TGT Full Form in Hindi | 2023 में टीजीटी कैसे करें?
TGT Full Form, TGT Full Form in Hindi, TGT Ka Full Form, Full Form of TGT, TGT Teacher Full Form, TGT क्या हैं, टीजीटी का पूरा नाम, टीजीटी का मतलब तथा अर्थ TGT के लिये योग्यता, TGT कैसे करें, TGT की सैलरी, इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल के अंदर मिल जाएंगे।
क्या आप TGT का फुल फार्म या फिर TGT से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए हैं, यदि आप TGT से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां पर आए हैं तो आप सही जगह आ गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम TGT से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में TGT से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।आइए शुरू करते हैं और TGT के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

TGT Full Form :-
TGT का फुल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” होता हैं, जिसे हम अपनी भाषा में ‘ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर’ के नाम से जानते हैं।
T | Trained |
G | Graduate |
T | Teacher |
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूं कि TGT कोई कोर्स नहीं होता है बल्कि ये किसी Graduate किए हुए छात्र को दिया गया एक शीर्षक (Title) होता है।
TGT Full Form in Hindi :-
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अब तक आपको पता चल ही गया होगा कि TGT का फुल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” होता हैं।
Trained Graduate Teacher को हम हिंदी भाषा में “प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक” के नाम से जानते हैं, ‘प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक‘ को ही टीजीटी का हिंदी फुल फॉर्म कहा जाता हैं।
टीजीटी | प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक |
TGT का मतलब? (Meaning of TGT in Hindi) :-
एक TGT शिक्षक एक ऐसा शिक्षक होता है जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान कर सकता है अर्थात TGT शिक्षक कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के योग्य होते है।
दोस्तों अगर आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं तथा आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TGT की आवश्यकता पढ़ती है, शिक्षक बनने के लिए एक परीक्षा होती है तथा आपको उस परीक्षा में पास होना पड़ता हैं।
परीक्षा पास कर लेने के बाद आपका इंटरव्यू होता है तथा इंटरव्यू देने के बाद आप इसमें चयनित हो सकते हैं, चयनित होने के बाद लास्ट में किसी एक स्कूल का चयन करने के बाद आपको उस स्कूल का TGT Teacher बनाया जा सकता हैं।
TGT क्या है? (What is TGT in Hindi) :-
TGT एक एग्जाम होता है जिसमें पास होकर आप टीचर बन सकते हैं अर्थात टीजीटी, टीचर बनने वाले उम्मीदवारों के लिए कराया जाने वाला एक एग्जाम होता है। यह राज्य स्तर की एक परीक्षा होती हैं
टीजीटी एग्जाम मे पास हो जाने के बाद आप प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बन जाते हैं तथा आप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
अगर आप टीजीटी की परीक्षा देना चाहते हैं तो उसके लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपका किसी भी विषय से B.Ed भी पूरा होना चाहिए।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीजीटी के सभी एग्जामिनेशन का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक एजुकेशन सेवा चयन बोर्ड के द्वारा ही कराया जाता है।
TGT के लिए योग्यता (Eligibility For TGT) :-
दोस्तों TGT के लिए हमसे कुछ योग्यताएं भी मांगी जाती है, आइए जानते हैं कि टीजीटी के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं मांगी जाती है।
TGT के लिये शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) :-
दोस्तों टीजीटी के लिए जो शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है वह इस प्रकार से है-
- TGT करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तथा किसी भी सब्जेक्ट से किया गया ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए अर्थात आप Graduate होने चाहिए।
- आपके पास किसी भी प्रकार का शिक्षक प्रमाणपत्र (Teacher Certificate) जैसे B.ed, M.ed, या BTC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होता है।
TGT के लिये आयु सीमा (Age Limit) :-
TGT के लिए जो आयु सीमा रखी गई है वह इस प्रकार से है-
- TGT के लिये उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
TGT के लिये अन्य योग्यताएं (Other Eligibility) :-
- लिखित परीक्षा में आपका कम से कम 85% अंक होना चाहिए अर्थात लिखित परीक्षा में आपको 85% अंकों के साथ पास होना आवश्यक होता है।
- इसके अलावा उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू में 10% अंक प्राप्त करना जरुरी होता हैं।
- TGT की परीक्षा पास कर लेने के बाद आप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
TGT द्वारा सिखाये जाने वाले विषय :-
- गणित
- अंग्रेजी
- विज्ञान
- इतिहास
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- क्षेत्रीय भाषा इत्यादि।
TGT कैसे करें? (How to do TGT) :-
दोस्तों TGT करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होता हैं. यदि आप आगे गणित विषय को पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई गणित विषय के साथ ही पूरी करनी चाहिए।
ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद आपको B.ed करना होता हैं, जब आप B.ed को पास कर लेते हैं तब आपने “Trained Graduate Teacher” (TGT) को पूरा कर लिया होता है।
TGT परीक्षा का पैटर्न? (TGT Exam Pattern) :-
दोस्तों TGT परीक्षा का पैटर्न दूसरी परीक्षा की तरह ही होती है, TGT परीक्षा पैटर्न में सबसे पहले लिखित परीक्षा तथा उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है।
लिखित परीक्षा में 2 भाग (Part) होते हैं, पहले वाली लिखित परीक्षा (पहले भाग) में General Hindi तथा General English विषय की परीक्षा होती है तथा द्वितीय भाग में General Knowledge & Current Affairs, Reasoning Ability, Computer Literacy तथा Pedagogy जैसे विषय शामिल होते हैं।
- पहली लिखित परीक्षा (भाग-1) – General Hindi तथा General English
- दूसरी लिखित परीक्षा (भाग-2) – General Knowledge & Current Affairs, Reasoning Ability, Computer Literacy तथा Pedagogy
- साक्षात्कार (Interview)
TGT शिक्षक का वेतन? (Salary of TGT Teachers) :-
- TGT Teacher बनाने के बाद यदि आप किसी स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं तो आपको उसके लिये महीने में सैलरी भी दी जाती हैं।
- आज के समय में TGT शिक्षक को प्रतिमाह लगभग 45,000 से लेकर 47,000 रूपये के मध्य में सैलरी प्रदान की जा रही हैं।
औसतन सैलरी | (45k-47k) रूपये/माह |
FAQ :-
TGT परीक्षा की योग्यता क्या है?
टीजीटी के लिए जो शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है वह इस प्रकार से है-
- TGT करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तथा किसी भी सब्जेक्ट से किया गया ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
- किसी भी प्रकार का शिक्षक प्रमाणपत्र (Teacher Certificate) जैसे B.ed, M.ed, या BTC का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होता है।
- TGT के लिये उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
TGT और पीजीटी के अर्थ क्या है?
TGT और पीजीटी के अर्थ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक तथा पोस्ट स्नातक शिक्षक होता है।
टीजीटी कैसे किया जाता है?
TGT करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होता हैं, यदि आप आगे गणित विषय को पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई गणित विषय के साथ ही पूरी करनी चाहिए।
ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद आपको B.edकरना होता हैं, जब आप B.ed को पास कर लेते हैं तब आपने “Trained Graduate Teacher” (TGT) को पूरा कर लिया होता है।
टीजीटी के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
टीजीटी के लिएB.ed, M.ed, या BTC की डिग्री चाहिए होती हैं।
सम्बंधित फुल फॉर्म्स :-
1. PGT Full Form :-
PGT का फुल फॉर्म “Post Graduate Teacher” होता हैं जिसे हम हिंदी भाषा में “पोस्ट स्नातक शिक्षक” के नाम से जानते हैं।
एक PGT Teacher कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य होता हैं।
2. PRT Full Form :-
PRT का फुल फॉर्म “Primary Teacher” होता हैं जिसे हम हिंदी भाषा में ‘प्राथमिक शिक्षक” के नाम से जानते हैं।
एक प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ा सकता हैं। PRT Teacher बनने के लिये इन्हे इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद D.ed करना अनिवार्य होता हैं।
3. TGT, PGT Full Form?
PGT का फुल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” तथा PGT का फुल फॉर्म “Post Graduate Teacher” होता हैं।
इसे भी पढ़ें :-
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने TGT से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने TGT Full Form, TGT Full Form in Hindi, TGT Ka Full Form, टीजीटी का मतलब, टीजीटी क्या हैं, TGT के लिये योग्यता, TGT कैसे करें, TGT की सैलरी तथा इसके अलावा टीजीटी से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया।
दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब आपको टीजीटी से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।
आशा करता हूं दोस्तों हमारे इस TGT Full Form आर्टिकल को पढ़कर अब तक आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आकर हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे थे।
दोस्तों आपको हमारा यह टीजीटी से संबंधित आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट के द्वारा जरूर बताएं, यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
यदि आप हमारे इस TGT से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा हमें वह भी जरूर बताएं, दोस्तों मुझे आपके फ़ीडबैक का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहेगा।
दोस्तों इस ब्लॉग पर हम इसी तरह की इंटरेस्टिंग जानकारियों को देते हैं तथा इस ब्लॉग पर हम रोजाना एक नए आर्टिकल को पब्लिश करते हैं, इसी तरह के और इंटरेस्टिंग तथा नई प्रकार की जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर रोजाना विजिट करते रहें (धन्यवाद)
Hey, after completing the entire article, I just loved the way the writer did justice to all the topics or points that had to be covered in this post. These days I come across too many posts where there is no link between the headline and the body of the content. But in your post, I loved the way you connected each topic with the other. I am Tweeting this post as I simply find it useful and shareworthy!