fullform

LLB Ka Full Form क्या होता है? | Top 7 LLB Institue के नाम?

LLB Ka Full Form, LLB Full Form in Hindi, Full Form of LLB in Hindi, Meaning of LLB, What is LLB in Hindi, LLB Kya Hai, LLB Course Duration, Top Colleges For LLB, LLB Course Fee इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगें।

क्या आप एलएलबी से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है, यदि आप एलएलबी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को खोजते हुए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आप बस हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम एलएलबी से संबंधित जानकारियों को ही वाले हैं। मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में एलएलबी से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे उन सारे प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे। तो आइये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-

llb-ka-full-form
 

LLB Ka Full Form :-

LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Law” होता हैं, जिसको हिंदी में कानून का स्नातक कहते हैं। आपका कानून के क्षेत्र में ज्यादा इंटरेस्ट है और आप कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एलएलबी का कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छा कोर्स होगा।

जो भी छात्र कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और उसी क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं वह सभी छात्र एलएलबी का कोर्स पूरा करने के बाद आसानी से इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कानून के क्षेत्र में जैसे वकील, जज तथा किसी लॉ फर्म्स में सलाहकार के पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

LLB Full Form in Hindi :-

दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़कर अबतक आपको यह पता चल ही गया होगा कि LLB Ka Full Form “Bachelor of Law” होता हैं। Bachelor of Low को हिंदी भाषा में ‘कानून का स्नातक‘ के नाम से जानते हैं। 

एलएलबी (LLB) Bachelor of Law कानून का स्नातक

LLB क्या होता है? (What is LLB in Hindi) :-

एलएलबी कानून की एक डिग्री होती है, इसका पूरा नाम bachelor of law होता हैं। इस कोर्स में आपको कानून के बारे में पढ़ाया जाता है यह कोर्स 3-5 साल का होता है। 

यदि आप 12th के बाद इस कोर्स को करते हैं तो आपका कोर्स 5 साल का होगा परन्तु यदि आप इस कोर्स को स्नातक के बाद करते हैं तो आपका कोर्स  3 साल का होता हैं। 

LLB का कोर्स कितने साल का होता है? (Duration of LLB Course) :-

यह कोर्स 3 तथा 5 साल का होता हैं जोकि सेमेस्टर के माध्यम से चलता हैं इस कोर्स  में एक साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। यदि आपका कोर्स 3 साल का होगा तो 6 सेमेस्टर होंगे तथा यदि आपका कोर्स 5 साल का होगा तो 10 सेमेस्टर होता हैं। 

यदि आप इस कोर्स को 12th के बाद करते हैं तो आपका कोर्स 5 साल का होता हैं तथा यदि आप इस कोर्स को स्नातक के बाद करते हैं तो आपका कोर्स 3 साल का होता हैं। सेमेस्टर के अंत में एस की परीक्षा होती है जब आप उस परीक्षा को पास कर लेते हैं तभी आप अगले सेमेस्टर में प्रवेश पा सकते हैं। 

LLB का कोर्स कैसे करें? (How To Do LLB Course) :-

इस कोर्स को आप रेगुलर मोड से ही कर सकते हैं, डिस्टेंस मोड से आप एलएलबी का कोर्स नहीं कर सकते हैं क्योंकि सरकार डिस्टेंस मोड से इस कोर्स को करने के लिए मान्यता नहीं देता है। 

कोई-कोई इंस्टिट्यूट ऐसी भी होती है जो आपको डिस्टेंस मोड से एलएलबी का कोर्स करवाती है, इस कोर्स को करने के बाद आपको बाद में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए मेरा मानना है यदि आप एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं तो रेगुलर मोड से ही करें। 

LLB का कोर्स करने के लिये योग्यता :-

LLB का कोर्स करने के लिये आपके पास निम्नलिखित प्रकार की योग्यता होनी चाहिए- 

  • आपको कम से कम 12th की परीक्षा पास करनी पडती हैं। 
  • 12th में आपके कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए। 
  • इस कोर्स को सभी स्ट्रीम के बच्चे कर सकते हैं।

LLB का कोर्स करने के लिये उम्र कितनी होनी चाहिए (Age Limit For LLB Course) :-

LLB का कोर्स करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती हैं आप इस कोर्स को कभी भी कर सकते हैं। 

LLB का कोर्स करने में कितनी फीस लगती हैं (LLB Course Fee) :-

LLB कोर्स के फीस की कोई सीमा नहीं होती हैं इसकी फीस इस बात पर निर्भर करती हैं की आप जिस इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को कर रहे हैं वह इंस्टिट्यूट कैसा हैं। 

किसी-किसी इंस्टिट्यूट में 50000 रूपये में ही आपका कोर्स पूरा हो जाता हैं तथा किसी-किसी में इससे कम रूपये में भी आपका कोर्स पूरा हो जाता हैं। यदि आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करते हैं तो लगभग 1 लाख से 10 लाख रूपये के मध्य में आपकी फीस लग जाती हैं। 

LLB कोर्स के लिए एडमिशन कैसे लें (Admission Process) :-

एलएलबी का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले किसी इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना पड़ता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जब आप उस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करते हैं तो बहुत से इंस्टिट्यूट वाले आपको एडमिशन देते हैं।

आपको जिस इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करना है उस इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करके वहां पर एडमिशन लेना होता है। जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो आपको इसकी डिग्री दे दी जाती है। 

LLB के Entrance Exam :-

एलएलबी का कोर्स करने के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है उनमें से कुछ एंट्रेंस एग्जाम ओं के नाम इस प्रकार से है- 

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • TS-LAWCET etc.

ये चारों टॉप लेवल के एंट्रेंस टेस्ट होते हैं, इस टेस्ट के बाद जो कटऑफ बनता है यदि आप उसमें आ जाते हैं तो आपको एक बहुत ही अच्छा इंस्टिट्यूट मिल जाता है। 

LLB के कोर्स के लिये Top 7 Institute :-

एलएलबी का कोर्स करने के लिये टॉप 7 इंस्टिट्यूट के नाम इस प्रकार से हैं- 

  1. National Law School of India University,  Bangalore. 
  2. NALSAR University of Law, Hyderabad. 
  3. Gujarat National Law University, Gandhinagar.
  4. The West Bengal National University of Juridical Science, Kolkata.
  5. Symbiosis Law School, Pune.
  6. National Law University, New Delhi.
  7. Amity Law School, New Delhi.

LLB के बाद Job Profile :-

एलएलबी का कोर्स पूरा करने के बाद आपकी जॉब प्रोफाइल इस प्रकार से हो सकती है- 

  • इस कोर्स को करने के बाद आप Lawyer बन सकते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में Legal Adviser बन सकते हैं। 
  •  इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Public Prosecutor बन सकते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Attorney  जनरल टेबल सकते हैं। 
  • आप लेक्चरर भी बन सकते हैं। 

LLB के बाद वेतन (Salary) :-

एलएलबी के बाद जब आप जॉब करते हैं तो शुरुआत में आप 2 लाख/साल की दर से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, तथा कुछ समय बाद धीरे-धीरे आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है। जब आप वकालत करते हैं तो आप साल भर में करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

LLB के अन्य फुल फॉर्म :-

जैसा कि मैंने आपको बताया कि एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law) होता है। इसे Legum Baccalaureate भी कहते हैं। इसके अलावा एलएलबी के और भी कई सारे फुल फॉर्म होते हैं जिससे आप इंटरनेट पर सर्च करके आसानी से ढूंढ सकते हैं। 

एलएलबी के जो अन्य फुल फार्म होते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं- 

  • Bachelor of Liberal Laws.
  • Bachelor of Legislative Law.
  • Latinn Begum Baccalaureus etc.

FAQ:-

LLB फुल फॉर्म क्या होता है?

LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Law होता हैं।  

एलएलबी के मतलब क्या होता है?

दोस्तों LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Law होता हैं जिसका हिंदी भाषा में मतलब कानून का स्नातक होता हैं।

LLB की फीस कितनी है?

LLB का कोर्स किसी-किसी इंस्टिट्यूट में 50,000 रूपये में ही पूरा हो जाता हैं तथा किसी-किसी इंस्टिट्यूट में इससे कम रूपये में भी आपका कोर्स पूरा हो जाता हैं। यदि आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करते हैं तो लगभग 1 लाख से 10 लाख रूपये के मध्य में आपकी फीस लग जाती हैं।  

एलएलबी का एडमिशन कब होता है?

हर वर्ष मई-जून में इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, 2021 में कोविड के कारण इसको स्थगित किया गया था।

एलएलबी कितने वर्ष का कोर्स है?

एलएलबी का कोर्स 3 तथा 5 वर्ष का होता हैं, इस कोर्स  में एक साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। यदि आपका कोर्स 3 साल का होगा तो 6 सेमेस्टर होंगे तथा यदि आपका कोर्स 5 साल का होगा तो 10 सेमेस्टर होता हैं। 

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल को पढ़कर यही निष्कर्ष निकलता है कि जो भी छात्र कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन सभी छात्रों के लिए एलएलबी का कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद आप कानून के क्षेत्र में जैसे जज, वकील आदि जैसे पदों पर काम कर सकते हैं और एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। 

आज आपने क्या सीखा :-

आज इस आर्टिकल में हमने एलएलबी से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। इस आर्टिकल में हमने llb ka full form, llb क्या हैं, कैसे करें, योग्यता तथा इसके अलावा एलएलबी से संबंधित और भी बहुत सी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया। 

उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होगी। 

हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यदि आपको लगता है कि कुछ ऐसा है जो मैंने इस आर्टिकल में नहीं बताया तथा यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

अगर हमारा यह आर्टिकल llb ka full form आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें (धन्यवाद)

David William

Hello friends, my name is David William and I am the founder of Hindima.in blog, I like writing articles very much. My main objective is to provide new information to you with the help of this blog.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button