fullform

DSC Full Form in Hindi | DSC Ka Full Form क्या होता है?

DSC Full Form, DSC Full Form in Hindi, DSC Ka Full Form, Full Form of DSC, डीएससी का पूरा नाम, डीएससी क्या हैं, डीएससी का मतलब तथा अर्थ, डीएससी के लाभ, इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे। 

क्या आप डीएससी का फुल फॉर्म या डीएससी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप डीएससी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम डीएससी से संबंधित जानकारियों को ही देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में डीएससी से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।  चलिए शुरू करते हैं और डीएससी के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं-

dsc-full-form
 

DSC Full Form :-

DSC का फुल फॉर्म “Digital Signature Certificate” होता हैं, जिसे हम अपनी भाषा में ‘डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट’ के नाम से जानते हैं।

D Digital
S Signature
C Certificate

किसी संगठन के पहचान तथा किसी व्यक्ति को प्रमाणित करने के उद्देश्य से एक प्रमाणित अधिकारी (CA) के द्वारा जारी किया गया डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (DSC) एक सुरक्षित डिजिटल कुंजी होती है।

DSC Full Form in Hindi :-

दोस्तों ऊपर दी हुईं जानकारी को पढ़कर अब तक आपको पता चल ही गया होगा कि DSC का फुल फॉर्म “Digital Signature Certificate” होता हैं।

Digital Signature Certificate को हिंदी भाषा में ‘डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र‘ के नाम से भी जाना जाता हैं, डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र को ही DSC का हिंदी फुल फॉर्म भी कहा जाता हैं।

डीएससी डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र

डीएससी का मतलब? (Meaning of DSC in Hindi) :-

DSC का मतलब डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (Digital Signature Certificate) होता हैं। यह एक भौतिक अथवा एक कागज दस्तावेज के डिजिटल समकक्ष होता है। उदाहरण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस तथा सदस्यता कार्ड इत्यादि।

ये सारे प्रमाण पत्र एक विशेष उद्देश्य के लिए किसी व्यक्ति की पहचान का प्रमाण के रूप में कार्य करता है, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस किसी ऐसे व्यक्ति कि पहचान करता हैं जो देश-विदेश में कानूनी रूप से वाहन को चला सकता हैं।

डीएससी क्या है? (What Is DSC in Hindi) :-

Digital Signature एक ऐसी गणितीय तकनीक होती है जो कि इंटरनेट पर ऑनलाइन भेजें जाने वाले किसी भी संदेश या दस्तावेज की सत्यता को प्रमाणित करता है कि संदेश या दस्तावेज इस व्यक्ति ने भेजा है तथा संदेश या दस्तावेज बदला हुआ तो नहीं है।

दोस्तों जिस तरह से पहले किसी पेपर के सिग्नेचर से हमें यह पता चलता था कि पेपर पर लिखी हुई जानकारी सिग्नेचर कर्ता के द्वारा पढ़ी गई है तथा सब कुछ सही है उसी प्रकार आज के समय में डिजिटल सिग्नेचर भी हमें यही भरोसा दिलाता है कि भेजा गया डाकूमेंट या संदेश को उसी सेंडर द्वारा ही भेजा गया है जिसे आप जानते हैं।

डीएससी में किसी उपयोगकर्ता की पहचान के बारे में बहुत सी जानकारी होती है जैसे व्यक्ति का नाम, पिन कोड, ईमेल पता, देश, प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्रमाणित अधिकारी का नाम इत्यादि

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के लाभ? ( Advantage of DSC) :-

DSC से जो लाभ होते हैं वो इस प्रकार से हैं-

  • इससे (Digital Signature से) समय की बचत होती हैं।
  • डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा भ्रष्टाचार में कमी देखने को मिली है।
  • डिजिटल सिग्नेचर प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस होता है जिसमें कागज का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता है।

DSC किस प्रकार काम करता है :-

DSC, Computer Algorithm पर कार्य करता हैं जिसे Public Key Infrastructure (P.K.I) कहते हैं। Digital Signature सुविधा प्रदान करने वाली संस्था इसी Computer Algorithm का प्रयोग करके दो या दो से अधिक कोड का निर्माण करती हैं जिसे Key कहते हैं।

दोनों में से एक की (Key) का नाम Public Key तथा दूसरी Key का नाम Private Key होती हैं, Public Key सार्वजनिक होती है तथा Private Key गोपनीय होती है।

Private Key को केवल और केवल Consumer ही जानता हैं, Consumer जब कभी कहीं पर डिजिटल सिग्नेचर करता है तो इसी प्राइवेट की (Private Key) का प्रयोग करता है।

Digital Signature की Security :-

डिजिटल सिगनेचर या डिजिटल हस्ताक्षर की सिक्योरिटी बहुत ही जबरदस्त होती है, आप पेपर में किसी व्यक्ति के सिग्नेचर को कॉपी कर सकते हैं परंतु डिजिटल सिग्नेचर की आप कभी भी कॉपी नहीं कर सकते हैं।

जब भी आप डिजिटल हस्ताक्षर करते हैं तो आपको एक Private Key तथा एक Pin मिलता हैं जबतक ये दोनों आपके पास रहते हैं तबतक आपका हस्ताक्षर पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

DSC Full Form in Army :-

Army की फील्ड में DSC का फुल फॉर्म “Defense Service Crops” होता हैं।

  • DSC – Defense Service Crops

DSC Full Form in Technology :-

टेक्नोलॉजी की फील्ड में DSC के बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं जिनमे से कुछ निम्न प्रकार से हैं-

  • DCS – Defense Clandestine Service
  • DCS – Data Communication System
  • DCS – Digital Camera System
  • DCS – Digital Combat Simulator
  • DCS – Digital Computer System

DSC Full Form in Company :-

Company की फील्ड  का फुल फॉर्म “Digital Signature Certificate” होता हैं।

DSC Full Form in Education :-

Education की फील्ड में DSC के बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं-

  • DSC – Dalton State College
  • DSC – Data Structures Cookbook
  • DSC – Delhi School of Communication
  • DSC – District Selection Committee etc.

FAQ :-

डीएससी फुल फॉर्म क्या है?

DSC का फुल फॉर्म “Digital Signature Certificate” होता हैं, जिसे हम अपनी भाषा में ‘डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट’ के नाम से जानते है।

DSC का क्या मतलब होता है?

Digital Signature Certificate (DSC) का हिंदी भाषा में मतलब ‘डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र’ होता है।

डीएससी कौन सी डिग्री है?

डीएससी डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc या DSc) की डिग्री होती है।

डिजिटल सिग्नेचर क्या है और यह कैसे काम करता है?

Digital Signature एक ऐसी गणितीय तकनीक होती है जो कि इंटरनेट पर ऑनलाइन भेजें जाने वाले किसी भी संदेश या दस्तावेज की सत्यता को प्रमाणित करता है कि संदेश या दस्तावेज इस व्यक्ति ने भेजा है तथा संदेश या दस्तावेज बदला हुआ तो नहीं है। DSC, Computer Algorithm पर कार्य करता हैं जिसे Public Key Infrastructure (P.K.I) कहते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने DSC से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने DSC Full Form, DSC Full Form in Hindi, DSC Ka Full Form, DSC क्या हैं, DSC के लाभ DSC किस प्रकार काम करता हैं, Digital Signature की सिक्योरिटी तथा इसके अलावा DSC से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।

दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको DSC से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

आशा करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर भी अवश्य मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।

दोस्तों आपको हमारा यह DSC से संबंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट के द्वारा हमें वह भी अवश्य बताएं।

यदि आप हमारे इस DSC Full Form आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के द्वारा हमें जरुर बताये, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा। इस ब्लॉग पर इसी तरह की जानकारियां दी जाती हैं, इसी तरह की और अधिक जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button