army के द्वारा Verify नहीं होगा तो Signup करते समय जैसे ही आप Pan Number Enter करोगे आपके सामने Invalid User का Error आएगा।

Hamraazmp8.gov.in Web Personal Login 2023 :-

अगर आपने Hamraaz की वेबसाइट या एप्लीकेशन में पहले से Signup कर रखा है या आपने पहले से ही इसमें अपना Account Create कर रखा है तथा आप Payslip Download करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस App या वेबसाइट में Login करना होता है।

नीचे दिए गए तरीकों को Step By Step Follow करके आप बहुत ही आसानी से इसमें Login कर सकते है-

1 Username in Capital Letter :-

Signup करते समय आपने एक Username जरूर रखा होगा, Signup करते समय आपने जो भी Username रखा था इस वाले खाने में आपको वह Enter करना होता है।

2. Password :-

Signup करते समय आपने एक पासवर्ड जरूर ही सेट किया होगा, इस वाले ऑप्शन में आपको वही वाला Password Enter करना होता है।

अगर आप आप भूल गए है कि आपने Registration करते समय क्या पासवर्ड सेट किया था तो इसके लिए आप Forgot Password पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।

जैसे ही आप Forgot Password पर क्लिक करेंगे आपके खाते से जो भी मोबाइल नंबर या ईमेल लिंक होगा उस पर एक OTP जाता है, OTP को Enter करने के बाद आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे।

3. Enter Captcha :-

Username और Password डालने के बाद नीचे आपको एक और बॉक्स दिखेगा जिसके अंदर आपको Captcha Code Fill करना होता है।

इसके अलावा यदि आपको दिया गया कैप्चा कोड समझ में नहीं आ रहा है तो आप साइड में दिए गए रिफ्रेश वाले सिंबल पर क्लिक करके एक नया कैप्चा कोड प्राप्त कर सकते हैं।

4. Submit :-

Username, Password तथा Captcha Fill करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होता है, इन Step को फॉलो करके आप Hamraaz की वेबसाइट या एप्लीकेशन में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Armaan Army App क्या है?

How To Download Hamraaz Army App: News About Humraaz application (Hamraaz App 2023) :-

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि यदि आप इस एप्प को प्ले स्टोर पर खोज रहे है तो आपको यह एप्प वहां नहीं मिलेगा क्यूंकि यह एप्प Play Store पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

हमराज़ एप्लीकेशन में पेस्लिप कैसे डाउनलोड करें और कैसे खोलें? (How to Download and Open Payslip in Hamraaz App) :-

Hamraaz की वेबसाइट या एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद आप वहाँ पर Family Details, Pay Details तथा Pension Payment Details इत्यादि को देख सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप कही जा रहें है तो तो उसकी Report भी आप इसमें लॉगिन करने के बाद Leave Enxash-ment Tab में देख सकते हैं।

अब आईये जानते हैं कि Hamraaz के एप्लीकेशन या वेबसाइट में Payslip को कैसे देखेंगे तथा उसे कैसे डाउनलोड करेंगे?

जब आप हमराज़ की वेबसाइट या एप्लीकेशन में लॉगिन करते हैं तो आपको स्क्रीन पर एक Pay Details का ऑप्शन दिखाई देता हैं, Pay Details वाले ऑप्शन पर Click करके आप प्रत्येक महीने की सैलरी की डिटेल्स को देख सकते है तथा आप जिसे डाउनलोड करना चाहे उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हमराज़ एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें? (Hamraaz App Download) :-

सबसे पहले आपको बता दूँ कि Hamraaz का Application आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इस Application को आप निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते है।

Hamraaz के एप्लीकेशन को आप इसकी वेबसाइट Hamraazmp8.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है तथा इसके अलावा आप Hamraaz Application को हमारे Download Link पर क्लिक करके भी अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं।

नोट :-  आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Hamraaz के Application तथा Website में ज्यादा फर्क नहीं है, इन दोनों के मध्य सिर्फ स्क्रीन साइज का ही फर्क हैं।

Hamraaz Army App Latest Version 6.52 :-

Hamraaz App का Latest Version (6.52), 8 जून सन 2020 को जारी किया गया था, हमराज़ के इस लेटेस्ट version को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Hamraaz Army App Latest Version v7.1 :-

अभी कुछ समय पहले ही Hamraaz App ने अपने एप्लीकेशन का नया वर्शन v7.1 पेश किया, Hamraaz App के पुराने वाले Version में कुछ बग और गड़बड़ियां थीं परन्तु अब Hamraaz App का नया वर्शन आ गया है जिसे आप Download Now वाले लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Hamraaz Army App Download 7.1 Latest Version – Download Now

Hamraaz Army App Latest Version Features :-

Hamraaz Army App के नए वाले वर्शन में बहुत सारे नए फीचर्स मौजूद है, इसके अंदर Submissions & Monitoring Of Grievances, Common Interest, Individual Specific Notifications, Online Change Of AFPP Fund Subs इत्यादि जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Hamraaz Army App Old Apk’s :-

Hamraaz Army App के कुछ पुराने Apk नीचे निम्न प्रकार से दिए गए है, आप साइड में दिए गए डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करके उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1.Hamraaz App Version 6.52Download
2.Hamraaz App Version 6.51Download
3.Hamraaz App Version 6.50Download
4.Hamraaz Army App Latest Version 6.0Download
5Hamraaz Army App Latest Version 5.0Download
6.Hamraaz Army App Latest Version 4.5Download

Hamraaz Army App Customer Care Toll Free Number :-

यदि आपके मन में हमराज़ ऐप से सम्बंधित कोई प्रश्न है या आप हमराज़ आर्मी ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहते है तो आप मोबाइल नंबर 9560641424 के द्वारा इनसे संपर्क कर सकते है, यह नंबर इस एप्प का आधिकारिक ऐप सपोर्ट नंबर है। वैकल्पिक रूप से आप Humraazmp8(At)Gmail(Dot)Com पर मेल कर सकते हैं।

I Don’t Have Aadhaar Registered Number :-

कुछ लोगों का यह प्रश्न होता है कि मेरे पास आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है या आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो मैं साइन अप कैसे करूँ?

आपको बता दूँ कि अगर आपके पास भी इनमे कोई समस्या है तो आप इसमें साइन अप नहीं कर सकते हैं, इसमें साइन अप करने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर नया फोन नंबर रजिस्टर कराएं और उसके बाद साइन अप करें।

हमराज़ ऐप में पासवर्ड कैसा बनाएं? (How To Create Hamraaz App Password) :-

हमराज़ ऐप का पासवर्ड बनाते समय निम्न बातों को याद रखें और इन बातों को ध्यान में रखकर ही पासवर्ड बनायें-

  • आपके पासवर्ड में कम से कम एक बड़ा अक्षर (A, B, C, D…) होना चाहिए।
  • आपके पासवर्ड में कम से कम एक छोटा अक्षर (a,b, c, d…) होना चाहिए।
  • आपके पासवर्ड में कम से कम एक संख्यात्मक मान (1, 2, 3, 4…) होना चाहिए।
  • आपके पासवर्ड में कम से कम एक विशेष चरित्र  (@, #, $…) होना चाहिए।

मैं हमराज़ आर्मी ऐप पासवर्ड भूल गया हूँ? (I have forgotten Hamraaz Army App Password) :-

अगर आप हमराज़ आर्मी एप्प का पासवर्ड भूल गए है या किसी कारणवश आपको इस एप्प का पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो आप आप “पासवर्ड भूल गए” वाले विकल्प पर क्लिक करें और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एक न्य पासवर्ड बना सकते हैं, आईये जानते हैं कि हमको क्या करना होता है-

अगर आप हमराज़ आर्मी एप्प का पासवर्ड भूल गए है या किसी कारणवश आपको इस एप्प का पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो आप आप “पासवर्ड भूल गए” वाले विकल्प पर क्लिक करें और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एक न्य पासवर्ड बना सकते हैं, आईये जानते हैं कि हमको क्या करना होता है-

  • सबसे पहले आपको “Forgot Password” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है।
  • आपको फॉर्म में “Dd/Mm/Yy” की जगह नामांकन तिथि डालनी होती है।
  • इसके बाद आपको सुरक्षा प्रश्न का उत्तर देना होता है, आप एक बार जरूर चेक करें की आपके द्वारा दिया गया उत्तर सही है।
  • सभी जानकारियों को डालने के बाद “Proceed” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आप एक नया पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं।

हमराज़ ऐप में पेस्लिप कैसे डाउनलोड करें? (How To Download PaySlip in Hamraaz App) :-

यदि आप Payslip को ओपन करने की कोशिश कर रहे है परन्तु वह ओपन नहीं हो पा रहा है तो इसका कारण, डाउनलोड की गयी फाइल पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित हैं। पासवर्ड पुनर्प्राप्त के लिए निम्न चरणों का पालन करें- 

  • पासवर्ड 8 Digits का होगा।
  • शुरुआत के 4 अंक आपके PAN के ही 4 अंक होंगे, उदाहरण: पैन कार्ड का पहला 4 अंक या अक्षर जैसे- EQC1 
  • अंत के 4 अंक आपके नामांकन की तिथि के होंगे, जैसे मान लीजिये आपकी नामांकन तिथि 12 मई है तो आप इसे 1205 लिख सकते हैं।
  • अब आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार का होगा – EQC11205 

नोट – याद रखें कि आपके शुरुआत के 4 अंक (Pan Number) बड़े अक्षरों (Capital Letters) में होंगे।

FAQ :-

How to open Payslip in Hamraaz app?

सबसे पहले आप हमराज़ एप्प में लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद सैलरी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए महीना, साल तथा कर्मचारी कोड को डालना होता है और उसके बाद Get Slip वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। जैसे ही आप गेट स्लिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने वेतन पर्ची सम्बंधित सारी जानकारियां आपके स्क्रीन पर आ जाएंगी

Hamraaz app Payslip Password?

  • पासवर्ड 8 Digits का होगा।
  • शुरुआत के 4 अंक आपके PAN के ही 4 अंक होंगे, उदाहरण: पैन कार्ड का पहला 4 अंक या अक्षर जैसे- EQC1 
  • अंत के 4 अंक आपके नामांकन की तिथि के होंगे, जैसे मान लीजिये आपकी नामांकन तिथि 12 मई है तो आप इसे 1205 लिख सकते हैं।
  • अब आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार का होगा – EQC11205 

नोट – याद रखें कि आपके शुरुआत के 4 अंक (Pan Number) बड़े अक्षरों (Capital Letters) में होंगे।

Hamraaz Web app?

Hamraaz App एक सॉफ्टवेयर (Application) तथा Hamraaz Mp8 एक वेबसाइट (Website) है, इन दोनों (Application तथा Website) को खासकर हमारे भारत देश की Army (Indian Army ) के लिए बनाया गया है। इस एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को इसलिए बनाया गया ताकि इसकी की मदद से वें कहीं भी तथा कभी भी अपने Income जैसे Payslip इत्यादि को डाउनलोड कर सकें तथा अपनी मासिक सैलरी की रिपोर्ट को देख सकें, उन्हें कैलकुलेट कर सकें और उन्हें मैनेज कर सकें।

इसे भी पढ़ें :-

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने Hamraaz Army App तथा Hamraaz Web से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने Hamraaz App, Hamraaz Web App, Hamraaz Army App Latest Version 6.52, 6.51, 6.5, 6.0, 5.0, Apk Hamraaz Army APK, Hamraaz App Login, Hamraaz App Download 2023, Hamraaz App Latest Version, Signup On Hamraaz App, Hamraaz Army App Customer Care Toll Free Number, Hamraaz Payslip Login, Hamraaz 6.52 Download, Hamraaz Mp8 App Download इत्यादि जैसी जानकारियों को प्राप्त किया।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह की और अधिक जानकारियां को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर विजिट करते रहे (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button